INDIA vs BANGLADESH: भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच दूसरा टेस्ट 22 दिसंबर से मीरपूर में खेला जाएगा। इस मैच से पहले बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) ने लियोनल मेसी (Lionel Messi) की जर्सी नंबर 10 वाली जर्सी पहनकर फुटबॉल खेलते हुए दिखाई दिए। बांग्लादेश (Bangladesh) की टीम ने अभ्यास के दौरान फुटबॉल खेल कर वॉर्म अप किया। मेसी की जर्सी नंबर वाली जर्सी पहनकर अर्जेंटीना (Argentina) के कप्तान के तरह खेलते नजर आए। सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क ने शाकिब की फुटबॉल खेलते हुए वीडियो शेयर किया।

सोशल मीडिया पर छाए शाकिब

सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क ने एक ट्वीट करते हुए लिखा, शाकिब अल हसन पर अभी तक फुटबॉल का बुखार चढ़ा हुआ है। जर्सी नंबर 10 का अलग ही एहसास होता है। वीडियो में दिख रहा है कि शाकिब अर्जेंटीना की जर्सी में फुटबॉल खेलते दिखाई दे रहे हैं। लियोनल मेसी का जर्सी नंबर 10 है और वहीं जर्सी नंबर शाकिब अल हसन ने पहना है।

भारत ने बांग्लादेश को 188 रनों से पहला टेस्ट हराया। शाकिब अल हसन ने पहले टेस्ट की दूसरी पारी में शानदार बल्लबाजी करते हुए 84 रन बनाए। इस टेस्ट मैच में जाकिर हसन ने शतक लगाकर बांग्लादेश की टीम को कुछ उम्मीद दिलाई थी, लेकिन उनके आउट होते ही शाकिब को छोड़कर कोई कमाल नहीं कर सके।

भारत टेस्ट सीरीज में 1-0 से आगे (India lead 1-0 in Test series)

भारत दो मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे चल रहा है। पहले टेस्ट में भारत ने 404 रन बनाए थे। जवाब में बांग्लादेश की पहली पारी 150 रन पर सिमट गई थी। दूसरी पारी में भारत ने दो विकेट पर 258 रन बनाकर पारी घोषित कर दी। 513 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम ने अच्छी बल्लेबाजी की और 324 रन बनाए। भारतीय टीम ने पहला टेस्ट 188 रनों से जीता।