इंग्लैंड ने भारत को 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के तीसरे मैच के आखिरी दिन सोमवार (14 जुलाई) को 22 रन से हराकर 2-1 की बढ़त बना ली। लंदन के लॉर्ड्स में इंग्लैंड से मिले 193 रन के लक्ष्य के जवाब में भारत दूसरी पारी में 170 रन पर आउट हो गया। इंग्लैंड को 22 रन से जीत मिली। भारत लॉर्ड्स में 5वीं बार लक्ष्य का पीछा करते हुए हारा। 4 बार उसे 150 रन से ज्यादा के अंतर से हार मिली है।
IND vs ENG 3rd Test Day 4 Highlights
भारतीय टीम ने 5वें दिन लंच तक 8 विकेट 112 रन पर गंवा दिए थे। इसके बाद रविंद्र जडेजा ने गजब जज्बा दिखाया। उन्होंने जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज के साथ मिलकर 170 तक पहुंचाया। जडेजा ने लगातार चौथी पारी में अर्धशतक जड़ा। इंग्लैंड के लिए बेन स्टोक्स हीरो साबित हुए। उन्होंने 3 विकेट लेने के साथ-साथ ऋषभ पंत को पहली पारी में रन आउट किया। पहली पारी में 44 और दूसरी पारी में 33 रन बनाए। पहली पारी में 2 विकेट लिए। भारत-इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच 23 से 27 जुलाई के बीच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जाएगा।
Anderson-Tendulkar Trophy, 2025
England
387(112.3)& 192(62.1)
India
387(119.2)& 170(74.5)
Match Ended ( Day 5 – 3rd Test )
England beat India by 22 runs
भारत की दूसरी पारी की बात करें तो रविंद्र जडेजा 61 रन बनाकर नाबाद रहे। यशस्वी जायसवाल बगैर खाता खोले, करुण नायर 14, शुभमन गिल 6 और आकाशदीप 1 रन बनाकर आउट हुए। ऋषभ पंत 9, केएल राहुल 39, वाशिंगटन सुंदर बगैर खाता खोले और नितीश कुमार रेड्डी 13 रन बनाकर आउट हुए। जसप्रीत बुमराह 5 और मोहम्मद सिराज 4 रन बनाकर आउट हुए।
इंग्लैंड के लिए बेन स्टोक्स और जोफ्रा आर्चर ने 3-3 विकेट लिए। बेन ब्रायडन कार्स ने 2 विकेट लिए। क्रिस वोक्स और शोएब बशीर ने 1-1 विकेट लिए। इंग्लैंड ने पहली पारी में 387 रन बनाए। भारत ने भी पहली पारी में 387 रन बनाए। इंग्लैंड दूसरी पारी में चौथे दिन 192 रन पर आउट हो गया। जो रूट ने 40 और बेन स्टोक्स ने 33 रन बनाए। भारत के लिए वाशिंगटन सुंदर ने 4 विकेट लिए। जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज को 2-2 विकेट मिले।
जसप्रीत बुमराह मैनचेस्टर में खेलेंगे? शुभमन गिल ने लॉर्ड्स में हार के बाद दिया अपडेट
IND vs ENG: 63 अतिरिक्त रन, पंत का रन आउट, पहली पारी में बढ़त से चूके; ये हैं लॉर्ड्स में भारत की हार के 5 प्रमुख कारण
मोहम्मद सिराज प्लेड ऑन हो गए। शोएब बशीर की गेंद बल्ले का किनारा लेकर स्टंप पर लग गई। रविंद्र जडेजा 61 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत ने 74.5 ओवर में 170 रन बनाए। इंग्लैंड को 22 रन से जीत मिली। इंग्लैंड ने 5 मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली।
भारत ने 74.3 ओवर में 9 विकेट पर 170 रन बनाए। जीत के लिए 23 रन चाहिए। मोहम्मद सिराज 4 और रविंद्र जडेजा 61 रन बनाकर क्रीज पर।
