India U19 vs South Africa U19 LIVE Cricket Score: इंडिया अंडर19 बनाम साउथ अफ्रीका अंडर 19 के बीच तीन मैच की यूथ वनडे इंटरनेशनल सीरीज का पहला मुकाबला बेनोनी के विलोमूर पार्क में खेला जा रहा है। साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारत की टीम ने 47.2 ओवर में 7 विकेट पर 268 रन बना लिए हैं और खराब लाइट की वजह से इस वक्त मैच को रोक दिया गया है।

IND U19 vs SA U19 Live Cricket Streaming: Watch Here

भारत की पारी, वैभव ने बनाए 11 रन, हरवंश ने खेली 93 रन की पारी

भारत के ओपनर आरोन ने 5 रन की पारी खेली जबकि कप्तान वैभव सूर्यवंशी ने निराश किया और 11 रन के स्कोर पर आउट हुए। वेदान्त त्रिवेदी और अभिज्ञान कुंडू ने 21-21 रन की पारी खेली। आरएस अंबरीश ने 65 रन की पारी खेली। हरवंश पंघालिया ने 93 रन की शानदार पारी खेली जबकि कनिष्क चौहान 32 रन बनाकर आउट हुए।

Live Updates
17:01 (IST) 3 Jan 2026

IND U19 vs SA U19 LIVE Score: खराब लाइट की वजह से मैच रुका

खराब लाइट की वजह से इस वक्त मैच रुक गया है। भारत ने 47.2 ओवर में 7 विकेट पर 268 रन बना लिए हैं। दोनों देशों के बीच इस वक्त पहला वनडे मैच खेला जा रहा है।

16:55 (IST) 3 Jan 2026

तिलक-ऋतुराज बाहर, श्रेयस की वापसी; न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान

IND vs NZ ODI series: न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। टीम इंडिया में श्रेयस अय्यर और कप्तान शुभमन गिल की वापसी हुई जबकि तिलक वर्मा और ऋतुराज गायकवाड़ टीम में जगह बनाने में सफल नहीं रहे। ...यहां पढ़ें
16:48 (IST) 3 Jan 2026

IND U19 vs SA U19 LIVE Score: भारत ने 47वें ओवर में गंवाए 2 विकेट

47वें ओवर में भारत के दो विकेट गिरे। हरवंश पंघालिया 93 रन जबकि कनिष्क चौहान 32 रन बनाकर आउट हो गए। भारत ने 47 ओवर में 7 विकेट पर 265 रन बना लिए हैं।

16:31 (IST) 3 Jan 2026

संजू सैमसन ने 90 गेंदों पर ठोका शतक, कप्तान रोहन ने खेली 124 रन की पारी; इशान किशन की टीम हारी

VHT 2025-26: संजू सैमसन और रोहन ने बेहतरीन शतकीय पारी केरल के लिए खेली और झारखंड की टीम को 8 विकेट से हार मिली। झारखंड के कप्तान इशान किशन का बल्ला केरल के खिलाफ नहीं चला। ...पूरी जानकारी
16:31 (IST) 3 Jan 2026

IND U19 vs SA U19 LIVE Score: भारत का स्कोर 250 के पार

भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 45 ओवर में 5 विकेट पर 252 रन बना लिए हैं। हरवंश पंघालिया 89 रन पर खेल रहे हैं जबकि कनिष्क चौहान उनका साथ दे रहे हैं और उन्होंने 25 रन बना लिए हैं।

15:59 (IST) 3 Jan 2026

IND U19 vs SA U19 LIVE Score: अंबरीश 65 रन बनाकर आउट

आर एस अंबरीश ने 65 रन की शानदार पारी खेली और आउट हो गए। उन्होंने अहम वक्त पर ये पारी खेलकर टीम को संकट से बाहर लाने का काम किया। भारत का 5वां विकेट गिरा।

15:57 (IST) 3 Jan 2026

IND U19 vs SA U19 LIVE Score: भारत का स्कोर 200 के पार

भारतीय टीम ने 39 ओवर में 4 विकेट पर 204 रन बना लिए हैं। अंबरीश और हरवंश ने शानदार बैटिंग के दम पर भारत को संकट से उबार दिया है।

