India U19 vs South Africa U19 1st ODI: इंडिया अंडर19 और साउथ अफ्रीका अंडर 19 के बीच तीन मैच की यूथ वनडे इंटरनेशनल सीरीज का पहला मुकाबला बेनोनी के विलोमूर पार्क में खेला गया। ये मैच पहले खराब रोशनी और फिर बारिश की वजह से पूरा नहीं खेला जा सका। इसके बाद डकवर्थ-लुईस नियम के आधार पर भारत को 25 रन से जीत हासिल हुई।

इस मैच में भारत ने पहले खेलते हुए 50 ओवर में 9 विकेट पर 301 रन बनाए और जीत के लिए साउथ अफ्रीका को 302 रन का टारगेट दिया। साउथ अफ्रीका ने 27.4 ओवर में 4 विकेट पर 148 रन बनाए थे जिसके बाद खराब लाइट की वजह से मैच को रोक दिया गया और फिर बारिश शुरू हो गई । इसके बाद मैच को समाप्त करने का फैसला लिया गया और मैच खत्म होने तक मेजबान टीम को जीत के लिए 153 रन बनाने थे।

भारत की पारी, वैभव ने बनाए 11 रन, हरवंश ने खेली 93 रन की पारी

भारत के ओपनर आरोन ने 5 रन की पारी खेली जबकि कप्तान वैभव सूर्यवंशी ने निराश किया और 11 रन के स्कोर पर आउट हुए। वेदान्त त्रिवेदी और अभिज्ञान कुंडू ने 21-21 रन की पारी खेली। आरएस अंबरीश ने 65 रन की पारी खेली। हरवंश पंघालिया ने 93 रन की शानदार पारी खेली जबकि कनिष्क चौहान 32 रन बनाकर आउट हुए। खिलान पटेल ने 26 रन की पारी खेली। साउथ अफ्रीका के लिए जेजे बासन ने सर्वाधिक 4 विकेट लिए।

साउथ अफ्रीका की पारी

साउथ अफ्रीका के कप्तान मुहम्मद बुलबुलिया ने 5 रन बनाए जबकि जेसन रोल्स 16 रन पर आउट हो गए। इसके अलावा अदनान लगैडियन ने 19 रन तो वहीं अरमान ने 46 रन की पारी खेली। इस टीम के ओपनर जोरिच वान शाल्कविक 60 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत की तरफ से दीपेश देवेंद्रन को 2 जबकि खिलान पटेल को एक सफलता मिली। वैभव की कप्तानी में भारत ने पहला मैच जीत लिया और 3 मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली।

Live Updates
21:44 (IST) 3 Jan 2026

ऋषभ पंत ने 181 की स्ट्राइक रेट से ठोके रन, दिल्ली को मिली जीत; रिंकू सिंह की टीम ने 58 रन से जीता मुकाबला

VHT 2025: ऋषभ पंत और प्रियांश आर्या ने दिल्ली के लिए तूफानी पारी खेली और अपनी टीम को 8 विकेट से जीत दिला दी जबकि रिंकू सिंह की कप्तानी में उत्तर प्रदेश ने जम्मू-कश्मीर को हराने में सफलता हासिल की। …पूरी जानकारी
21:34 (IST) 3 Jan 2026

IND U19 vs SA U19 LIVE Score: भारत को 25 रन से मिली जीत

भारत के साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे मैच में डकवर्थ-लुईस नियम के आधार पर 25 रन से जीत मिली। वैभव की कप्तानी में ये भारत की पहली जीत रही और इस टीम ने 3 मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली।

21:13 (IST) 3 Jan 2026

IND U19 vs SA U19 LIVE Score: बारिश की वजह से मैच रुका

पहले खराब लाइट की वजह से मैच को रोका गया था, लेकिन फिर बारिश की वजह से मैच को रोक दिया गया है। इस मैच में अभी 27.4 ओवर का ही खेल हुआ है। साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 153 रन बनाने हैं।

