आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ ने विदर्भ क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे पांचवें और अंतिम वनडे मैच में भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। एरोन फिंच और डेविड वार्नर की जोड़ी ने पिछले मैच की तरह ऑस्‍ट्रेलिया को तेज, मगर सधी हुई शुरुआत दी। दोनों एक बड़ी साझेदारी की तरफ बढ़ते दिख रहे थे कि 32 रनों के स्‍कोर पर फिंच ने हार्दिक पंड्या की एक फुल डिलीवरी को मिड-ऑफ की तरफ उठाकर मारने की कोशिश की। गेंद ठीक से टाइम नहीं हुई और मिड-ऑफ पर खड़े बुमराह के पास चली गई। मजेदार बात ये रही कि बुमराह भी कैच पकड़ नहीं पाए, मगर गेंद उनकी ड्रेस में फंस गई और टीम इंडिया ने कैच का दावा किया। अंपायर के आउट देने पर ऑस्‍ट्रेलिया ने रिव्‍यू मांगा और रिप्‍ले में साफ था कि बुमराह ने भले ही कैच हाथ में न पकड़ा हो मगर वे गेंद काबू करने में कामयाब रहे।

वीडियो देखें:

https://twitter.com/Cricvids1/status/914413231426252800

भारत ने इस सीरीज में अब तक खेले गए चार मैचों में से तीन में जीत हासिल कर आस्ट्रेलिया के खिलाफ 3-1 से अजेय बढ़त हासिल कर रखी है।

इस मैच के लिए आस्ट्रेलिया की अंतिम एकादश में केवल एक बदलाव हुआ है। केन रिचर्डसन बीमार हैं और इस कारण उनके स्थान पर टीम में जेम्स फॉकनर को शामिल किया गया है। भारत की टीम में इस मैच के लिए तीन बदलाव हुए हैं। अंतिम एकादश में उमेश यादव, मोहम्मद शमी और युजवेंद्र चहल के स्थान पर भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव को जगह मिली है।

टीमें :

भारत : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे, मनीष पांडे, महेंद्र सिंह धौनी (विकेटकीपर), केदार जाधव, हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव।

आस्ट्रेलिया : स्टीव स्मिथ (कप्तान), डेविड वार्नर, एरॉन फिंच, ट्रेविस हेड, मार्कस स्टोइनिस, पीटर हैंड्सकॉम्ब, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), पैट कमिंस, नाथन कल्टर-नाइल, जेम्स फॉकनर और एडम जाम्पा