India vs Zimbabwe World Cup 2026 Super 6 Match Scorecard, IND U19 vs ZIM U19 LIVE Cricket Score: अंडर 19 वर्ल्ड कप 2026 के सुपर 6 का छठा मैच भारत और जिम्बाब्वे के बीच खेला जा रहा है। जिम्बाब्वे ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करेगी। भारतीय टीम अपने तीनों ग्रुप मैच जीतकर आई है और सुपर 6 राउंड के लिए ग्रुप 2 का हिस्सा है।
अंडर 19 वर्ल्ड कप 2026 में अभी तक भारत के स्टार बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने रन तो बनाए हैं लेकिन बहुत बड़ा धमाल उनके बल्ले से देखने को नहीं मिला है। पिछले तीनों मैचों में गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया है। ऐसे में सुपर 6 के इस मैच में फैंस को वैभव से धूम धड़ाके की उम्मीद होगी।
IND U19 vs ZIM 19 Live Streaming, Under 19 World Cup Super 6 Match: Watch Here
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
भारत: आयुष म्हात्रे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, एरोन जॉर्ज, विहान मल्होत्रा, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), वेदांत त्रिवेदी, आरएस अंबरीश, कनिष्क चौहान, खिलान पटेल, हेनिल पटेल, उद्धव मोहन।
जिम्बाब्वे: सिम्बाराशे मुडजेजेरेरे (कप्तान), ब्रेंडन सेंजेरे, नथानिएल हलाबंगाना (विकेटकीपर), ध्रुव पटेल, कियान ब्लिग्नॉट, माइकल ब्लिग्नॉट, लेरॉय चिवौला, ताकुदज़वा मकोनी, तातेंडा चिमुगोरो,पनाशे मजाई, वेबस्टर मधिधि।
वैभव सूर्यवंशी का 24 गेंद पर अर्धशतक पूरा
वैभव सूर्यवंशी ने मौजूदा अंडर 19 वर्ल्ड कप में अपना दूसरा अर्धशतक जड़ा है। उन्होंने सुपर 6 मैच में जिम्बाब्वे के खिलाफ 24 गेंद पर पचासा पूरा किया। बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने 72 रन की पारी खेली थी और पिछले मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ 40 रन बनाए थे।
वैभव सूर्यवंशी की तूफानी बैटिंग जारी
वैभव सूर्यवंशी 20 गेंद पर 43 रन बना चुके हैं। उनकी इस तूफानी बैटिंग के कारण भारत का रन रेट 11 का चल रहा है। 7 ओवर के बाद इंडिया अंडर 19 का स्कोर 77/1
भारतीय टीम का स्कोर 4.5 ओवर में 50 के पार पहुंच गया है। वैभव सूर्यवंशी 13 गेंद पर 25 रन बना चुके हैं। एरोजन जॉर्ज 16 गेंद पर 23 रन बनाकर पवेलियन लौटे। कप्तान आयुष म्हात्रे क्रीज पर वैभव का साथ देने आए हैं।
एरोन जॉर्ज 23 रन बनाकर आउट
भारत के ओपनिंग बल्लेबाज एरोन जॉर्ज 16 गेंद पर 23 रन बनाकर पवेलियन लौटे। उन्होंने शुरुआत अच्छी की लेकिन पारी आगे नहीं ले जा पाए। पनाशे मजई ने उनका विकेट लिया। भारत का स्कोर 4.1 ओवर के बाद 44/1
एरोन जॉर्ज की धाकड़ बल्लेबाजी
एरोन जॉर्ज अभी तक बेहतरीन टच में नजर आए हैं। उन्होंने 13 गेंद पर ही 22 रन बना दिए हैं। वहीं वैभव सूर्यवंशी 5 गेंद पर 12 रन बनाकर खेल रहे हैं। भारत का स्कोर 3 ओवर के बाद 35/0
वैभव-एरोन ने पकड़ी रफ्तार
वैभव सूर्यवंशी और एरोन जॉर्ज ने दूसरे ओवर में रफ्तार पकड़ी। दूसरे ओवर में जॉर्ज ने एक चौका लगाया। फिर वैभव ने एक चौका और एक छक्का जड़ दिया। दो ओवर के बाद भारत का स्कोर 21/0
भारतीय पारी का पहला ओवर हो चुका है और एरोन जॉर्ज ने 5 गेंद पर 4 और वैभव सूर्यवंशी ने 1 गेंद पर एक रन बनाया है। पहले ओवर के बाद भारत का स्कोर 6/0
वैभव सूर्यवंशी-एरोन जॉर्ज क्रीज पर उतरे
भारतीय ओपनिंग जोड़ी मैदान पर उतर चुकी है। एरोन जॉर्ज और वैभव सूर्यवंशी मैदान पर खेलने उतरे हैं। यानी कप्तान आयुष म्हात्रे फिर नंबर 3 पर खेलते हुए नजर आएंगे।
काली पट्टी बांधकर उतरे भारतीय खिलाड़ी
इस मुकाबले में सभी भारतीय खिलाड़ी अपने हाथ पर काली पट्टी बांधकर उतरे हैं। यह पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष आईएस बिंद्रा को श्रद्धांजलि देने के लिए किया गया। उनका देहांत रविवार रात होने की खबर सामने आई थी।
सिम्बाराशे मुडजेजेरेरे (कप्तान), ब्रेंडन सेंजेरे, नथानिएल हलाबंगाना (विकेटकीपर), ध्रुव पटेल, कियान ब्लिग्नॉट, माइकल ब्लिग्नॉट, लेरॉय चिवौला, ताकुदजवा मकोनी, तातेंडा चिमुगोरो,पनाशे मजाई, वेबस्टर मधिधि।