20:13 (IST) 3 Jan 2026

IND U19 vs SA U19 LIVE Score: खराब लाइट की वजह से मैच रुका

साउथ अफ्रीका ने 27.4 ओवर में 4 विकेट पर 148 रन बना लिए हैं और खराब लाइट की वजह से मैच को रोक दिया गया है। इस टीम को जीत के लिए 153 रन बनाने हैं।

20:05 (IST) 3 Jan 2026
IND U19 vs SA U19 LIVE Score: भारत को मिली चौथी सफलता

भारत को चौथी सफलता अरमान मनैक के रूप में मिला। अरमान ने 46 रन की पारी खेली और रन आउट हुए। साउथ अफ्रीका ने 27.4 ओवर में 4 विकेट पर 148 रन बना लिए हैं।

19:58 (IST) 3 Jan 2026

IND U19 vs SA U19 LIVE Score: जोरिच वान का अर्धशतक

जोरिच वान ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। भारत को विकेट की तलाश है। चौथे विकेट के लिए साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों के बीच 105 गेंदों पर 81 रन की साझेदारी हो चुकी है। इस टीम ने 27 ओवर में 3 विकेट पर 143 रन बना लिए हैं।

19:31 (IST) 3 Jan 2026

IND U19 vs SA U19 LIVE Score: साउथ अफ्रीका का स्कोर 100 के पार

साउथ अफ्रीका की टीम ने 20 ओवर में 3 विकेट पर 110 रन बना लिए हैं। अब साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 191 रन बनाने हैं। भारत को विकेट की तलाश है।

19:14 (IST) 3 Jan 2026

IND U19 vs SA U19 LIVE Score: 15 ओवर में बने 84 रन

साउथ अफ्रीका 301 रन के टारगेट का पीछा कर रही है और इस टीम ने 15 ओवर के बाद 3 विकेट पर 84 रन बना लिए हैं। अभी क्रीज पर अरमान मनैक और जोरीच वान शल्कविक मौजूद हैं।

18:51 (IST) 3 Jan 2026

IND U19 vs SA U19 LIVE Score: भारत को मिली तीसरी सफलता

साउथ अफ्रीका की टीम को तीसरा झटका खिलान पटेल ने दिया। खिलान ने जेसन रोल्स को 16 रन के स्कोर पर कैच आउट करवा दिया। इस टीम ने 10 ओवर में 3 विकेट पर 62 रन बना लिए हैं। अभी जीत के लिए 239 रन और बनाने हैं।

18:37 (IST) 3 Jan 2026

IND U19 vs SA U19 LIVE Score: दीपेश ने भारत को दिलाई दूसरी सफलता

भारत को दूसरी सफलता भी दीपेश ने ही दिलाई। उन्होंने कप्तान मुहम्मद बुलबुलिया को 4 रन के स्कोर पर बोल्ड कर दिया। इस टीम ने 7 ओवर में 2 विकेट पर 42 रन बना लिए हैं।

18:35 (IST) 3 Jan 2026

IND U19 vs SA U19 LIVE Score: भारत को मिली पहली सफलता

भारत को पहली सफलता दीपेश देवेंद्रन ने दिलाई और उन्होंने अदनान लगैडियन को 19 रन के स्कोर पर कैच आउट करवा दिया। साउथ अफ्रीका ने 5 ओवर में एक विकेट पर 35 रन बना लिए हैं।

18:19 (IST) 3 Jan 2026

IND U19 vs SA U19 LIVE Score: साउथ अफ्रीका का तेज शुरुआत

दूसरी पारी में साउथ अफ्रीका ने तेज शुरुआत की है और पहले 3 ओवर में इस टीम ने 24 रन बना लिए हैं। जोरिच वान शल्कवाइक

और अदनान लागादीन अभी क्रीज पर मौजूद हैं।

17:57 (IST) 3 Jan 2026

यशस्वी का फ्लॉप शो, मुंबई को मिली हार; पृथ्वी-ऋतुराज के अर्धशतक, अर्शिन के शतक से जीता महाराष्ट्र

