भारत बनाम इंग्लैंड दूसरा टेस्ट मैच बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेला जा रहा है। इस मैच में तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने दूसरी पारी में एक विकेट पर 64 रन बनाए हैं। इस तरह भारत की कुल बढ़त 244 रन की हो गई है। केएल राहुल 28 और करुण नायर 7 रन बनाकर नाबाद हैं।
इससे पहले इंग्लैंड ने पहली पारी में 407 रन बनाए थे और भारत को 180 रन की बढ़त मिली थी। पहली पारी में सिराज ने 6 जबकि आकाशदीप ने 4 विकेट लिए। वहीं इंग्लैंड के लिए हैरी ब्रुक ने 158 रन जबकि जेमी स्मिथ ने नाबाद 184 रन बनाए थे। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने यशस्वी के रूप में एक विकेट गंवाया था और फिलहाल मजबूत स्थिति में है।
Anderson-Tendulkar Trophy, 2025
England
407(89.3)& 271(68.1)
India
587(151.0)& 427/6dec
Match Ended ( Day 5 – 2nd Test )
India beat England by 336 runs
भारत की दूसरी पारी
भारत का दूसरी पारी में पहला विकेट यशस्वी के रूप में गिरा जिन्होंने 28 रन बनाए। तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक केएल राहुल ने 28 रन बना लिए थे जबकि करुण नायर 7 रन पर नाबाद थे। तीसरे दिन दूसरी पारी में इंग्लैंड की तरफ से जोश टंग को एकमात्र सफलता मिली थी।
इंग्लैंड की पहली पारी, स्मिथ-ब्रुक के शतक
इंग्लैंड की तरफ से ओपनर जैक क्राउली ने 19 रन बनाए जबकि बेन डकेट, ओली पोप और कप्तान बेन स्टोक्स शून्य पर आउट हुए। जो रूट ने 22 रन की पारी खेली। ब्रुक ने 158 रन बनाए जबकि क्रिस वोक्स 5 रन पर आउट हुए। स्मिथ 184 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत के लिए सिराज ने 6 जबकि आकाशदीप ने 4 विकेट लिए। पहली पारी में इंग्लैंड के 6 बल्लेबाज डक पर आउट हुए।
गिल ने लगाया दोहरा शतक
इससे पहले भारत ने कप्तान शुभमन गिल के दोहरे शतक (269) की मदद से पहली पारी में 151 ओवर में 587 रन बनाए। उनके अलावा यशस्वी जायसवाल (87 रन), रविंद्र जडेजा (89 रन) और वाशिंगटन सुंदर (42 रन) ने टीम को इस स्कोर तक पहुंचाने में अहम योगदान दिया। इंग्लैंड के लिए शोएब बशीर ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। क्रिस वोक्स और जोश टंग ने 2-2 विकेट लिए। कप्तान बेन स्टोक्स और ब्रायटन कॉर्स भी 1-1 विकेट लेने में सफल रहे।
सिराज ने भारत को चौथी सफलता जो रूट के रूप में दिलाई और इसके ठीक बाद उन्होंने कप्तान बेन स्टोक्स को भी आउट कर दिया। स्टोक्स तो खाता भी नहीं खोल पाए। उनका कैच भी विकेट के पीछे पंत ने लपका। जेमी स्मिथ क्रीज पर आए हैं। 84 के स्कोर पर इंग्लिश टीम ने 2 विकेट गंवा दिए।
भारत को खेल के तीसरे दिन पहली पारी में पहली सफलता मो. सिराज ने दिलाई। सिराज ने इस टीम के स्टार बल्लेबाज जो रूट को 22 रन के स्कोर पर पंत के हाथों कैच आउट करवा दिया।
तीसरे दिन का पहला ओवर भारत की तरफ से आकाशदीप ने फेंका और उन्होंने इस ओवर दो नो-बॉल फेंकी। वहींं रुट ने एक शानदार चौका लगाया। इस ओवर में 6 रन बने।
दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल शुरू हो चुका है और हैरी ब्रुक व जो रूट कप्तान आ चुके हैं। आज भारत की तरफ से गेंदबाजी की शुरुआत आकाशदीप करेंगे। आकाश ने खेल के दूसरे दिन पहली पारी में इंग्लैंड के दो विकेट लेकर इस टीम को मुश्किल में डाला था।
