IND U19 vs PAK U19, Under 19 Asia Cup 2025 LIVE Score: भारत और पाकिस्तान के बीच अंडर 19 एशिया कप 2025 का महामुकाबला दुबई में खेला गया। इस मैच में पाकिस्तान के कप्तान फरहान यूसुफ ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। पहले खेलते हुए टीम इंडिया 46.1 ओवर में 240 रन पर ऑल आउट हो गई। भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 150 रन पर समेटते हुए मुकाबला 90 रन से जीत लिया।

IND U19 vs PAK U19: भारत ने पाकिस्तान को चटाई धूल, गेंदबाजों ने पलटी बाजी; सेमीफाइनल का टिकट लगभग पक्का

बारिश के कारण मैच देरी से शुरू हुआ। मैच में 2 ओवर घटे और अब 49-49 ओवर का मैच होगा। इस मैच में भारत के लिए वैभव सूर्यवंशी, विहान मल्होत्रा का जादू नहीं चला। आयुष म्हात्रे ने 38 रन बनाए। एरोन जॉर्ज ने सर्वाधिक 85 रन की पारी खेली और अंत में कनिष्क चौहान ने 46 रन बनाए। इस पारी में पाकिस्तान के लिए मोहम्मद सय्याम और अब्दुल सुभान ने 3-3 विकेट झटके।

यशस्वी जायसवाल का तूफानी शतक, सरफराज ने 25 गेंद पर ठोके 64 रन; मुंबई ने चेज किया दूसरा सबसे बड़ा लक्ष्य

भारतीय टीम ने अंडर 19 एशिया कप 2025 में लगातार अपनी दूसरी जीत दर्ज कर ली है। इस जीत के साथ आयुष म्हात्रे की कप्तानी वाली टीम इंडिया सेमीफाइनल में भी लगभग पहुंच गई है। यूएई को 234 रन से हराने के बाद भारतीय अंडर 19 टीम ने पाकिस्तान को 90 रन से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की है। बल्लेबाजों के मामूली प्रदर्शन के बाद भारत के लिए गेंदबाजों ने बाजी पलटी है।

वैभव सूर्यवंशी पाकिस्तान के खिलाफ फिर फ्लाप, आसान सा कैच देकर हुए आउट; ट्रोलर्स ने बनाया निशाना

पाकिस्तान की टीम 41.1 ओवर में 150 रन पर ऑल आउट हो गई। भारत की इस जीत में कनिष्क चौहान और दीपेश देवेंद्रन ने 3-3 विकेट लिए। जबकि किशन कुमार को दो सफलताएं मिलीं। वहीं खिलन पटेल और वैभव सूर्यवंशी को एक-एक सफलता मिली।

Live Updates
09:10 (IST) 14 Dec 2025

IND U19 vs PAK U19 LIVE: कुछ ही देर में टॉस?

भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले महामुकाबले के लिए कुछ ही देर में टॉस होगा। लोकल दुबई के समय के मुताबिक सुबहर 8.30 बजे और भारतीय समयानुसार सुबह 10 बजे टॉस का टाइम है।

09:06 (IST) 14 Dec 2025

IND vs SA 3rd T20I Playing 11: संजू सैमसन की एंट्री,कौन होगा बाहर? तीसरे टी20 के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

IND vs SA 3rd T20I Playing 11 Prediction: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा टी20 मुकाबला धर्मशाला में खेला जाएगा। इस मैच में जीत के साथ दोनों टीमें बढ़त लेना चाहेंगी। संजू सैमसन को भारत की प्लेइंग 11 में एंट्री मिलेगी या नहीं, या किसकी जगह मिलेगी, यह देखने वाली बात होगी। …और पढ़ें
08:44 (IST) 14 Dec 2025

IND U19 vs PAK U19 LIVE: समीर मिन्हास से रहना होगा सावधान

समीर मिन्हास पाकिस्तान के आतिशी बल्लेबाज हैं। उन्होंने मलेशिया के खिलाफ पहले मैच में 177 रन बनाए थे। भारतीय गेंदबाजों को उनसे सावधान रहना होगा।

