भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच पर पकड़ बना ली है। वह जीत से 7 विकेट दूर है। बर्मिंघम के एजबेस्टन में2 जुलाई से खेले जा मैच के चौथे दिन शनिवार (5 जून) का खेल समाप्त होने तक इंग्लैंड ने 3 विकेट पर 72 रन बना लिए। अब उसे जीत के लिए 536 रन और बनाने हैं।
इंग्लैंड की से क्रीज पर हैरी ब्रुक 15 रन बनाकर नाबाद हैं जबकि ओली पोप 24 रन बनाकर हैं। दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 22 रन की साझेदारी हो चुकी है। चौथे दिन दूसरी पारी में भारत की तरफ से आकाशदीप ने 2 जबकि सिराज ने एक विकेट लिए।
इससे पहले भारत ने दूसरी पारी में 6 विकेट पर 427 रन बनाकर पारी की घोषणा कर दी थी। इसके बाद भारत की कुल बढ़त 607 रन की हो गई थी और इंग्लैंड को जीत के लिए ओवरऑल 608 रन का टारगेट मिला था।
Anderson-Tendulkar Trophy, 2025
England
407(89.3)& 271(68.1)
India
587(151.0)& 427/6dec
Match Ended ( Day 5 – 2nd Test )
India beat England by 336 runs
इंग्लैंड की दूसरी पारी, जो रूट ने बनाए 6 रन
इंग्लैंड की तरफ से जैक क्राउली डक पर आउट हुए जबकि बेन डकेट ने 25 रन पर अपना विकेट गंवा दिया। जो रूट ने 6 रन की पारी खेली।
भारत की दूसरी पारी, शुभमन गिल का शतक
भारत की तरफ से दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल ने 28 रन जबकि करुण नायर ने 26 रन की पारी खेली। केएल राहुल ने 55 रन जबकि पंत ने 65 रन बनाए। शुभमन गिल ने दूसरी पारी में 161 रन बनाए जबकि नितीश रेड्डी ने एक रन बनाए। जडेजा ने नाबाद 69 रन की पारी खेली जबकि वाशिंगटन सुंदर 12 रन पर नाबाद रहे। दूसरी पारी में इंग्लैंड के लिए टंग और बशीर ने 2-2 जबकि कार्स और रूट को एक-एक सफलता मिली।
पहली पारी की बात करें तो भारत ने शुभमन गिल के 269 रन साथ ही यशस्वी के 87 और जडेजा के 89 रन की पारी के दम पर 587 रन बनाए थे। इसके जबाव में इंग्लैंड ने हैरी ब्रुक के 158 रन और जेमी स्मिथ के नाबाद 184 रन के दम पर 407 रन बनाए थे। भारत को पहली पारी में 180 रन की बढ़त मिली थी। भारत के लिए पहली पारी में सिराज ने 6 जबकि आकाशदीप ने 4 विकेट लिए थे।
भारत की कुल बढ़त अब 255 रन हो गई है और टीम इंडिया ने एक विकेट पर 75 रन बना लिए हैं। केएल राहुल 38 रन जबकि करुण नायर 8 रन बनाकर खेल रहे हैं।
दूसरे टेस्ट मैच में चौथे दिन का खेल शुरू हो चुका है और भारत की तरफ से राहुल व करुण बैटिंग कर रहे हैं। भारत को 244 रन की बढ़त मिल चुकी है और टीम इंडिया की कोशिश होगी कि वो इस पारी में कम से कम 500 रन जरूर बनाएं।
यह है भारत के दूसरी पारी का स्कोरकार्ड
इंग्लैंड: बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन डकेट, जैक क्राउली, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, जेमी स्मिथ, क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोश टंग और शोएब बशीर।
शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, करुण नायर, नीतीश रेड्डी, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप।
भारत बनाम इंग्लैंड दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन मोहम्मद सिराज ने 6 विकेट लिए। उनके अलावा आकाशदीप ने 4 विकेट लिए। अब एक बार फिर भारतीय बल्लेबाजों को दम दिखाना होगा, ताकि इंग्लैंड को बड़ा लक्ष्य दिया जा सके।
IND vs ENG: यशस्वी ने सहवाग, द्रविड़, रोहित की इस मामले में की बराबरी, 28 रन की पारी खेलकर भी कर डाला कमाल
IND U19 Vs ENG U19 4th ODI Live Streaming: इंडिया U19 बनाम इंग्लैंड U19 चौथे वनडे का सीधा लाइव प्रसारण, ऐसे देखें आज के मैच का लाइव टेलीकास्ट
IND W Vs ENG W: अंतिम गेंद में छक्का जड़ने से चूकीं हरमनप्रीत कौर, इतिहास नहीं रच पाया भारत; स्मृति मंधाना के आउट होने का भुगतना पड़ा खामियाजा
भारत बनाम इंग्लैंड दूसरा टेस्ट मैच बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेला जा रहा है। आज मैच का चौथा दिन है। इस लाइव ब्लाग में हम भारत बनाम इंग्लैंड दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन का लाइव स्कोर और अपडेट्स की जानकारी देंगे। इसके अलावा खेल की दुनिया से जुड़ी अन्य महत्वपूर्ण खबरों की भी जानकारी लेकर आएंगे।
