भारतीय क्रिकेट टीम एक महीने से ज्यादा समय से ब्रेक पर है। टीम बांग्लादेश के खिलाफ 19 सितंबर से 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। इंग्लैंड के खिलाफ इस साल की शुरुआत में सीरीज के बाद से टेस्ट मैच नहीं खेली है। उसे रेड बॉल क्रिकेट खेले हुए 6 महीने से ज्यादा वक्त हो चुका है। राहुल द्रविड़ की जगह गौतम गंभीर मुख्य कोच बन चुके हैं। इधर बांग्लादेश की टीम ने पाकिस्तान दौरे पर शानदार प्रदर्शन किया। उसने न सिर्फ पाकिस्तान को पहली बार हराया बल्कि क्लीन स्वीप भी किया।
भारतीय टीम अबतक टेस्ट क्रिकेट में बांग्लादेश के खिलाफ अजेय है, लेकिन रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम नजमुल हसन शान्तो की टीम को हल्के में नहीं लेगी। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में विराट कोहली और केएल राहुल जैसे खिलाड़ियों की अनुपस्थिति में भारतीय टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया था, लेकिन इन परिस्थितियों में बांग्लादेश की टीम ज्यादा खतरनाक साबित हो सकती है। आइए जानते हैं इसके 4 कारण
भारत-बांग्लादेश के बीच पिछला टेस्ट सीरीज
भारत-बांग्लादेश के बीच पिछला टेस्ट सीरीज 2022 के अंत में खेला गया था। भारतीय टीम 2-0 से वह टेस्ट सीरीज जीती थी, लेकिन दूसरे टेस्ट में बांग्लादेश ने उसे कड़ी टक्कर दी थी। भारतीय टीम पहला टेस्ट आसानी से जीती थी। उसने बांग्लादेश को 188 रन से हराया था। दूसरे टेस्ट में भारतीय टीम 3 विकेट से जीती थी। उसने 145 का टारगेट चेज करते हुए 7 विकेट गंवा दिए थे। शुभमन गिल, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली और ऋषभ पंत दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके थे। सातों विकेट स्पिनर्स ने लिए थे।
स्पिन है भारतीय टीम की कमजोरी
इंग्लैंड की टीम भारत दौरे पर शोएब बशीर, टॉम हार्टले, शोएब बशीर और रेहान अहमद के साथ आई थी। सभी टॉप 10 विकेट लेने वाले गेंदबाजों में शामिल थे। इसके अलावा जो रूट भी विकल्प थे। हार्टले और बशीर ने इसी सीरीज में डेब्यू किया था। उन्हें भारतीय परिस्थितियों का कुछ खास अंदाजा नहीं था। यहीं नहीं भारतीय टीम ने रणनीति में बदलाव भी किया। बीते कुछ समय में घरेलू सरजमीं पर टीम टर्निंग विकेट पर मैच खेलती थी। पहले सेशन से ही टर्न देखने को मिलता था। इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में ऐसा देखने को नहीं मिला। इंग्लैंड के मुकाबले बांग्लादेश के पास अच्छे स्पिनर हैं। इन परिस्थितियों से अच्छी तरह से वाकिफ हैं। उसके पास मेहदी हसन मिराज और शाकिब अल हसन जैसे अच्छे स्पिनर हैं।
बांग्लादेश ने पाकिस्तान का किया व्हाइटवॉश
पाकिस्तान की टीम से भारतीय टीम की तुलना नहीं हो सकती। बांग्लादेश ने उसका व्हाइटवॉश किया, इसका यह मतलब नहीं है कि भारत का भी व्हाइटवॉश हो जाएगा, लेकिन इस सीरीज में कुछ गौर करने वाली चीजें देखने को मिलीं। बांग्लादेश की टीम बल्लेबाजी में गहराई काफी ज्यादा है। लिटन दास नंबर 7 पर बल्लेबाजी करने आते हैं। मेहदी हसन मिराज भी बल्लेबाजी कर सकते हैं। दोनों ने दूसरे टेस्ट में टीम को 26/6 से संभाला था और 165 रन की साझेदारी की थी।
6 महीने बाद टेस्ट मैच
भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ मार्च में टेस्ट सीरीज के बाद रेड बॉल क्रिकेट नहीं खेली है। विराट कोहली और केएल राहुल जैसे खिलाड़ियों को तो टेस्ट खेले हुए इससे भी ज्यादा वक्त हो गया है। ऋषभ पंत 20 महीने बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी करेंगे। वह सड़क दुर्घटना से पहले टेस्ट में भारतीय टीम के सबसे बड़े मैच विनर रहे हैं। दलीप ट्रॉफी के फर्स्ट राउंड में शुभमन गिल, ऋषभ पंत और केएल राहुल खेलते दिखे। गिल कुछ खास नहीं कर पाए। पंत और राहुल ने दूसरी पारी में अर्धशतक जड़ा। लंबे समय बाद टेस्ट क्रिकेट खेलने पर टीम को लय में आने में समय लग सकता है।