15:44 (IST) 3 Jan 2026

IND U19 vs SA U19 LIVE Score: आरएस अंबरीश का अर्धशतक

हरवंश पंघालिया के बाद अब आरएस अंबरीश ने भी अर्धशतक लगा लिया है। इन दोनों बल्लेबाजों ने अहम वक्त पर भारत के लिए ये पारी खेली। टीम इंडिया ने अब 36 ओवर में 4 विकेट पर 176 रन बना लिए हैं।

15:42 (IST) 3 Jan 2026

IND U19 vs SA U19 LIVE Score: हरवंश पंघालिया का अर्घशतक

भारत के मध्यक्रम के बैटर हरवंश पंघालिया ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। भारतीय टीम ने 35 ओवर में 4 विकेट पर 171 रन बना लिए हैं। टीम की स्थिति में काफी सुधार दिख रहा है।

15:32 (IST) 3 Jan 2026

IND U19 vs SA U19 LIVE Score: भारत के 150 रन पूरे

भारत ने 32 ओवर में 4 विकेट पर 150 रन बना लिए हैं। आरएस अंबरीश अभी 44 रन पर खेल रहे हैं और अर्धशतक के करीब हैं।

15:16 (IST) 3 Jan 2026

IND U19 vs SA U19 LIVE Score: अंबरीश-हरवंश के बीच अर्धशतकीय साझेदारी

अंबरीश और हरवंश ने 5वें विकेट के लिए 94 गेंदों पर 67 रन की साझेदारी कर ली है। भारत ने 30 ओवर में 4 विकेट पर 134 रन बना लिए हैं। भारत को इस बड़ी साझेदारी की जरूरत है।

15:03 (IST) 3 Jan 2026

IND U19 vs SA U19 LIVE Score: 25 ओवर में बने 110 रन

भारत की पारी के 25 ओवर का खेल खत्म हो चुका है और इस टीम ने 4 विकेट खोकर 110 रन बना लिए हैं। अंबरीश और हरवंशी अपनी साझेदारी को बढ़ाने की कोशिश में लगे हैं और दोनों के बीच 5वें विकेट के लिए 64 गेंदों पर 43 रन की साझेदारी हो चुकी है।

15:01 (IST) 3 Jan 2026

IND U19 vs SA U19: वैभव पहले ही मैच में हुए चारों खाने चित, साउथ अफ्रीका की धरती पर नहीं चला बल्ला

IND U19 vs SA U19: साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में भारत के युवा ओपनर बैटर वैभव ने पूरी तरह से टीम को निराश किया और वो जल्दी आउट हो गए। वैभव ने इस मैच में 12 गेंदों पर सामना किया और अपनी पारी के दौरान 2 चौके लगाए। ...यहां पढ़ें
14:54 (IST) 3 Jan 2026

IND U19 vs SA U19 LIVE Score: भारत का स्कोर 100 के पार

टीम इंडिया रन बनाने के लिए लगातार संघर्ष कर रही है। 67 रन पर 4 विकेट गिरने के बाद भारत ने अब तक 24 ओवर में 4 विकेट पर 104 रन बना लिए हैं। अंबरीश और हरवंश के बीच अब तक 60 गेंदों पर 38 रन की साझेदारी हो चुकी है।

14:40 (IST) 3 Jan 2026

IND U19 vs SA U19 LIVE Score: 20 ओवर में बने 79 रन

इंडिया ने पहली पारी में 20 ओवर में 4 विकेट पर 79 रन बना लिए हैं। अभी हरवंश पंघालिया और आरएस अंबरीश क्रीज पर मौजूद हैं।

14:28 (IST) 3 Jan 2026

तिलक वर्मा ने खेली कप्तानी पारी और लगाया शतक, अक्षर पटेल ने इतने गेंदों पर ठोक दिए 130 रन

