India vs Australia 4th Test Day 4 Highlights: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथे टेस्ट मैच के चौथे दिन का आगाज बारिश के चलते लगभग दूसरे सत्र के आधे समय के बाद शुरू हुआ है,लेकिन जब इसका आगाज हुआ तो भारतीय गेंदबाज मेजबान टीम पर कहर बनकर बरसे और 300 पर उनकी पहली पारी को समेट दिया। भारत की तरफ से कुलदीप यादव ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट झटके।

सिडनी क्रिकेट ग्राउंड की सपाट सी पिच पर शनिवार को रविंद्र जडेजा और कुलदीप यादव ने अपनी फिरकी का कमाल दिखाया जिससे भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे और अंतिम टेस्ट क्रिकेट मैच के बारिश से प्रभावित तीसरे दिन भी अपना पलड़ा भारी रखा। ऑस्ट्रेलिया जब छह विकेट पर 236 रन बनाकर फॉलोऑन बचाने के लिए संघर्ष कर रहा था तब तीसरे सत्र में बारिश उसके बचाव में आई जिसके बाद आगे का खेल नहीं हो पाया। भारत अब भी ऑस्ट्रेलिया से 386 रन आगे है। भारत ने अपनी पहली पारी सात विकेट पर 622 रन बनाकर समाप्त घोषित की थी। बारिश के कारण तीसरे दिन लगभग 16 ओवर का खेल नहीं हो पाया और अब चौथे दिन का खेल आधा घंटा पहले शुरू होगा।

ऐसे में देखना है कि पीटर हैंडसकॉम्ब (नाबाद 28) और पैट कमिन्स (नाबाद 25) ऑस्ट्रेलियाई संघर्ष को कहां तक खींच पाते हैं। इन दोनों ने अब सातवें विकेट के लिए 38 रन जोड़े हैं। भारतीय तेज गेंदबाजों मोहम्मद शमी (54 रन देकर एक विकेट) और जसप्रीत बुमराह (43 रन देकर कोई विकेट नहीं) को खास मदद नहीं मिली लेकिन बायें हाथ के स्पिनर जडेजा (62 रन देकर दो) और चाइनामैन स्पिनर कुलदीप (71 रन देकर तीन) ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को परेशान करने का काम किया।

Live Blog

12:09 (IST)06 Jan 2019
खराब रोशनी की भेंट चढ़ा चौथे दिन का खेल

फॉलोआन खेलने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम महज 6 रन ही बना पाई थी कि खराब रोशनी के चलते खेल को रोक दिया गया ऐसे में अब ऑस्ट्रेलिया और भारत के पास सिर्फ एक ही दिन का समय शेष है। भारत को जीत के लिए और इतिहास रचने के लिए 10 विकेट झटकने होंगे। ऑस्ट्रेलिया अभी भारत की पहली इनिंग के स्कोर से ही 316 रन पीछे है। 

10:57 (IST)06 Jan 2019
बारिश और खराब लाइट बचा सकती है ऑस्ट्रेलिया की शर्मनाक हार

इस टेस्ट मैच में ये तीसरी बार हुआ है जब खराब रोशनी या बारिश के चलते मैच को रोकना पड़ा हो। अब ऐसे में अगर ऐसा ही रहा तो ऑस्ट्रेलिया इस मैच को ड्रा की तरफ धकेल सकता है,लेकिन भारतीय गेंदबाज जिस लय में दिख रहे हैं ये इतना आसान नहीं होगा। 

10:16 (IST)06 Jan 2019
खराब रोशनी के कारण रुका मैच

ऑस्ट्रेलिया ने फॉलोआन के जवाब में अपनी पारी का आगाज किया ही था कि खराब रोशनी के कारण मैच रोक दिया गया है। ऑस्ट्रेलिया ने 322 रनों का पीछा करते हुए अबतक दूसरी पारी में बिना विकेट गंवाए 6 रन बना लिए हैं। 

10:10 (IST)06 Jan 2019
ऑस्ट्रेलिया ने शुरू की अपनी दूसरी पारी

भारत ने फॉलोआन दिया है इसके बाद भारत ने दूसरी बार ऑस्ट्रेलिया को गेंदबाजी दी है। ख्वाजा और हैरिस ने दूसरी बार पारी का आगाज किया है। भारत को ऐतिहासिक जीत के लिए अब 10 विकेट की जरूरत है।

