IND U19 vs PAK U19, Under 19 Asia Cup 2025 LIVE Score: भारत और पाकिस्तान के बीच अंडर 19 एशिया कप 2025 का महामुकाबला दुबई में खेला गया। इस मैच में पाकिस्तान के कप्तान फरहान यूसुफ ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। पहले खेलते हुए टीम इंडिया 46.1 ओवर में 240 रन पर ऑल आउट हो गई। भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 150 रन पर समेटते हुए मुकाबला 90 रन से जीत लिया।

IND U19 vs PAK U19: भारत ने पाकिस्तान को चटाई धूल, गेंदबाजों ने पलटी बाजी; सेमीफाइनल का टिकट लगभग पक्का

बारिश के कारण मैच देरी से शुरू हुआ। मैच में 2 ओवर घटे और अब 49-49 ओवर का मैच होगा। इस मैच में भारत के लिए वैभव सूर्यवंशी, विहान मल्होत्रा का जादू नहीं चला। आयुष म्हात्रे ने 38 रन बनाए। एरोन जॉर्ज ने सर्वाधिक 85 रन की पारी खेली और अंत में कनिष्क चौहान ने 46 रन बनाए। इस पारी में पाकिस्तान के लिए मोहम्मद सय्याम और अब्दुल सुभान ने 3-3 विकेट झटके।

यशस्वी जायसवाल का तूफानी शतक, सरफराज ने 25 गेंद पर ठोके 64 रन; मुंबई ने चेज किया दूसरा सबसे बड़ा लक्ष्य

भारतीय टीम ने अंडर 19 एशिया कप 2025 में लगातार अपनी दूसरी जीत दर्ज कर ली है। इस जीत के साथ आयुष म्हात्रे की कप्तानी वाली टीम इंडिया सेमीफाइनल में भी लगभग पहुंच गई है। यूएई को 234 रन से हराने के बाद भारतीय अंडर 19 टीम ने पाकिस्तान को 90 रन से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की है। बल्लेबाजों के मामूली प्रदर्शन के बाद भारत के लिए गेंदबाजों ने बाजी पलटी है।

वैभव सूर्यवंशी पाकिस्तान के खिलाफ फिर फ्लाप, आसान सा कैच देकर हुए आउट; ट्रोलर्स ने बनाया निशाना

पाकिस्तान की टीम 41.1 ओवर में 150 रन पर ऑल आउट हो गई। भारत की इस जीत में कनिष्क चौहान और दीपेश देवेंद्रन ने 3-3 विकेट लिए। जबकि किशन कुमार को दो सफलताएं मिलीं। वहीं खिलन पटेल और वैभव सूर्यवंशी को एक-एक सफलता मिली।

Live Updates
14:08 (IST) 14 Dec 2025

IND U19 vs PAK U19 LIVE: भारत का स्कोर 200 पार

37.2 ओवर में भारतीय टीम का स्कोर 6 विकेट पर 205 रन हो गया है। कुछ हद तक कनिष्क चौहान ने पारी को संभाला है और 22 गेंद पर 24 रन बनाकर खेल रहे हैं। एक समय भारतीय पारी 32वें ओवर में लगातार दो विकेट के बाद मुश्किल में लग रही थी।

13:59 (IST) 14 Dec 2025
IND U19 vs PAK U19 LIVE: आखिरी 14 ओवर्स बाकी

35 ओवर के बाद भारतीय टीम ने 6 विकेट पर 188 रन बना लिए। कनिष्क चौहान 8 और खिलान पटेल 6 रन बनाकर खेल रहे हैं। भारतीय पारी के आखिरी 14 ओवर्स बाकी हैं।

13:53 (IST) 14 Dec 2025

यशस्वी जायसवाल का तूफानी शतक, सरफराज ने 25 गेंद पर ठोके 64 रन; मुंबई ने चेज किया दूसरा सबसे बड़ा लक्ष्य

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के सुपर लीग राउंड में मुंबई ने टूर्नामेंट के इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा लक्ष्य चेज किया। इस पारी में यशस्वी जायसवाल ने तूफानी शतक जड़ा। उनके अलावा सरफराज खान ने 250 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से रन बनाए। …पूरी जानकारी
13:39 (IST) 14 Dec 2025

IND U19 vs PAK U19 LIVE: एरोन आउट, मुश्किल में टीम

भारतीय पारी को अब्दुल सुभान ने बैकफुट पर ला दिया है। 32वें ओवर में उन्होंने पहले अभिज्ञान कुंडू को 22 और फिर एरोन जॉर्ज को 85 के स्कोर पर पवेलियन भेजा। भारतीय टीम का स्कोर 174/6

13:36 (IST) 14 Dec 2025

IND U19 vs PAK U19 LIVE: अभिज्ञान कुंडू 22 रन पर आउट

अभिज्ञान कुंडू 22 रन बनाकर अब्दुल सुभान का शिकार बने। भारतीय टीम को पांचवां झटका लगा। एरोन जॉर्ज 85 रन बनाकर खेल रहे हैं। टीम इंडिया का लाइव स्कोर 31.1 ओवर के बाद 173/5

