भारतीय टीम को इस साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाना है। दोनों देशों के बीच 5 मैचों की बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। भारतीय टीम ने 2018-19 और 2020-21 दौरे पर शानदार प्रदर्शन किया। दोनों दौरे पर टीम सीरीज जीती। अब उसकी निगाहें हैट्रिक पर होगी। टीम इंडिया के पूर्व ओपनर वसीम जाफर से एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर रविवार (11 अगस्त) को सवाल हुआ कि 2024-25 में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी कौन जीतेगा?
वसीम जाफर ने इसका जवाब देते हुए तेज गेंदबाजी पर जोर दिया। अगर जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज वाली भारत की पेस तिकड़ी फिट रही सीरीज में ज्यादा से ज्यादा खेली तो भारत के पास ऑस्ट्रेलिया में हैट्रिक लगाने का अच्छा मौका होगा। इसके अलावा उन्होंने कहा कि फिट रहने मयंक यादव डार्क हॉर्स साबित हो सकते हैं। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज का विकल्प अर्शदीप सिंह होने चाहिए।
जसप्रीत बुमराह पर दारोमदार
जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया में 7 टेस्ट की 14 पारी में 21.25 की औसत से 32 विकेट लिए। टेस्ट में उनके सबसे ज्यादा इंग्लैंड में हैं। 9 टेस्ट की 17 पारी में 26.27 की औसत से 37 विकेट लिए हैं। साफ है बुमराह पर दारोमदार होगा। मोहम्मद सिराज ने पिछले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट में डेब्यू किया था। उन्होंने 3 मैच की 6 पारी में 29.53 की औसत से 13 विकेट लिए थे।
मंयक यादव के लिए चोट परेशानी का सबब
मोहम्मद शमी ने 2014 से 2020 के बीच ऑस्ट्रेलिया में 8 मैच की 15 पारी में 32.16 की औसत से 31 विकेट लिए हैं। अर्शदीप सिंह की बात करें तो पंजाब के बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज को लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट खासकर टी20 में मौका मिला है, लेकिन टेस्ट में वह अबतक डेब्यू नहीं कर पाए हैं। मंयक यादव ने इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) से खेलते हुए अपनी रफ्तार से काफी प्रभावित किया था, लेकिन चोट के कारण वह पूरा सीजन नहीं खेल पाए। 150 किलोमीटर प्रतिघंटे से ज्यादा की रफ्तार से गेंद कर सकते हैं, लेकिन वह चोटिल भी बहुत जल्दी हो जाते है।