09:51 (IST)06 Jan 2019
भारत ने दिया फॉलोआन

ऑस्ट्रेलिया की टीम ने भारत के 622 रनों के जवाब में केवल 300 रन ही बनाए इसके चलते भारत के पास 322 रनों की बढ़त है। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने ऐसे में फॉलोआन दे दिया है।अब भारत को इस सीरीज में जीत हासिल करने के लिए 10 विकेट की जरूरत है।

09:44 (IST)06 Jan 2019
300 पर सिमटी ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी

300 के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी सिमट गई है। कुलदीप यादव ने 5 विकेट झटके हैं और भारत इस पहली पारी में 323 रनों से आगे हैं। 

09:33 (IST)06 Jan 2019
फॉलोआन बचाने के लिए 131 रन

ऑस्ट्रेलिया का स्कोर अभी 9 विकेट के नुकसान पर 291 रन है लेकिन फॉलोआन बचाने के लिए टीम को अभी 131 रनों की दरकार है। ऐसे में देखना होगा कि आखिर कितना और रन जोड़ पाती है ये आखिरी जोड़ी।

09:14 (IST)06 Jan 2019
5वें विकेट की तलाश में कुलदीप

कुलदीप यादव ने 4 विकेट झटक लिए हैं ऐसे में उन्हें अब अपने 5वें विकेट की तलाश है। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 272 रन है जबकि उसे फॉलोआन बचाने के लिए अभी 155 रनों की दरकार है। 

08:55 (IST)06 Jan 2019
कुलदीप यादव ने दिया एक और झटका

258 के स्कोर पर कुलदीप यादव ने ऑस्ट्रेलिया को नौवां झटका दिया है। लायन बिना खाता खोले ही आउट हो गए और भारत को बस एक और विकेट की दरकार है। कुलदीप का ये चौथा विकेट है। 

08:49 (IST)06 Jan 2019
बुमराह ने दिया एक और झटका

बुमराह की कमाल की गेंदबाजी के चलते ऑस्ट्रेलिया को आठवां झटका लगा है। 257 के स्कोर पर हैंड्सकांब 37 रन बनाकर आउट हो गए हैं। बुमराह की ये पहली सफलता है।

08:38 (IST)06 Jan 2019
376 रन पीछे है ऑस्ट्रेलिया

ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट खोकर 246 रन बना लिए हैं जबकि अभी भारत के स्कोर से वो 376 रन पीछे है। अब भारत की नजर होगी कि वो ऑस्ट्रेलिया की पारी को जल्दी से समेटकर फॉलोआन दे। फॉलोआन से बचने के लिए 177 रन और बनाने होंगे। 

08:24 (IST)06 Jan 2019
दूसरी नई गेंद ली गई, शमी ने झटका विकेट

शमी अपना पहला ओवर लेकर आए हैं और नई गेंद ले ली गई है। वहीं शमी ने अपने पहले ही ओवर में पैट कमिंस को चलता किया वो 25 रन बनाकर आउट हो गए हैं। 237 के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया को ये सातवां झटका लगा है। 

08:17 (IST)06 Jan 2019
10 मिनट में शुरू होगा मुकाबला

काफी बारिश के बाद चौथे दिन का खेल बस अब शुरू होने वाला है। दोनों टीमें अब मैदान में आ गई हैं। 236 के आगे ऑस्ट्रेलिया की टीम अब देखना होगा कि कितने दूर तक जाती है। वहीं भारत की नजर फॉलोआन पर होगी। 

07:21 (IST)06 Jan 2019
थोड़ी देर में शुरू हो सकता है मुकाबला

खबरों की मानें तो थोड़ी देर में मुकाबला शुरू हो सकता है। बारिश की भेंट पहला सत्र चढ़ने के बाद देखना होगा कि आखिर दूसरे सत्र में टीम इंडिया क्या कमाल कर पाती है। 

06:55 (IST)06 Jan 2019
बारिश ने धोया पहला सेशन

बारिश के चलते चौथे दिन का खेल अभी नहीं शुरू हो सका है और दोनों टीमें समय से पहले लंच कर रही हैं। अगर बारिश थमी तो कुछ देर बाद मुकाबला शुरू किया जा सकता है। 

05:59 (IST)06 Jan 2019
बारिश के चलते अभी नहीं शुरू हुआ मैच

चौथे टेस्ट मैच का चौथा दिन अभी बारिश के चलते शुरू नहीं हो सका है। ऑस्ट्रेलिया भारत के स्कोर से 380 रन पीछे है और उसने 6 विकेट खोकर 236 रन ही बनाए हैं। अब देखना होगा कि आखिर ये बारिश  किस तरह से मेजबान टीमको संभालती है।