VHT 2025-26: तिलक वर्मा ने चंडीगढ़ के खिलाफ शानदार पारी खेली और शतक लगाया जबकि अक्षर पटेल ने भी बेहतरीन पारी खेली और इतने गेंदों पर 130 रन ठोक दिए। ...और पढ़ें
14:15 (IST) 3 Jan 2026

VHT: हार्दिक पंड्या ने 6 गेंद में 34 रन ठोक पूरी की सेंचुरी, देवदत्त पडिक्कल ने भी लगाया शतकों का चौका

VHT 2025-26: भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने विदर्भ के खिलाफ दमदार पारी खेली और 68 गेंदों पर शतक पूरा किया तो वहीं देवदत्त पडीक्कल ने शतकों का चौका पूरा किया। ...यहां पढ़ें
14:15 (IST) 3 Jan 2026

IND U19 vs SA U19 LIVE Score: भारत को लगा चौथा झटका

भारत को चौथा झटका 68 रन के स्कोर पर लगा जब वेदान्त 21 रन की पारी खेलकर कैच आउट हो गए। भारतीय टीम मुसीबत में नजर आ रही है और उसे एक बड़ी साझेदारी की जरूरत है।

14:10 (IST) 3 Jan 2026

IND U19 vs SA U19 LIVE Score: भारत का तीसरा विकेट गिरा

भारत ने तीसरा विकेट अभिज्ञान कुंडू के रूप में गंवा दिया जिन्होंने 21 रन की पारी खेली और इस दौरान 3 चौके भी जड़े। 14 ओवर में 3 विकेट पर 67 रन बन चुके हैं। पांचवें नंबर पर बैटिंग के लिए हरवंश पंघालिया आए हैं।

13:53 (IST) 3 Jan 2026

IND U19 vs SA U19 LIVE Score: भारत के 50 रन पूरे

भारत ने अपने पहले दो विकेट सिर्फ 34 रन के स्कोर पर गंवा दिया था। अब क्रीज पर वेदान्त त्रिवेदी और अभिज्ञान कुंडू मौजूद हैं। भारत ने 11 ओवर में 2 विकेट पर 50 रन बना लिए हैं।

13:30 (IST) 3 Jan 2026

IND U19 vs SA U19 LIVE Score: भारत को लगा बड़ा झटका, वैभव हुए आउट

भारतीय कप्तान व ओपनर बल्लेबाज वैभव साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में कुछ कमाल नहीं दिखा पाए और वो विकेट के पीछे कैच आउट हो गए। वैभव ने पहले मैच में 12 गेंदों पर 11 रन की पारी खेली।

13:23 (IST) 3 Jan 2026

IND U19 vs SA U19 LIVE Score: वैभव सूर्यवंशी ने लगाए दो चौके

जेजे बासोन पांचवां ओवर लेकर आए। उनकी पहली गेंद पर वैभव सूर्यवंशी ने चौका लगाया। दूसरी और तीसरी गेंद डॉट रही। चौथी गेंद को वैभव सूर्यवंशी ने फिर से सीमा रेखा के बाहर भेज दिया। आखिरी गेंद डॉट रही। पांच ओवर के बाद भारत का स्कोर 26/1

13:20 (IST) 3 Jan 2026

IND U19 vs SA U19 LIVE Score: वेदांत त्रिवेदी ने लगाया चौका

बयांडा माजोला चौथा ओवर लेकर आए। वैभव सूर्यवंशी ने उनकी पहली गेंद पर एक रन लिया। दूसरी और तीसरी गेंद डॉट रही। चौथी गेंद पर वेेदांत त्रिवेदी ने चौका लगाया। पांचवीं गेंद पर वेदांत त्रिवेदी ने दौड़कर दो रन पूरे किए। आखिरी गेंद डॉट रही। चार ओवर के बाद भारत का स्कोर 18/1

