आस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज रॉडनी हॉग ने कप्तान स्टीव स्मिथ पर टीम चयन में पक्षपात करने का आरोप लगाया और साथ ही उन्होंने भारत के खिलाफ मौजूदा वनडे सीरीज में लगातार हार के लिये चयनकर्ताओं को भी आड़े हाथों लिया। आस्ट्रेलियाई टीम भारत के खिलाफ पांच मैचों की वनडे सीरीज में 0-3 से पिछड़ रही है। हॉग ने ‘एसईएन के कार्यक्रम द रन होम’ में कहा, ‘‘वे अपनी पसंद से खिलाड़ियों को चुन रहे हैं। स्मिथ को चयनकर्ता नहीं होना चाहिए। (एशटन) एगर को बाहर कर दिया गया और कार्टराइट अब भी वहीं है। हमने देखा (निक) मैडिनसन चुन लिये गये, वह पसंदीदा खिलाड़ी है, वह स्टीव स्मिथ के दोस्तों में से एक है। आप टीम में दोस्तों को नहीं चुन सकते।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमें बिना पक्षपात के चयन करना होगा। मुझे लगता है कि कप्तान अपने तरीके से टीम चुन रहा है।’’ हॉग ने कहा कि आस्ट्रेलियाई चयन पैनल की गंभीरता से समीक्षा की जानी चाहिए और अगर आस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को सुधार करना है तो उन्हें फैसला लेने की प्रक्रिया अपनानी होगी। उन्होंने कहा, ‘‘इसमें ऊपर से नीचे तक काफी सवाल बने हुए हैं। पूरे क्रिकेट आस्ट्रेलिया में।’’