ऑस्ट्रेलिया और टीम इंडिया के बीच पुणे टेस्ट का आज दूसरा दिन है। दूसरे दिन जिस तरह से कंगारू गेंदबाजों ने भारतीय पारी को ढेर किया वो देखना काफी निराशाजनक रहा। लेकिन आप शायद ही जानते होंगे कि पुणे में भारतीय टीम से भिड़ने से पहले ऑस्ट्रेलियन टीम के लिए विशेष स्क्रीनिंग रखते हुए एक फिल्म दिखाई गई थी। दरअसल, पुणे में पहले टेस्ट मैच से पहले टीम ऑस्ट्रेलिया को ऑस्कर के लिए नॉमिनेटेड फिल्म ‘लायन’ दिखाई गई थी। वैसे तो ये फिल्म शुक्रवार को भारत में रिलीज होनी थी, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के लिए फिल्म की विशेष स्क्रीनिंग की गई। इस फिल्म को आस्ट्रेलिया, ब्रिटेन और अमेरिकी निर्माताओं ने मिलकर तैयार किया है। फिल्म ‘लायन’ ऑस्कर की दौड़ में शामिल है, जिसके परिणाम की घोषणा इस सप्ताह के अंत में हो जाएगी।

पुणे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की टीम जिस तरह से टीम इंडिया पर हावी हो रही है उसे देख कर आप कह सकते हैं कि लायन देख कर लायन की तरह ही खेल रहे हैं कंगारू। भारतीय बल्लेबाजों को मेहमान टीम ने 105 रन पर ऑलआउट कर दिया। पहली इनिंग में भारत के आखिरी 7 विकेट केवल 11 रन के अंदर गिर गए। भारत के 8 बैट्समैन 6 रन से ज्यादा नहीं बना सके। फर्स्ट इनिंग में लोकेश राहुल ने भारत के लिए सबसे ज्यादा 64 रन बनाए। भारत के सिर्फ तीन बल्‍लेबाज ही दहाई का आंकड़ा पार कर सके।

मेहमान टीम के लिए ओकीफे ने 35 रन देकर सबसे ज्यादा 6 विकेट लिए। मिशेल स्‍टार्क ने दो और हेजलवुड और लायन ने एक-एक विकेट लिया। इससे पहले, ऑस्‍ट्रेलिया की पहली पारी 260 रनों के स्‍कोर पर समाप्‍त हुई। ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे दिन की शुरुआत में ही आखिरी विकेट गंवा दिया।

दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट पर 143 रन बना लिए हैं। उसके अभी 6 विकेट शेष हैं। बढ़त 298 रन हो चुकी है, जिसे अच्छी स्थिति कही जा सकती है। अभी तीन दिन का खेल बाकी है। अगर कल पूरा दिन इंग्लिश टीम खेलकर 200-250 रन और बनाती है तो भारत को टारगेट मिलेगा 500 से ऊपर का। ऐसे में मैच जीतना या ड्रॉ कराना बिल्कुल भी भारत के लिए आसान नहीं होगा।