13:14 (IST) 3 Jan 2026

IND U19 vs SA U19 LIVE Score: वैभव सूर्यवंशी ने एक रन से खोला खाता

जेजे बासोन तीसरा ओवर लेकर आए। उनकी दूसरी गेंद वाइड रही। तीसरी गेंद पर वैभव सूर्यवंशी ने एक रन लेकर अपना खाता खोला। तीसरे ओवर से भारत के खाते में सिर्फ दो रन आए। तीन ओवर के बाद भारत का स्कोर 11/1

13:10 (IST) 3 Jan 2026

IND U19 vs SA U19 LIVE Score: वेदांत त्रिवेदी ने चौके से खोला खाता

आरोन जॉर्ज की जगह वेदांत त्रिवेदी बल्लेबाजी करने आए हैं। उन्होंने माजोला की आखिरी गेंद पर चौका लगाकर अपना खाता खोला। दो ओवर के बाद भारत का स्कोर एक विकेट पर नौ रन है। वैभव सूर्यवंशी ने अब तक अपना खाता नहीं खोला है, क्योंकि उन्हें अब तक स्ट्राइक नहीं मिली है।

13:07 (IST) 3 Jan 2026
IND U19 vs SA U19 LIVE Score: भारत को लगा पहला झटका

भारत की ओर से वैभव सूर्यवंशी और आरोन जॉर्ज ने पारी की शुरुआत की। साउथ अफ्रीका के लिए जेजे बसोन पहला ओवर लेकर आए। आरोन जॉर्ज ने चौका लगाकर अपना और टीम का खाता खोला। पहले ओवर से भारत के खाते में पांच रन आए। हालांकि, आरोन जॉर्ज ज्यादा देर तक क्रीज पर टिक नहीं पाए और दूसरे ओवर में बयांडा माजोला की पहली गेंद पर कैच हो गए। वह पांच रन बनाकर पवेलियन लौटे।

13:03 (IST) 3 Jan 2026

IND U19 vs SA U19 LIVE Score: साउथ अफ्रीका ने टॉस जीता

साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। इसका मतलब है कि वैभव सूर्यवंशी की अगुआई वाली इंडिया अंडर-19 पहले बल्लेबाजी करेगी।

12:57 (IST) 3 Jan 2026

IND U19 vs SA U19 LIVE Score: भारत को मजबूत शुरुआत की जरूरत

पाकिस्तान से U19 एशिया कप फाइनल में हार के बाद भारत को एक मजबूत शुरुआत की जरूरत होगी, ताकि आत्मविश्वास फिर से बनाया जा सके। वैभव सूर्यवंशी अंडर 19 टीम की कप्तानी करने वाले सबसे कम उम्र के भारतीय हैं।

12:47 (IST) 3 Jan 2026

IND U19 vs SA U19 LIVE Score: थोड़ी देर में टॉस

इंडिया अंडर 19 बनाम साउथ अफ्रीका अंडर 19 पहले यूथ वनडे इंटरनेशनल मैच के लिए थोड़ी देर में यानी भारतीय समयानुसार दोपहर डेढ़ बजे टॉस होगा। उसी समय दोनों टीमें अपनी-अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान करेंगी।

12:45 (IST) 3 Jan 2026

मयंक यादव ने 90 प्रतिशत बॉलिंग फिटनेस हासिल की

चोट से जूझ रहे भारतीय तेज गेंदबाज मयंक यादव पीठ के निचले हिस्से में स्ट्रेस फ्रैक्चर के कारण लगभग एक साल तक मैदान से बाहर रहने के बाद अब फुल बॉलिंग फिटनेस हासिल करने के करीब हैं। 23 साल के इस खिलाड़ी ने IPL 2024 में अपनी तेज गति से सबका ध्यान खींचा था और सबसे छोटे फॉर्मेट में भारत के लिए खेला था। हालांकि, पीठ की चोट के कारण उन्होंने 2025 संस्करण में सिर्फ दो प्रतिस्पर्धी मैच खेले।

फिटनेस की समस्याओं के बावजूद, उनकी IPL टीम लखनऊ सुपर जायंट्स ने दिल्ली के इस तेज गेंदबाज पर भरोसा दिखाया और पिछले महीने नीलामी से पहले उन्हें रिटेन किया।