ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट कप्तान पैट कमिंस नवंबर के अंत में भारत के खिलाफ शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज की तैयारी के लिए लगभग 4 साल बाद घरेलू टूर्नामेंट शेफील्ड शील्ड में वापसी करने पर विचार कर रहे हैं। हाल ही में अमेरिका में मेजर लीग क्रिकेट का कार्यकाल पूरा करने वाले कमिंस को अगले महीने स्कॉटलैंड और इंग्लैंड के ऑस्ट्रेलिया के व्हाइट-बॉल दौरे से आराम दिया गया है।

पैट कमिंस नए सीजन से पहले स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग पर ध्यान केंद्रित करने में समय बिताएंगे। ऑस्ट्रेलिया को भारत के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। इसके तुरंत बाद श्रीलंका में दो मैच की सीरीज खेलनी है। ये सात टेस्ट मैच तय करेंगे कि ऑस्ट्रेलिया को अगले साल जून में लॉर्ड्स में होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप खिताब को बचाने का मौका मिलेगा या नहीं। वे वर्तमान में भारत के बाद तालिका में दूसरे स्थान पर है।

शेफील्ड शील्ड में केवल 9 मैच खेले हैं कमिंस

कमिंस ने आखिरी बार फरवरी 2021 में न्यू साउथ वेल्स के लिए शेफील्ड शील्ड में खेला था। इस टूर्नामेंट में अपने करियर में उन्होंने केवल नौ मैच खेले हैं। नवंबर की शुरुआत में पाकिस्तान के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज भी है, जिसका उपयोग टेस्ट मैचों की तैयारी के लिए किया जा सकता है। कमिंस ने न्यूजकॉर्प से कहा, “रोनी (कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड) ने मुझे फोन किया और कहा कि हमें इस बारे में बात करने की जरूरत है। मैं थोड़ा तरोताजा होना पसंद करूंगा, लेकिन निश्चित रूप से कुछ क्रिकेट खेलना चाहूंगा। दो या तीन वनडे मैच के साथ ही एक शील्ड मैच या न्यू साउथ वेल्स के लिए कुछवनडे मैच। मुझे लगता है कि अक्टूबर के आखिर/नवंबर की शुरुआत में मैं टेस्ट की तैयारी के लिए खेलना शुरू करूंगा।”

स्टार्क, हेजलवुड और लियोन भी खेल सकते हैं घरेलू क्रिकेट

न्यू साउथ वेल्स को 20 अक्टूबर से विक्टोरिया के खिलाफ शील्ड मैच खेलना है। फिर 1 नवंबर से क्वींसलैंड का सामना करना है। हालांकि बाद में पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज की शुरुआत होगी। मिशेल स्टार्क टी20 से आराम के बाद इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज खेलेंगे। जोश हेजलवुड पूरे दौरे पर खेलेंगे। दोनों इंटरनेशनल क्रिकेट से पहले न्यू साउथ वेल्स के लिए उपलब्ध हो सकते हैं। नाथन लियोन के भारत के खिलाफ खेलने से पहले कम से कम दो मैच खेलने की उम्मीद है।