लॉर्ड्स टेस्ट के 5वें दिन चायकाल तक भारत ने 70 ओवर में 9 विकेट पर 163 रन बनाए। जीत के लिए 30 रन चाहिए। इंग्लैंड जीत से 1 विकेट दूर। रविंद्र जडेजा 56 और मोहम्मद सिराज 2 रन बनाकर क्रीज पर। जसप्रीत बुमराह 5 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने 54 गेंदों का सामना किया। जडेजा के साथ 132 गेंद पर 35 रन की साझेदारी की।
रविंद्र जडेजा ने लगातार चौथा अर्धशतक जड़ा। भारत ने 68 ओवर में 9 विकेट पर 159 रन बनाए। जीत के लिए 34 रन चाहिए। रविंद्र जडेजा 54 और मोहम्मद सिराज बगैर खाता खोले क्रीज पर।
जसप्रीत बुमराह की सब्र का बांध टूटा और बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में आउट हुए। उन्होंने 54 गेंद पर 5 रन बनाए। मोहम्मद सिराज नए बल्लेबाज हैं। रविंद्र जडेजा 42 रन बनाकर क्रीज पर। भारत ने 61.3 ओवर में 9 विकेट पर 147 रन बनाए। जीत के लिए 46 रन चाहिए।
भारत ने 41 ओवर में 8 विकेट पर 117 रन बनाए। जीत के लिए 76 रन चाहिए। रविंद्र जडेजा 22 और जसप्रीत बुमराह बगैर खाता खोले क्रीज पर।
लॉर्ड्स टेस्ट के 5वें दिन लंच तक भारत ने 39.3 ओवर में 8 विकेट 112 रन बना लिए। नितीश कुमार रेड्डी को क्रिस वोक्स ने पवेलियन भेजा। उन्होंने 13 रन बनाए। उनके आउट होते लंच हो गया। रविंद्र जडेजा 17 रन बनाकर क्रीज पर।
भारत ने 80 गेंद बाद चौका लगाया। नितीश कुमार रेड्डी के बल्ले से चौका निकला। भारत ने 36 ओवर में 7 विकेट पर 107 रन बनाए। जीत के लिए 86 रन चाहिए। रविंद्र जडेजा 16 और नितीश कुमार रेड्डी 10 रन बनाकर क्रीज पर।
भारत ने 32 ओवर में 7 विकेट पर 100 रन बनाए। जीत के लिए 94 रन चाहिए। रविंद्र जडेजा 14 और नितीश कुमार रेड्डी 4 रन बनाकर क्रीज पर। 18 रन की साझेदारी हुई।
भारत ने 27 ओवर में 7 विकेट पर 93 रन बनाए। जीत के लिए 100 रन चाहिए। रविंद्र जडेजा 10 और नितीश कुमार रेड्डी 3 रन बनाकर क्रीज पर। 11 रन की साझेदारी हुई।
वाशिंगटन सुंदर को जोफ्रा आर्चर ने पवेलियन भेजा। वह खाता नहीं खोल पाए। नितीश कुमार रेड्डी नए बल्लेबाज हैं। रविंद्र जडेजा 8 रन बनाकर आउट हुए। भारत का स्कोर 24.4 ओवर में 7 विकेट पर 82 रन। जीत के लिए 111 रन चाहिए।
केएल राहुल को बेन स्टोक्स ने पवेलियन भेजा। उन्होंने 39 रन बनाए। भारत ने 23.5 ओवर में 6 विकेट पर 81 रन बनाए। जीत के लिए 112 रन चाहिए। रविंद्र जडेजा 7 और वाशिंगटन सुंदर नए बल्लेबाज हैं।
ऋषभ पंत को जोफ्रा आर्चर ने बोल्ड किया। उन्होंने 9 रन बनाए। भारत ने 20.5 ओवर में 5 विकेट पर 71 रन बनाए। जीत के लिए 122 रन चाहिए। केएल राहुल 37 रन बनाकर क्रीज पर। रविंद्र जडेजा नए बल्लेबाज हैं।
लॉर्ड्स टेस्ट के 5वें दिन का खेल शुरू हो गया है। ऋषभ पंत ने पहली गेंद पर 1 रन लेकर खाता खोला। बेन स्टोक्स 2 गेंद करके ओवर पूरा किया। भारत ने 18 ओवर में 4 विकेट पर 59 रन बनाए। जीत के लिए 134 रन चाहिए। ऋषभ पंत 1 और केएळ राहुल 33 रन बनाकर क्रीज पर।
पिच रिपोर्ट के दौरान हर्षा भोगले से चेतेश्वर पुजारा ने कहा कि शुरू का पहला 1 घंटा महत्वपूर्ण होगा। अब बल्लेबाजी के लिए पिच आसान नहीं है। भारत को 50 रन से ज्यादा की एक साझेदारी हो गई तो काम आसान हो जाएगा। नर्सरी एंड से इंग्लैंड के मेन गेंदबाज गेंदबाजी करेंगे।