इंडिया अंडर 19 की प्लेइंग 11
आयुष म्हात्रे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, एरोन जॉर्ज, विहान मल्होत्रा, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), वेदांत त्रिवेदी, आरएस अंबरीश, कनिष्क चौहान, खिलान पटेल, हेनिल पटेल, उद्धव मोहन।
जिम्बाब्वे ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी
जिम्बाब्वे ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी है। यानी भारतीय टीम पहले खेलने उतरेगी। वैभव सूर्यवंशी एक्शन में नजर आएंगे।
WPL 2026: MI कैसे प्लेऑफ में बना पाएगी जगह, RCB पर भी फाइनल से बाहर होने का खतरा; ये है पूरा गणित
अब से तकरीबन 15-20 मिनट बाद तय समय के अनुसार इस मैच का टॉस अपडेट सामने आ सकता है। टीवी पर इसका लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स 3 पर 12.45 PM (IST) से शुरू होगा। लाइव एक्शन की शुरुआत दोपहर 1 बजे से होगी।
हेनिल पटेल अभी तक भारत के टॉप गेंदबाज
हेनिल पटेल ने अभी तक भारत के लिए तीन मैचों में 9 विकेट पिछले तीन मुकाबलों में झटके हैं। वह ओवरऑल टॉप 5 बॉलर्स की लिस्ट में अभी तीसरे स्थान पर हैं। उनके ऊपर भी सुपर 6 में नजरें टिकी रहेंगी।
T20 World Cup 2026: स्कॉटलैंड का स्क्वाड घोषित, अफगान पेसर को मिली जगह; न्यूजीलैंड के लिए खेलने वाला पूर्व खिलाड़ी भी शामिल
आयुष म्हात्रे के फॉर्म में वापसी के संकेत
आयुष म्हात्रे लंबे समय से आउट ऑफ फॉर्म दिख रहे थे। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ पिछले मैच में 53 रन की पारी खेली थी और फॉर्म में वापसी के संकेत दिए। उन्होंने ओपनिंग छोड़ी थी और नंबर 3 पर उतरे थे। एरोन जॉर्ज ने वापसी की थी और वैभव के साथ ओपनिंग उतरे थे।
वैभव सूर्यवंशी पर रहेगी नजर
वैभव सूर्यवंशी ने अभी तक इस टूर्नामेंट के पिछले तीन मैचों में मिलाजुला प्रदर्शन किया है। उन्होंने 2, 72 और 40 रन की तीन पारियां खेली हैं। अब सुपर 6 के इस मैच में उनके ऊपर नजरें टिकी रहेंगी।
मोहसिन नकवी की फिर बेइज्जती, अपने ही देश के पीएम का नाम भूले; शहबाज को लिखा नवाज, पोस्ट जमकर वायरल
IND U19 vs ZIM 19 Live Streaming: भारत-जिम्बाब्वे सुपर 6 का मुकाबला, ऐसे देखें अंडर 19 वर्ल्ड कप के मैच की लाइव स्ट्रीमिंग
कितने बजे शुरू होगा मुकाबला?
भारत और जिम्बाब्वे के बीच यह मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 1 बजे से शुरू होगा। जबकि मैच का टॉस भारत के समय के मुताबिक दोपहर 12.30 बजे होगा।
ग्रुप बी में टॉप पर रहा था भारत
भारतीय टीम ग्रुप स्टेज में अपने तीनों मैच जीतने के बाद ग्रुप बी में टॉप पर रही थी। फिलहाल ग्रुप 2 में भारत दूसरे स्थान पर है। क्योंकि ग्रुप 2 में मौजूद इंग्लैंड ने पहला सुपर 6 मैच बांग्लादेश के खिलाफ 7 विकेट से जीता था। भारत का नेट रनरेट लेकिन इंग्लैंड से अच्छा है। यानी आज जीत भारत को टॉप पर ला सकती है।
सुपर 6 के ग्रुप 2 में भारत
सुपर 6 राउंड में भारतीय टीम दो मैच खेलेगी। पहला मैच आज टीम जिम्बाब्वे के खिलाफ खेलने उतरेगी। फिर 1 फरवरी को पाकिस्तान के साथ हाईवोल्टेज मैच होगा। इस राउंड के लिए टीम को ग्रुप 2 में जगह मिली है।
भारतीय गेंदबाजों का दिखा जलवा
भारतीय टीम ने पिछले तीनों मैचों में गेंदबाजों के अहम योगदान से जीत दर्ज की है। भारत की तरफ से बल्लेबाजों ने भी ठीकठाक प्रदर्शन किया है लेकिन गेंदबाज अभी तक आगे नजर आए हैं।
भारत अभी तक अजेय
भारतीय टीम अभी तक अंडर 19 वर्ल्ड कप 2026 में अजेय रही है। भारत ने ग्रुप स्टेज में यूएसए, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड को मात दी थी।
नमस्कार
नमस्कार स्वागत है आपका जनसत्ता.कॉम के लाइव ब्लॉग में। इस ब्लॉग में आपको भारत बनाम जिम्बाब्वे अंडर 19 विश्व कप के सुपर 6 मैच की सभी लाइव स्कोर अपडेट्स जानने को मिलेंगी। वहीं बीच-बीच में खेल जगत की अन्य ताजा खबरें भी आपको इस ब्लॉग में मिलती रहेंगी।
