भारत-इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच शुक्रवार (20 जून) से लीड्स के हेडिंग्ले में खेला जा रहा है। एंडरसन – तेंदुलकर ट्रॉफी के चौथे दिन सोमवार (23 जून) को आखिरी सत्र में भारतीय टीम 96 ओवर में 364 पर आउट हुई। 370 रन की बढ़त हासिल की।

IND vs ENG 1st Test Day 5 LIVE Score: Watch Here

दिन का खेल समाप्त होने तक इंग्लैंड ने 6 ओवर में 21 रन बनाए। जीत के लिए 350 रन चाहिए। बेन डकेट 9 और जैक क्रॉली 12 रन बनाकर क्रीज पर। जसप्रीत बुमराह ने 3 ओवर में 9 रन दिए। मोहम्मद सिराज ने 2 ओवर में 9 रन दिए। रविंद्र जडेजा ने 1 ओवर में 3 रन दिए। हेडिंग्ले में 2017 से पिछले छह टेस्ट मैच में बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम चार मैच 250 से अधिक के लक्ष्य का पीछा करते हुए जीती है। दो मैच बाद में बैटिंग करने वाली टीम पारी के अंतर से जीती है।

IND vs ENG 1st Test 3rd Day Highlights

भारत की दूसरी पारी में केएल राहुल ने 137 और ऋषभ पंत ने 118 रन बनाए। यशस्वी जायसवाल 4 और साई सुदर्शन 30 रन बनाकर आउट हुए। शुभमन गिल 8 और करुण नायर 20 रन बनाकर आउट हुए। रविंद्र जडेजा ने नाबाद 25 रन बनाए। शार्दुल ठाकुर 4 रन बनाकर आउट हुए। मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा खाता नहीं खोल पाए। भारत के आखिरी 6 विकेट 31 रन पर गिरे। इंग्लैंड के लिए ब्रायडन कार्स और जोश टंग ने 3-3 विकेट लिए। शोएब बशीर ने 2 विकेट लिए। बेन स्टोक्स और क्रिस वोक्स ने 1-1 विकेट लिए।

Match Ended

Anderson-Tendulkar Trophy, 2025

England 
465(100.4)& 373/5(82.0)

vs

India  
471(113.0)& 364(96.0)

Match Ended ( Day 5 – 1st Test )
England beat India by 5 wickets

भारत ने पहली पारी में 471 रन बनाए। इंग्लैंड ने 465 रन बनाए। इंग्लैंड के लिए ओली पोप ने 106 , हैरी ब्रूक ने 99 और बेन डकेट ने 62 रन बनाए। जसप्रीत बुमराह ने 5 विकेट लिए। भारत के लिए पहली पारी में शुभमन गिल ने 147, ऋषभ पंत ने 134 और यशस्वी जायसवाल ने 101 रन बनाए। जोश टंग और बेन स्टोक्स ने 4-4 विकेट लिए।

Live Updates
15:20 (IST) 23 Jun 2025

‘अगर भारत-इंग्लैंड सीरीज ड्रॉ हो जाए तब क्या होगा?’ सुनील गावस्कर ने ईसीबी के फैसले पर भी अफसोस जताया

India vs England Test Series, Tendulkar-Anderson Trophy: सुनील गावस्कर ने भारतीय प्रशंसकों और मीडिया से इस श्रृंखला को तेंदुलकर-एंडरसन ट्रॉफी के नाम से पुकारने का आग्रह किया और वर्णमाला क्रम के तर्क को खारिज कर दिया। …अधिक जानकारी
14:28 (IST) 23 Jun 2025
Live Cricket Score: लीड्स में बादल छाए हुए हैं

लीड्स में आज ठंड रहने वाली है। चौथे दिन का खेल शुरू होने में अभी 1 घंटे का वक्त है। फिलहाल वहां बादल छाए हुए हैं।

13:47 (IST) 23 Jun 2025
IND vs ENG Live Cricket Score: लीड्स में कैसा रहेगा मौसम

लीड्स में सोमवार को सुबह थोड़ी-बहुत बारिश का अनुमान है। दिन में हवा के साथ कभी बादल और कभी धूप देखने को मिल सकता है।

