Bangladesh Test Cricket Team Captain Shakib Al Hasan Health Updates: भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच पहला टेस्ट 14 दिसंबर से चट्टोग्राम (Chattogram) में खेला जाएगा। टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले बांग्लादेश (Bangladesh) टीम की मुसीबत बढ़ते हुए दिखाई दे रही है। शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) को प्रैक्टिस सेशन के दौरान कुछ तकलीफ हुई। जिसके बाद उन्हें एम्बुलेंस (Ambulence) से अस्पताल ले जाया गया।

एम्बुलेंस में ले जाना पड़ा अस्पताल (Had to be taken to the hospital in an ambulance)

क्रिकबज के अनुसार बीसीबी के एक अधिकारी ने कहा, शाकिब अल हसन जैसे ही मैदान पर प्रैक्टिस के लिए पहु्ंचे तब उन्हें अस्पताल ले जाना पड़ा। वहां कोई और वाहन नहीं था इसलिए शाकिब को एम्बुलेंस से ले जाया गया। उन्होंने कहा कि शाकिब अल हसन के साथ कोई गंभीर मामला नहीं है। बस उन्हें हल्की सी जकड़न थी, ऐसे में वह चेकअप के लिए गए थे।

शाकिब अल हसन पहला टेस्ट खेलेंगे या नहीं? (Shakib al Hasan will play first test or not?)

इसके बाद उन्होंने आगे कहा कि शाकिब आधे घंटे बाद स्टेडियम लौटे और कुछ देर नेट्स में बल्लेबाजी भी की। बांग्लादेश के कोच ने कहा कि अभी कोई ठीक नहीं कि शाकिब भारत के खिलाफ पहला टेस्ट खेलेंगे या नहीं। उन्होंने कहा कि हम अभी देख रहे है कि शाकिब पहला टेस्ट खेल पाएगा या नहीं। अभी वह थोड़ा परेशानी में है। कल का मैच खेलेगा या नहीं इस पर फैसला आज दोपहर के बाद लिया जाएगा।

तस्कीन अहमद हुए पहले टेस्ट से बाहर (Taskin Ahmed ruled out of first test)

वहीं उन्होंने तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद को लेकर कहा कि वो पहला टेस्ट में नहीं खेल रहे हैं। हम तस्कीन को और जोखिम में नहीं डालना चाहते है। चोट के चलते तस्कीन को भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के दो मैचों में बाहर बैठना पड़ा था। उसके लिए लगातार पांच दिन का मैच खेलना मुश्किल हो सकता है। चट्टोग्राम में परिस्थितियों को देखते हुए उनसे ज्यादा गेंदबाजी करवाना पड़ा सकता है, जिसके लिए तस्कीन पूरी तरह से फिट नहीं है।