पांच मैचों की सीरीज में लगातार तीसरा मैच जीतकर भारत ने ऑस्ट्रेलिया पर अजेय बढ़त बना ली है। इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेले गए मैच में टीम इंडिया ने आस्ट्रेलिया को पांच विकेट से हरा दिया। आस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए एरॉन फिंच (124) के शतक और कप्तान स्टीव स्मिथ (63) की पारियों के दम पर पूरे 50 ओवर खेलते हुए छह विकेट के नुकसान पर 293 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया। भारत ने 294 के लक्ष्य को हार्दिक पांड्या (78) रोहित शर्मा (71) और अजिंक्य रहाणे (70) की बेहतरीन पारियों के बूते 47.5 ओवरों में ही पांच विकेट खोकर हासिल कर लिया। आस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने भारतीय टीम के हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या की तारीफ की है। पांड्या ने रविवार को खेले गए तीसरे वनडे मैच में अहम समय पर बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेल भारत को आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए तीसरे वनडे मैच में पांच विकेट से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। भारत ने जब अपने चार विकेट 206 रनों पर गंवा दिए थे तब पांड्या ने टीम को जीत दिलाने का जिम्मा उठाया और सफल भी रहे। हालांकि वह जीत से 10 रन दूर रहते हुए पांचवें विकेट के रूप में आउट हुए।
स्मिथ ने भारतीय पेसर्स, जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा, ”मुझे लगता है कि बुमराह और भुवी इस समय डेथ ओवर्स में दुनिया के दो सबसे अच्छे गेंदबाज हैं। खासतौर पर जब कि विकेट स्लो हो जाता है। हमें कोई उपाय ढूंढना होगा। हमने शुरुआत बहुत अच्छी की थी। पहले 38 ओवर महत्वपूर्ण रहे। हमने सब सेट किया मगर आखिर में उसे अंजाम तक पहुंचाने में नाकाम रहे।”
#TeamIndia win the 3rd ODI to take an unassailable lead of 3-0 in the five-match ODI series #INDvAUS pic.twitter.com/3yL8LxpO7L
— BCCI (@BCCI) September 24, 2017
What a day for Indian cricket, winning the series, becoming no.1 in ODIs and the 10th anniversary of the inaugural World Cup win ??
— Rohit Sharma (@ImRo45) September 24, 2017
स्मिथ ने कहा, “हमने बल्ले से अच्छी शुरुआत करते हुए अपने आप को बेहतर स्थिति में पहुंचा दिया था, लेकिन मेरा मानना है कि अंत में भारतीय गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया और हमने बुरा। अगर स्कोर 330 होता तो परिणाम कुछ और हो सकता था, लेकिन जीत का श्रेय भारत को जाता है। हार्दिक ने शानदार खेल खेला। रोहित और जिंक्स (रहाणे) ने भी बेहतरीन प्रदर्शन किया।”
स्मिथ ने अपनी टीम के सलामी बल्लेबाज एरॉन फिंच की भी तारीफ की। फिंच ने दो मैच बाहर रहने के बाद तीसरे मैच में वापसी की और 124 रनों की पारी खेली।

