ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने मंगलवार (28 फरवरी) को कहा कि उनकी टीम को भारतीय कप्तान विराट कोहली के मजबूत वापसी करने की चिंता है जिनके दोनों पारियों में जल्द आउट होने को मेहमान टीम की पहले टेस्ट में एकतरफा जीत का अहम कारण माना जा रहा है। पुणे में कोहली पहली पारी में खाता भी नहीं खोल पाए जबकि दूसरी पारी में भी सिर्फ 13 रन बना सके जिससे भारत को 333 रन से शिकस्त झेलनी पड़ी और ऑस्ट्रेलिया ने लगभग 13 साल में भारत में पहली टेस्ट जीत दर्ज की। स्टार्क ने कोहली को पहली पारी में पवेलियन भेजा था।

स्टार्क ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘वह विश्वस्तरीय खिलाड़ी है, हम सभी को यह पता है। वह इस साल पहले ही ढेरों रन बना चुका है। हमें विराट की वापसी को लेकर चिंता करनी होगी।’ उन्होंने कहा, ‘हम पता है कि बाकी श्रृंखला में भी उसका विकेट अहम रहेगा। इस सीरीज को जीतने के लिए हमें उसे छह और बार आउट करना होगा।’ कोहली को आउट करने से पहले स्टार्क ने चेतेश्वर पुजारा को भी पवेलियन भेजा लेकिन उन्होंने कहा कि भारतीय कप्तान का विकेट उनके लिए सबसे अहम था। उन्होंने कहा, ‘हम सभी को पता है कि वह मजबूत वापसी करेगा लेकिन फिलहाल मैं उसके विकेट को पुजारा पर तरजीह दूंगा।’ आईपीएल में रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु की ओर से कोहली के मार्गदर्शन में खेलने वाले स्टार्क ने कहा, ‘हमें बेहद खुशी है कि चीजें हमारे लिए ऐसी रही लेकिन इस एक टेस्ट से हम श्रृंखला नहीं जीत पाएंगे। तीन महत्वपूर्ण टेस्ट मैच बाकी हैं।’

ईएसपीएनक्रिकइंफो पुरस्कार: साल के सर्वश्रेष्ठ कप्तान चुने गए विराट कोहली, क्विंटन डि कॉक बने सबसे बेहतर वनडे बल्लेबाज़

भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली को 10वें सालाना ईएसपीएनक्रिकइंफो पुरस्कारों में ‘वर्ष का सर्वश्रेष्ठ कप्तान’ चुना गया। कोहली ने भारतीय टीम की अगुवाई करते हुए पिछले साल 12 टेस्ट में से नौ में जीत दिलायी। इंग्लैंड के बेन स्टोक्स ने केपटाउन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 198 गेंद में 258 रन की शानदार पारी के लिए टेस्ट में ‘वर्ष का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी प्रदर्शन’ करने का पुरस्कार जीता। स्टोक्स के साथी स्टुअर्ट ब्राड के तीसरे टेस्ट में 17 रन देकर छह विकेट चटकाने वाले प्रदर्शन ने इंग्लैंड के लिये सीरीज में जीत सुनिश्चित की जिसकी बदौलत उन्हें लगातार दूसरे साल ‘वर्ष का सर्वश्रेष्ठ टेस्ट गेंदबाज’ चुना गया।

पूर्व महान क्रिकेटरों, ईएसपीएनक्रिकइंफो के वरिष्ठ संपादकों, लेखकों और वैश्विक संवाददाताओं की स्वंतत्र ज्यूरी ने विजेताओं का चयन किया जिसमें इयान चैपल, माहेला जयवर्धने, रमीज राजा, ईसा गुहा, सम्बित बाल, कर्टनी वॉल्श, मार्क बुचर और साइमन टफेल शामिल हैं। सेंचुरियन में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ क्विंटन डि कॉक की 178 रन की पारी किसी दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी का दूसरा सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत स्कोर है और इसे वर्ष का सर्वश्रेष्ठ वनडे बल्लेबाजी प्रदर्शन चुना गया।

रहस्यमयी स्पिनर सुनील नारायण को वनडे में वर्ष का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज चुना गया, उन्होंने गुयाना में त्रिकोणीय श्रृंखला में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 27 रन देकर छह विकेट चटकाये थे। कार्लोस ब्रैथवेट टी20 में वर्ष के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज चुने गये, उन्होंने कोलकाता में विश्व टी20 फाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ नाबाद 34 रन बनाये जिसमें उन्होंने अंतिम ओवर में लगातार चार चौके जड़कर वेस्टइंडीज को मैच में जीत दिलायी।