मोहम्मद सिराज पर ICC का एक्शन,15 प्रतिशत मैच फीस कटी; डकेट से कंधा लड़ाना पड़ा भारी
भारत को तीसरा टेस्ट जीतने के लिए 135 रन और चाहिए, इंग्लैंड को छह विकेट चाहिए...। हम यहां मौसम का शुरुआती अपडेट लेकर आए हैं और कुल मिलाकर अच्छी खबर है। रात में कुछ तेज बारिश हुई, लेकिन बाकी दिन के लिए, छिटपुट बारिश को छोड़कर, कोई ज्यादा बारिश का अनुमान नहीं है। हालांकि, सप्ताहांत की तुलना में मौसम काफी ठंडा है। इससे इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों को परेशानी नहीं होने वाली है। फिलहाल थोड़े बादल भी छाए हुए हैं...।
बड़ा सवाल यह है कि पांचवें दिन का अंत कैसा होगा! 135 रन बनाम 6 विकेट। इस सीरीज में भारत के निचले क्रम के प्रदर्शन को देखते हुए लग सकता है कि इंग्लैंड आगे है। हालांकि, केएल राहुल अब भी क्रीज पर है। शायद वही अहम भूमिका निभा सकते हैं। लॉर्ड्स में भारत को दर्शकों का खूब साथ मिला है। संभवतः पांचवें दिन भी मिलेगा। लॉर्ड्स में आखिरी दिन के रोमांचक खेल के लिए तैयार रहिए। उम्मीद है कि दूसरे सेशन (लंच के बाद और चायकाल से पहले) तक नतीजा आ जाना चाहिए।
साइना नेहवाल और पारुपल्ली कश्यप का रिश्ता टूटा, इंस्टाग्राम पर की अलग होने की घोषणा
इटली के यानिक सिनर ने 2 बार के चैंपियन कार्लोस अल्काराज को हरा जीता पहला विम्बलडन खिताब, पांच हफ्ते मिली हार का बदला भी लिया
मुंबई इंडियंस का वर्चस्व: 2025 में तीसरा खिताब किया नाम, लगातार 13वां फाइनल जीता
भारत की दूसरी पारी की बात करें तो यशस्वी जायसवाल बगैर खाता खोले, करुण नायर 14, शुभमन गिल 6 और आकाशदीप 1 रन बनाकर आउट हुए। इंग्लैंड के लिए ब्रायडन कार्स ने 2 विकेट लिए। जोफ्रा आर्चर और बेन स्टोक्स ने 1-1 विकेट लिए। इंग्लैंड ने पहली पारी में 387 रन बनाए। भारत ने भी पहली पारी में 387 रन बनाए।
साइना नेहवाल की नेटवर्थ: 40 करोड़ की मालकिन, आलीशन कोठी और लग्जरी कारों की शौकीन
कितने फीसदी है भारत के लॉर्ड्स टेस्ट जीतने की संभावना: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने की भविष्यवाणी, इन 2 खिलाड़ियों को बताया ‘तुरुप का इक्का’
इंग्लैंड से मिले 193 रन के लक्ष्य के जवाब में भारत आखिरी दिन सोमवार (14 जुलाई) को 58 रन पर 4 विकेट से आगे खेलना शुरू करेगा। केएल राहुल 33 रन बनाकर क्रीज पर हैं। भारत को यह मैच जीतना है तो राहुल का चलना जरूरी है। भारत ने अगर पहले 1 घंटे में विकेट नहीं दिया और 30-40 रन बना लिए तो उसकी स्थिति मजबूत हो जाएगी।
क्या होता है नाइटवॉचमैन? आकाशदीप का विकेट बचाना राहुल का नहीं था काम, भारत से यहां हुई चूक
नमस्कार! भारत-इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स टेस्ट मैच के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। तीसरा टेस्ट मैच रोमांचक मोड़ पर है। इंग्लैंड को जीत के लिए 6 विकेट तो भारत को जीत के लिए 135 रन चाहिए। मैच से जुड़े अपडेट्स के अलावा खेल जगत से जुड़ी अन्य खबरों की जानकारी यहां मिलती रहेगी।