भारत के 587 रन के जवाब में इंग्लैंड ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक 20 ओवर में 3 विकेट पर 77 रन बना लिए। जो रूट 18 और हैरी ब्रूक 30 रन बनाकर क्रीज पर। बेन डकेट और ओली पोप बगैर खाता खोले आउट हुए। आकाशदीप ने बैक टू बैक विकेट लिया। जैक क्रॉली 19 रन बनाकर आउट हुए। मोहम्मद सिराज ने विकेट लिया।
भारतीय टीम ने बर्मिंघम टेस्ट में इतने रन बना लिए हैं कि वह इंग्लैंड को 2 बार आउट करके पारी से हरा दे। इंग्लैंड को फॉलोऑन बचाने के लिए भारत की पहली पारी में 587 रन से 201 रन कम यानी 386 रन बनाने होंगे। …यहां पढ़ें
भारत-इंग्लैंड दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन का खेल शुरू होने में लगभग 1 घंटे का समय है। बर्मिंघम में बादल छाए हैं। इसका भारतीय गेंदबाज फायदा उठा सकते हैं।
IND vs ENG: गिल ने नंबर 4 पर गाड़ दिया झंडा; 2 मैच, 3 पारी, 141 का औसत और इतने रन; तेंदुलकर-कोहली की विरासत को आगे बढ़ाया
रविंद्र जडेजा ने भारत बनाम इंग्लैंड दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन खेल खत्म होने के बाद कहा, ‘मुझे लगा कि बल्लेबाजी का अतिरिक्त अभ्यास करना चाहिए, क्योंकि गेंद अभी नई थी। मुझे लगा कि नई गेंद को खेल जाऊंगा तो पारी में आगे आसानी होगी। खुशकिस्मती से मैं लंच तक खेल पाया और उसके बाद वाशिंगटन सुंदर ने शुभमन के साथ अच्छी बल्लेबाजी की। इंग्लैंड में जितनी अधिक बल्लेबाजी करेंगे, उतना ही बेहतर होगा।
‘तुम तिहरे शतक से चूक गए,’ माता-पिता का मैसेज सुनकर भावुक हुए शुभमन गिल; देखें Video
IND-U19 vs ENG-U19: वैभव-आयुष या अभिज्ञान ओपनर, इंग्लैंड के खिलाफ चौथे वनडे के लिए इंडिया की प्लेइंग इलेवन; सीरीज जीतने का मौका
तीसरे दिन भारतीय टेस्ट टीम की यही कोशिश होगी कि वह इंग्लैंड का जल्द से जल्द बोरिया-बिस्तर समेट दें। हालांकि, यह आसान नहीं होगा, लेकिन दूसरे दिन के अंत में आकाशदीप और सिराज ने जिस तरह का जज्बा और खेल दिखाया है उससे यह असंभव भी नहीं लगता है।
यह पूछने पर कि श्रृंखला से पहले क्या उन्होंने अपनी तकनीक में बदलाव किया है, भारत के टेस्ट कप्तान शुभमन गिल ने मेजबान प्रसारक से कहा, ‘मैंने आईपीएल के आखिर में और इस श्रृंखला से पहले इस पर काफी काम किया। मैंने मूल रूप से शुरुआती मूवमेंट पर काम किया। मैंने रन पर फोकस करने की बजाय अपनी बल्लेबाजी का मजा लेने पर ध्यान दिया। मुझे महसूस हुआ कि बल्लेबाजी में वही कमी लग रही है। मैंने रन बनाने पर इतना फोकस किया कि मजा लेना भूल गया था। पिछले मैच में मैने अधिक प्रवाह के साथ खेला लेकिन यहां उतना आसान नहीं था। मैने सोचा कि अगर विकेट अच्छी है और मैं क्रीज पर जम गया हूं तो लंबे समय तक टिककर खेलूंगा। मैच को बीच में नहीं छोडूंगा।’
‘मैं बचपन की तरह खेला, इंग्लैंड दौरे से पहले नहीं ले पा रहा था बैटिंग का आनंद’, एजबेस्टन में 269 रन की पारी के बाद शुभमन गिल ने खोला राज
‘बल्लेबाज का आउट क्राइम है, अब युवी को भी होने लगी है तकलीफ’, शुभमन गिल के पहले दोहरे टेस्ट शतक पर बोले योगराज सिंह
भारत बनाम इंग्लैंड दूसरा टेस्ट मैच बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेला जा रहा है। आज मैच का तीसरा दिन है। इस लाइव ब्लाग में हम भारत बनाम इंग्लैंड दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन का लाइव स्कोर और अपडेट्स की जानकारी देंगे। इसके अलावा खेल की दुनिया से जुड़ी अन्य महत्वपूर्ण खबरों की भी जानकारी लेकर आएंगे।
