एशिया कप में अफगानिस्‍तान के बल्‍लेबाजों ने भारतीय गेंदबाजों के दबाव के सामने न झुकते हुए शानदार बल्‍लेबाजी की। अफगानिस्‍तान के ‘महेंद्र सिंह धोनी’ के नाम से मशहूर विकेटकीपर बल्‍लेबाज मोहम्‍म्‍द शहजाद ने बल्‍लेबाजी का शानदार नमूना पेश किया। उन्‍होंने भारतीय गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए बेहतरीन शतक जड़ा। शहजाद ने भारत के खिलाफ पहला और करियर का पांचवां शतक ठोका। उन्‍होंने दुनिया के बेहत‍रीन विकेटकीपर और फिनिशर महेंद्र सिंह धोनी के सामने शतक का जश्‍न मनाया। शहजाद ने शानदार बल्‍लेबाजी करते हुए महज 116 बॉल्‍स में ताबड़तोड़ 124 रन ठोक डाले और भारत के खिलाफ पहले शतक की खुशी धोनी के सामने मनाया। इस दौरान ड्रेसिंग रूम में मौजूद शहजाद के टीममेट्स ने भी खड़े होकर बेहतरीन बल्‍लेबाजी का सम्‍मान किया। बता दें कि सुपर 4 में भारत और अफगानिस्‍तान अपना आखिरी मैच खेल रहे हैं।

अपना ही रिकॉर्ड तोड़ने से चूके शहजाद : मोहम्‍मद शहजाद ने शानदार बल्‍लेबाजी करते हुए अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ने से चूक गए। अफगानिस्‍तान की ओर से सबसे कम गेंदों में शतक जड़ने के मामले में मोहम्‍मद शहजाद भी शुमार हैं। उन्‍होंने एशिया कप में भारत के खिलाफ 88 बॉल्‍स में शतक जड़ा। इससे पहले उन्‍होंने वर्ष 2010 में महज 72 गेंदों में शतक ठोका था। इस मामले में करीम सादिक भी उनके साथ अफगान क्रिकेटरों में शीर्ष पर कायम हैं। सादिक ने वर्ष 2012 में 72 गेंदों में ही शतक जड़ा था। इसके बाद वर्ष 2013 में नवरोज मंगल ने 85 बॉल्‍स में सैंकड़ा ठोका था। उनके बाद अशगर अफगान ने वर्ष 2017 में 88 गेंदों में 100 रन बनाए थे। अब दुबई में मोहम्‍मद शहजाद ने 88 बॉल्‍स में भारत जैसी मजबूत टीम के खिलाफ शतक जड़ा है।