VHT 2025-26: मुंबई के ओपनर यशस्वी जायसवाल महाराष्ट्र के खिलाफ नहीं चले तो वहीं महाराष्ट्र के ओपनर अर्शिन ने शानदार शतक लगाया जबकि इस टीम के बल्लेबाज पृथ्वी शॉ और ऋतुराज गायकवाड़ ने भी अर्धशतकीय पारी खेली। …अधिक जानकारी
17:48 (IST) 3 Jan 2026

IND U19 vs SA U19 LIVE Score: भारत ने बनाए 300 रन

पहली पारी के आखिरी ओवर में कुल 17 रन बने और भारत को दो बल्लेबाज हेनिल पटेल और खिलान पटेल रन आउट हो गए। इंडिया ने 50 ओवर में 9 विकेट पर 300 रन बना लिए हैं और साउथ अफ्रीका अंडर 19 टीम को जीत के लिए अब 301 रन बनाने हैं।

17:37 (IST) 3 Jan 2026

IND U19 vs SA U19 LIVE Score: मैच शुरु हुआ, भारत का 8वां विकेट गिरा

खराब लाइट की वजह से कुछ देर तक मैच रुका रहा और अब उसे दोबारा शुरू कर दिया गया है। भारत का 8वां विकेट मो. एनान के रूप में गिरा जिन्होंने 4 रन बनाए।

17:01 (IST) 3 Jan 2026

IND U19 vs SA U19 LIVE Score: खराब लाइट की वजह से मैच रुका

खराब लाइट की वजह से इस वक्त मैच रुक गया है। भारत ने 47.2 ओवर में 7 विकेट पर 268 रन बना लिए हैं। दोनों देशों के बीच इस वक्त पहला वनडे मैच खेला जा रहा है।

16:55 (IST) 3 Jan 2026

तिलक-ऋतुराज बाहर, श्रेयस की वापसी; न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान

IND vs NZ ODI series: न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। टीम इंडिया में श्रेयस अय्यर और कप्तान शुभमन गिल की वापसी हुई जबकि तिलक वर्मा और ऋतुराज गायकवाड़ टीम में जगह बनाने में सफल नहीं रहे। …यहां पढ़ें
16:48 (IST) 3 Jan 2026

IND U19 vs SA U19 LIVE Score: भारत ने 47वें ओवर में गंवाए 2 विकेट

47वें ओवर में भारत के दो विकेट गिरे। हरवंश पंघालिया 93 रन जबकि कनिष्क चौहान 32 रन बनाकर आउट हो गए। भारत ने 47 ओवर में 7 विकेट पर 265 रन बना लिए हैं।

16:31 (IST) 3 Jan 2026

संजू सैमसन ने 90 गेंदों पर ठोका शतक, कप्तान रोहन ने खेली 124 रन की पारी; इशान किशन की टीम हारी

VHT 2025-26: संजू सैमसन और रोहन ने बेहतरीन शतकीय पारी केरल के लिए खेली और झारखंड की टीम को 8 विकेट से हार मिली। झारखंड के कप्तान इशान किशन का बल्ला केरल के खिलाफ नहीं चला। …पूरी जानकारी
16:31 (IST) 3 Jan 2026

IND U19 vs SA U19 LIVE Score: भारत का स्कोर 250 के पार

भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 45 ओवर में 5 विकेट पर 252 रन बना लिए हैं। हरवंश पंघालिया 89 रन पर खेल रहे हैं जबकि कनिष्क चौहान उनका साथ दे रहे हैं और उन्होंने 25 रन बना लिए हैं।

15:59 (IST) 3 Jan 2026

IND U19 vs SA U19 LIVE Score: अंबरीश 65 रन बनाकर आउट

आर एस अंबरीश ने 65 रन की शानदार पारी खेली और आउट हो गए। उन्होंने अहम वक्त पर ये पारी खेलकर टीम को संकट से बाहर लाने का काम किया। भारत का 5वां विकेट गिरा।