08:43 (IST) 14 Dec 2025

IND U19 vs PAK U19 LIVE: कप्तान आयुष म्हात्रे को भी करना होगा काम

पहले मैच में यूएई के खिलाफ फेल हुए कप्तान आयुष म्हात्रे को भी बतौर ओपनर बल्लेबाज नई गेंद से कमाल दिखाना होगा। उनके बल्ले से अंडर 19 टीम के लिए पिछले कुछ मैचों में रन नहीं निकले हैं।

08:42 (IST) 14 Dec 2025

IND U19 vs PAK U19 LIVE: वैभव सूर्यवंशी पर रहेगी नजर

यूएई के खिलाफ 171 रन की पारी खेलने वाले वैभव सूर्यवंशी पर सभी की नजरें होंगी, वहीं फैंस को उम्मीदें भी होंगी। पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में उनका स्कोर भारत के लिए काम आएगा।

08:38 (IST) 14 Dec 2025

Asia Cup U19 Points Table: अंडर-19 एशिया कप की अंक तालिका, भारत से ऊपर पाकिस्तान; ये हैं टॉप 5 बल्लेबाज और गेंदबाज

2025 Asia Cup Under-19 Points Table, Top Scorers, Most Wicket Taker after Bangladesh U19 vs Afghanistan U19 match: अंडर 19 एशिया कप 2025 में अब सभी आठ टीमें 1-1 मैच खेल चुकी हैं। ग्रुप ए में पाकिस्तान की टीम टॉप पर है। वहीं ग्रुप बी में श्रीलंका नंबर एक के स्थान पर है। टॉप 5 बल्लेबाजों और टॉप 5 गेंदबाजों की लिस्ट में भी बदलाव हुआ है। …अधिक जानकारी
08:37 (IST) 14 Dec 2025

IND U19 vs PAK U19 LIVE: दोनों टीमों में होगी कांटे की टक्कर!

भारत अंडर 19 और पाकिस्तान अंडर 19 टीमों के बीच यह टक्कर कांटे की होने वाली है। पहले मैच में पाकिस्तानी टीम मलेशिया को 297 रन से हराकर आई है। जबकि भारत ने यूएई को 234 रनों से रौंदा था।

08:36 (IST) 14 Dec 2025

IND U19 vs PAK U19 LIVE: कहां देख पाएंगे मैच को लाइव?

इंडिया अंडर-19 बनाम पाकिस्तान अंडर-19 एशिया कप मैच का लाइव टेलीकास्ट सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं। साथ ही इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव ऐप पर देख सकते हैं।

08:35 (IST) 14 Dec 2025

IND U19 vs PAK U19 LIVE: कहां खेला जाएगा यह मुकाबला?

इंडिया अंडर-19 बनाम पाकिस्तान अंडर-19 एशिया कप दुबई के आईसीसी एकेडमी ग्राउंड में खेला जाएगा। ग्रुप ए का यह तीसरा लीग मैच होगा।

08:34 (IST) 14 Dec 2025

IND U19 vs PAK U19 LIVE: कितने बजे शुरू होगा मुकाबला?

भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला यह महामुकाबला भारतीय समयानुसार सुबह 10.30 बजे से शुरू होगा। जबकि इस मैच का टॉस सुबह 10 बजे होना है।

08:33 (IST) 14 Dec 2025

नमस्कार

नमस्कार स्वागत है आपका जनसत्ता.कॉम के लाइव ब्लॉग में। इस ब्लॉग में हम आपको भारत और पाकिस्तान के बीच अंडर 19 एशिया कप में होने वाले मुकाबले की सभी लाइव अपडेट्स और स्कोर की जानकारी देंगे। इसके अलावा खेल की दुनिया की अन्य खबरों के लिए भी आप हमारे ब्लॉग के साथ जुड़े रह सकते हैं।