एशिया कप 2025 के सुपर 4 में बुधवार (24 सितंबर) को भारत ने बांग्लादेश को हराकर फाइनल में जगह बनाई। बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। भारत ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 168 रन बनाए। बांग्लादेश की टीम 19.3 ओवर में 127 रन पर आउट हो गई।

अभिषेक शर्मा ने बेहतरीन अर्धशतक जड़ा। उनके रन आउट होने के बाद मैच पलट गया। ऐसा लग रहा था कि भारतीय टीम 200 से ज्यादा रन बनाएगी, लेकिन अन्य बल्लेबाज संघर्ष करते दिखे। अभिषेक ने शुभमन गिल के साथ बेहतरीन शुरुआत दिलाई। भारत टीम फाइनल में पहुंची। श्रीलंका बाहर हुई। पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच 25 सितंबर का मैच जीतने वाली टीम फाइनल में पहुंचेगी।

Match Ended

Asia Cup, 2025

India 
168/6 (20.0)

vs

Bangladesh  
127 (19.3)

Match Ended ( Day – Super Four – Match 4 )
India beat Bangladesh by 41 runs

भारत के लिए अभिषेक शर्मा ने 75 रन बनाए। हार्दिक पंड्या ने 38 रन बनाए, लेकिन 29 गेंद लिए। शुभमन गिल ने 19 गेंद पर 29 रन बनाए। अक्षर पटेल 15 गेंद पर 10 रन बनाकर नाबाद रहे। सूर्यकुमार यादव 5 और तिलक वर्मा 5 रन और शिवम दुबे 2 रन बनाकर आउट हुए। बांग्लादेश के लिए रिशाद हुसैन ने 2 विकेट लिए। तंजीम हसन साकिब, मुस्तफिजुर रहमान और मोहम्मद सैफुद्दीन ने 1-1 विकेट लिए।

बांग्लादेश के लिए सैफ हसन ने 69 रन बनाए। परवेज हुसैन इमोन 21 रन बनाकर आउट हुए। तंजिद हसन तमिम 1, तौहीद हृदोय 7, शमीम हुसैन 0, जाकिर अली 4, मोहम्मद सैफुद्दीन 4, रिशाद हुसैन 2, तंजीम हसन साकिब 0, नसुम अहमद 4 और मुस्तफिजुर रहमान 6 रन बनाकर आउट हुए। भारत के लिए कुलदीप यादव ने 3 विकेट लिए। जसप्रीत बुमराह और वरुण चक्रवर्ती ने 2-2 विकेट लिए। अक्षर पटेल और तिलक वर्मा ने 1-1 विकेट लिए।

बांग्लादेश ने प्लेइंग 11 में 4 बदालव किए। लिटन दास की जगह जाकिर अली ने कप्तानी की जिम्मेदारी संभाली। भारत यह मैच जीत गया वह फाइनल में पहुंच जाएगा। श्रीलंका बाहर हो जाएगी। पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच 25 सितंबर का मैच नॉकआउट बन जाएगा।

Live Updates
17:26 (IST) 24 Sep 2025

LIVE Cricket Score: भारत की संभावित प्लेइंग 11

अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती।

16:43 (IST) 24 Sep 2025

India vs Bangladesh LIVE Score: भारतीय टीम फाइनल में जगह बना सकती है।

बांग्लादेश के खिलाफ भारत यह मैच जीत गया वह फाइनल में पहुंच जाएगा। श्रीलंका बाहर हो जाएगी। पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच 25 सितंबर का मैच नॉकआउट बन जाएगा।

16:03 (IST) 24 Sep 2025

IND vs BAN LIVE Score: बंग्लादेश का स्क्वाड

सैफ हसन, तंजीद हसन तमीम, लिटन दास (विकेटकीपर/कप्तान), तौहीद हृदोय, शमीम हुसैन, जाकेर अली, महेदी हसन, नसुम अहमद, तस्कीन अहमद, शोरफुल इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान, नुरुल हसन, मोहम्मद सैफुद्दीन, रिशाद हुसैन, परवेज हुसैन इमोन, तंजीम हसन साकिब।

16:02 (IST) 24 Sep 2025

Asia Cup 2025 LIVE Score: भारत का स्क्वाड

अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा।

16:01 (IST) 24 Sep 2025
नमस्कार!

नमस्कार! जनसत्ता.कॉम के लाइव ब्लाग में आपका स्वागत है। एशिया कप 2025 में आज सुपर 4 के चौथे मैच में भारत का सामना बांग्लादेश से होगा। इस लाइव ब्लाग में हम भारत बनाम बांग्लादेश मैच के अलावा खेल की दुनिया के अन्य समाचारों से भी अपडेट देंगे। भारत बनाम बांग्लादेश मैच, टूर्नामेंट से जुड़ी अन्य जानकारी और दूसरी खेल की खबरों के लिए जनसत्ता.कॉम के साथ जुड़े रहें।