15:57 (IST) 3 Jan 2026

IND U19 vs SA U19 LIVE Score: भारत का स्कोर 200 के पार

भारतीय टीम ने 39 ओवर में 4 विकेट पर 204 रन बना लिए हैं। अंबरीश और हरवंश ने शानदार बैटिंग के दम पर भारत को संकट से उबार दिया है।

15:44 (IST) 3 Jan 2026

IND U19 vs SA U19 LIVE Score: आरएस अंबरीश का अर्धशतक

हरवंश पंघालिया के बाद अब आरएस अंबरीश ने भी अर्धशतक लगा लिया है। इन दोनों बल्लेबाजों ने अहम वक्त पर भारत के लिए ये पारी खेली। टीम इंडिया ने अब 36 ओवर में 4 विकेट पर 176 रन बना लिए हैं।

15:42 (IST) 3 Jan 2026

IND U19 vs SA U19 LIVE Score: हरवंश पंघालिया का अर्घशतक

भारत के मध्यक्रम के बैटर हरवंश पंघालिया ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। भारतीय टीम ने 35 ओवर में 4 विकेट पर 171 रन बना लिए हैं। टीम की स्थिति में काफी सुधार दिख रहा है।

15:32 (IST) 3 Jan 2026

IND U19 vs SA U19 LIVE Score: भारत के 150 रन पूरे

भारत ने 32 ओवर में 4 विकेट पर 150 रन बना लिए हैं। आरएस अंबरीश अभी 44 रन पर खेल रहे हैं और अर्धशतक के करीब हैं।

15:16 (IST) 3 Jan 2026

IND U19 vs SA U19 LIVE Score: अंबरीश-हरवंश के बीच अर्धशतकीय साझेदारी

अंबरीश और हरवंश ने 5वें विकेट के लिए 94 गेंदों पर 67 रन की साझेदारी कर ली है। भारत ने 30 ओवर में 4 विकेट पर 134 रन बना लिए हैं। भारत को इस बड़ी साझेदारी की जरूरत है।

15:03 (IST) 3 Jan 2026

IND U19 vs SA U19 LIVE Score: 25 ओवर में बने 110 रन

भारत की पारी के 25 ओवर का खेल खत्म हो चुका है और इस टीम ने 4 विकेट खोकर 110 रन बना लिए हैं। अंबरीश और हरवंशी अपनी साझेदारी को बढ़ाने की कोशिश में लगे हैं और दोनों के बीच 5वें विकेट के लिए 64 गेंदों पर 43 रन की साझेदारी हो चुकी है।

15:01 (IST) 3 Jan 2026

IND U19 vs SA U19: वैभव पहले ही मैच में हुए चारों खाने चित, साउथ अफ्रीका की धरती पर नहीं चला बल्ला

IND U19 vs SA U19: साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में भारत के युवा ओपनर बैटर वैभव ने पूरी तरह से टीम को निराश किया और वो जल्दी आउट हो गए। वैभव ने इस मैच में 12 गेंदों पर सामना किया और अपनी पारी के दौरान 2 चौके लगाए। …यहां पढ़ें
14:54 (IST) 3 Jan 2026

IND U19 vs SA U19 LIVE Score: भारत का स्कोर 100 के पार

टीम इंडिया रन बनाने के लिए लगातार संघर्ष कर रही है। 67 रन पर 4 विकेट गिरने के बाद भारत ने अब तक 24 ओवर में 4 विकेट पर 104 रन बना लिए हैं। अंबरीश और हरवंश के बीच अब तक 60 गेंदों पर 38 रन की साझेदारी हो चुकी है।

14:40 (IST) 3 Jan 2026

IND U19 vs SA U19 LIVE Score: 20 ओवर में बने 79 रन

इंडिया ने पहली पारी में 20 ओवर में 4 विकेट पर 79 रन बना लिए हैं। अभी हरवंश पंघालिया और आरएस अंबरीश क्रीज पर मौजूद हैं।