13:43 (IST) 23 Jun 2025

मुंबई क्रिकेट से नाता तोड़ना चाहते हैं पृथ्वी शॉ, MCA से मांगी NOC; फिटनेस-फॉर्म के कारण विजय हजारे ट्रॉफी से किये गए थे बाहर

पृथ्वी शॉ को पिछले साल मुंबई की सीनियर चयन समिति ने खराब फिटनेस के कारण रणजी ट्रॉफी मैच से बाहर कर दिया था। उनके लिए एमसीए प्रशिक्षकों द्वारा तैयार दो सप्ताह का फिटनेस कार्यक्रम तय किया गया था। …और पढ़ें
13:15 (IST) 23 Jun 2025
IND vs ENG Live Score: लीड्स टेस्ट का हाल

भारत ने पहली पारी में 471 रन बनाए। इंग्लैंड ने 465 रन बनाए। इंग्लैंड के लिए ओली पोप ने 106 , हैरी ब्रूक ने 99 और बेन डकेट ने 62 रन बनाए। जसप्रीत बुमराह ने 5 विकेट लिए। भारत के लिए पहली पारी में शुभमन गिल ने 147, ऋषभ पंत ने 134 और यशस्वी जायसवाल ने 101 रन बनाए। जोश टंग और बेन स्टोक्स ने 4-4 विकेट लिए।

12:57 (IST) 23 Jun 2025

भारत को इंग्लैंड को कितने रन का लक्ष्य देना होगा, क्या कहता है हेडिंग्ले का रिकॉर्ड? ये है पूरी डिटेल

हेडिंग्ले में 2017 के बाद से 6 मैच हुए हैं। सभी मैच दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती है। 2 में वह पारी से जीती है। 4 में 250 से ज्यादा का लक्ष्य हासिल हुआ है। …पूरी जानकारी
12:42 (IST) 23 Jun 2025

भारत को 5 कैच 150 रन महंगे पड़े, यशस्वी ने 3 मौके गंवाए; जडेजा-पंत पकड़ते तो पड़ता 100 रन का फर्क

इंग्लैंड की पहली पारी में यशस्वी जायसवाल ने 3 और रविंद्र जडेजा और ऋषभ पंत ने 1-1 कैच छोड़ा। चार कैच जसप्रीत बुमराह की गेंद पर छूटे। 1 कैच रविंद्र जडेजा की गेंद पर। …पूरी जानकारी
12:01 (IST) 23 Jun 2025
IND vs ENG Live Score: भारतीय टीम को इंग्लैंड को 350 से ज्यादा का लक्ष्य देना होगा

भारतीय टीम को इंग्लैंड को 350 से ज्यादा का लक्ष्य देना होगा। हेडिंग्ले में 2017 से पिछले छह टेस्ट मैच में बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम चार मैच 250 से अधिक के लक्ष्य का पीछा करते हुए जीती है। दो मैच बाद में बैटिंग करने वाली टीम पारी के अंतर से जीती है।

11:08 (IST) 23 Jun 2025
India vs England Live Score: भारत की दूसरी पारी

भारत ने दूसरी पारी में 2 विकेट पर 90 रन बना लिए हैं। उसके पास 96 रन की बढ़त है। केएल राहुल 47 और शुभमन गिल 6 रन बनाकर क्रीज पर। यशस्वी जायसवाल 4 और साई सुदर्शन 30 रन बनाकर आउट हुए। ब्रायडन कार्स और बेन स्टोक्स को विकेट मिला।

11:00 (IST) 23 Jun 2025
India vs England Live Cricket Score: राहुल-गिल पर निगाहें

भारत-इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला 21 जून से लीड्स के हेडिंग्ले में खेला जा रहा है। तेंदुलकर-एंडरसन ट्रॉफी के चौथे दिन सोमवार (23 जून) का खेल शुरू होने से पहले तीनों परिणाम संभव है। केएल राहुल और शुभमन गिल पर निगाहें होंगी।

10:58 (IST) 23 Jun 2025
IND vs ENG Live Cricket Score: लीड्स टेस्ट का चौथा दिन

नमस्कार! भारत-इंग्लैंड लीड्स टेस्ट के चौथे दिन के लाइव ब्लॉग में स्वागत है। तेंदुलकर-एंडरसन ट्रॉफी समेत खेल जगत से जुड़ी अन्य खबरों के अपडेट के लिए जनसत्ता.कॉम के साथ जुड़े रहें।