भारतीय क्रिकेट टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले सेमीफाइनल में चिर प्रतिद्वंद्वी ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी। भारत की नजर 2013 के बाद से अपनी पहली ICC ODI ट्रॉफी पर कब्जा करने पर है। ऑस्ट्रेलिया ने अहमदाबाद में 2023 के वनडे विश्व कप के फाइनल में भारत को हराया था। अब दुबई में टीम इंडिया के पास ऑस्ट्रेलियाई टीम से बदला लेने का बेहतरीन मौका है।

IND vs AUS Champions Trophy 2025 Semi Final LIVE Score: Watch Here

Match Ended

ICC Champions Trophy, 2025

India 
267/6 (48.1)

vs

Australia  
264 (49.3)

Match Ended ( Day – 1st Semi-Final )
India beat Australia by 4 wickets

भारत ने टूर्नामेंट में अपने तीनों ग्रुप-स्टेज मैच जीतकर दबदबा बनाया है। भारत ने अपने अंतिम ग्रुप ए मैच में न्यूजीलैंड पर 44 रन की शानदार जीत के साथ सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की। स्टीव स्मिथ की अगुआई वाली ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम भी फॉर्म में चल रही रोहित ब्रिगेड को हराने की कोशिश में होगी। भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया महामुकाबले से पहले एक नजर लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स पर।

IND vs AUS 1st Semi-Final Playing 11 Dream 11 In Hindi: Know Here

India vs Australia Champions Trophy Semi Final Match Live Streaming Details In Hindi: Watch Here

  • चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच कब है?
  • चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच मंगलवार (04 मार्च) को होगा।
  • चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच कहां खेला जाएगा?
  • चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पर खेला जाएगा।
  • चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच भारतीय समयानुसार कितने बजे शुरू होगा?
  • चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे शुरू होगा। टॉस का समय दोपहर 2:00 का है।
  • चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच का भारत में किस टीवी चैनल पर लाइव टेलीकास्ट देख सकते हैं?
  • चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच का भारत में लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क (स्टार स्पोर्ट्स 2, स्टार स्पोर्ट्स 2 एचडी, स्टार स्पोर्ट्स फर्स्ट) और स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क (स्पोर्ट्स18- 1, स्पोर्ट्स18- 1 एचडी, स्पोर्ट्स18- 3, स्पोर्ट्स18- 2) पर होगा।
  • चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच को भारत में किस OTT चैनल पर लाइव स्ट्रीम किया जा सकता है?
  • चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच को भारत में जियोहॉटस्टार वेबसाइट और ऐप पर लाइव स्ट्रीम किया जा सकता है?

IND vs AUS 1st Semi-Final Weather Forecast And Pitch Report In Hindi: Watch Here

India vs Australia Facts In Hindi: Read Here

  • Head to Head: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक 151 वनडे इंटरनेशनल खेले गए हैं। इनमें से भारत ने 57 जीते हैं, जबकि 84 में उसे हार झेलनी पड़ी है। दस मैच बेनतीजा रहे हैं। ICC वनडे प्रतियोगिताओं में भी ऑस्ट्रेलिया आगे है। उसने 17 में से 10 में जीत हासिल की है। हालांकि, खास यह है कि 2020 से दोनों ने 7-7 मैच जीते हैं।
  • क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में भारत की एकमात्र हार उस एक खेल में हुई जिसमें उनके स्पिनर एक भी विकेट लेने में विफल रहे। क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में भारत के कुलदीप यादव रविंद्र जडेजा ने 20 ओवर्स में कुल 99 रन दिए और एक भी विकेट लेने में सफल नहीं हो पाए।
  • रोहित शर्मा 2023 के बाद से वनडे में 1-10 ओवरों में 1000 से अधिक रन बनाने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं। साल 2023 के बाद से वनडे में इस चरण में कम से कम 100 रन बनाने वाले 100 खिलाड़ियों में से केवल ट्रेविस हेड का स्ट्राइक-रेट (130.48) रोहित शर्मा से बेहतर है।

ये हैं भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, ऋषभ पंत, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा।

ऑस्ट्रेलियाई टीम: जेक फ्रेजर-मैकगर्क, ट्रेविस हेड, स्टीव स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), एलेक्स कैरी, ग्लेन मैक्सवेल, बेन ड्वार्शिस, नाथन एलिस, एडम जम्पा, स्पेंसर जॉनसन, सीन एबॉट, एरोन हार्डी, तनवीर संघा, कूपर कोनोली।