भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच धर्मशाला टेस्ट के दौरान मेहमान टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ भारतीय ओपनर बल्लेबाज मुरली विजय को गाली देते हुए दिखाई दिए। विजय ने आर अश्विन की गेंद पर जॉस हेजलवुड का कैच पकड़ने का दावा किया था और बल्लेबाजी करने के लिए ड्रेसिंग रूम में चले गए थे। लेकिन यह कैच टीवी रिप्ले में खारिज हो गया था। तीसरे दिन के खेल के आखिरी घंटे में अश्विन की गेंद पर गली में खड़े विजय ने हेजलवुड का कैच लपक लिया। इस पर भारतीय टीम के खिलाड़ी जश्न मनाने लगे। लेकिन अंपायर तय नहीं कर पा रहे थे कि कैच हुआ है या नहीं।
उन्होंने तीसरे अंपायर क्रिस गैफनी की मदद ली। रिप्ले में दिखाई दिया कि हाथ में जाने से पहले गेंद जमीन पर लग चुकी थी। इसके चलते हेजलवुड नॉट आउट करार दिए गए। लेकिन तब तक मुरली विजय भारतीय ड्रेसिंग रूम में चले गए थे और उन्होंने पैड्स तक पहन लिए थे। उन्हें वापस बुलाया गया।
स्टीव स्मिथ ऑस्ट्रेलियन ड्रेसिंग रूम में बैठे हुए थे और वे मुरली विजय के पवैलियन में जाने से नाराज नजर आए। टीवी पर दिखाई दिया कि स्मिथ ने विजय को धोखेबाज बताते हुए अंग्रेजी में गाली दी। इसके बाद वे अपनी कूर्सी पर बैठ गए। लेकिन स्मिथ की यह वीडियो क्लिप सोशल मीडिया की नजरों में आ गई। विशेष रूप से टि्वटर पर तो इस बारे में काफी ट्वीट किए गए। बता दें कि इस सीरीज में दोनों टीमों के खिलाडि़यों के बीच काफी तनातनी देखने को मिली है। हालांकि धर्मशाला टेस्ट बाकी मैचों की तुलना में शांतिपूर्ण रहा है। इसकी एक वजह भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली भी हैं। कोहली चोट के चलते इस टेस्ट से बाहर हैं।
… @BenHorne8 pic.twitter.com/PnblFBC277
— Neroli Meadows (@Neroli_M_FOX) March 27, 2017
धर्मशाला टेस्ट में हालांकि ऑस्ट्रेलियन खिलाडि़यों ने भारतीयों पर छींटाकशी करने की कोशिश की लेकिन इससे उन्हें कोई फायदा हुआ नहीं। तीसरे कंगारू विकेटकीपर मैथ्यू वेड ने रवींद्र जडेजा को काफी बार उकसाने का प्रयास किया। दोनों के कई बार मौखिक जंग हुई। इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई पारी के 33वें ओवर में भी दोनों आमने-सामने हो गए। इस दौरान अंपायर्स को बीचबचाव करना पड़ा था। उन्होंने भारतीय टीम के कार्यवाहक कप्तान अजिंक्य रहाणे की मौजूदगी में जडेजा से बात की।
If my eyes don't deceive me, I reckon Steve Smith just mouthed "fucking cheat" #INDvAUS
— Andrew Wu (@wutube) March 27, 2017