13:16 (IST) 14 Dec 2025

IND vs SA 3rd T20I Live Streaming: भारत-साउथ अफ्रीका तीसरा टी20 कितने बजे शुरू होगा? ऐसे देखें मैच की लाइव स्ट्रीमिंग

India vs South Africa 3rd T20I Match Live Streaming Free, TV Channels, Online Apps in India: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा टी20 मुकाबला धर्मशाला में खेला जाएगा। इस मुकाबले का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा। जबकि लाइव स्ट्रीमिंग इस मैच की जियो हॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर होगी। …यहां पढ़ें
13:16 (IST) 14 Dec 2025
IND U19 vs PAK U19 LIVE: भारत का स्कोर 150 पार

एरोन जॉर्ज अर्धशतक बनाने के बाद अपना गीयर बदल चुके हैं। वह 70 रन पर खेल रहे हैं और अभिज्ञान 17 रन बना चुके हैं। इसी के साथ टीम का स्कोर 150 पार पहुंचा। भारत का स्कोर 27 ओवर के बाद 153/4

13:01 (IST) 14 Dec 2025
IND U19 vs PAK U19 LIVE: एरोन जॉर्ज का पचासा

एरोन जॉर्ज ने लगातार दूसरा पचासा लगाया है। 57 गेंद पर उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ अर्धशतक जड़ा। एक छोर से विकेट गिर रहे हैं, लेकिन एक छोर उन्होंने संभाल रखा है। भारत का स्कोर 22 ओवर के बाद 119/4

12:56 (IST) 14 Dec 2025

IND U19 vs PAK U19 LIVE: वेदांत आउट, मुश्किल में भारत

भारतीय टीम को 113 के स्कोर पर चौथा झटका लगा। निकाब शफीक ने वेदांत त्रिवेदी को 7 के स्कोर पर पवेलियन भेजा। इससे पहले विहान मल्होत्रा को भी उन्होंने आउट किया। अब भारतीय पारी मुश्किल में आ गई है। निचले क्रम का आज टेस्ट होगा।

12:49 (IST) 14 Dec 2025

IND U19 vs PAK U19: वैभव सूर्यवंशी पाकिस्तान के खिलाफ फिर फ्लाप, आसान सा कैच देकर हुए आउट; ट्रोलर्स ने बनाया निशाना

Vaibhav Suryavanshi Fails Against Pakistan, U19 Asia Cup 2025: अंडर 19 एशिया कप में यूएई के खिलाफ 171 रन बनाने के बाद पाकिस्तान की मजबूत गेंदबाजी के खिलाफ वैभव सूर्यवंशी फ्लाप रहे। उनकी इस पारी के बाद ट्रोलर्स ने उन्हें निशाना भी बनाया। …यहां पढ़ें
12:39 (IST) 14 Dec 2025

IND U19 vs PAK U19 LIVE: विहान मल्होत्रा लौटे पवेलियन

भारतीय उपकप्तान भी 12 रन बनाकर पवेलियन लौटे और निराश किया। निकाब शफीक ने उन्हें कॉट एंड बोल्ड किया। भारत को 16वें ओवर में 105 रन पर तीसरा झटका लगा। आरोन जॉर्ज 46 रन बनाकर खेल रहे हैं।

12:36 (IST) 14 Dec 2025

IND U19 vs PAK U19 LIVE: जॉर्ज-विहान क्रीज पर

भारतीय टीम का स्कोर 15 ओवर के बाद 2 विकेट के नुकसान पर 103 हो गया है। आरोन जॉर्ज 45 और विहान मल्होत्रा 11 रन बनाकर खेल रहे हैं। इससे पहले वैभव सूर्यवंशी 5 और आयुष म्हात्रे 38 रन बनाकर मोहम्मद सय्याम का शिकार बने।

12:06 (IST) 14 Dec 2025

IND U19 vs PAK U19 LIVE: आयुष म्हात्रे आउट

भारतीय कप्तान आयुष म्हात्रे 25 गेंद पर 38 रन की अच्छी पारी खेलकर पवेलियन लौटे। मोहम्मद सय्याम का इस पारी में वह दूसरा शिकार बने। दूसरे विकेट के लिए म्हात्रे और आरोज जॉर्ज ने 49 रन जोड़े। भारत का स्कोर 10 ओवर के बाद 78/2

11:56 (IST) 14 Dec 2025

John Cena Retirement: 2320 मैच, 1818 जीत; 23 साल का WWE करियर, 17 बार बने रिकॉर्ड वर्ल्ड चैंपियन; जॉन सीना के युग का हार के साथ अंत

John Cena Last WWE Match, Retirement, Career Stats: WWE के दिग्गज रेसलर जॉन सीना के 23 साल लंबे करियर का अंत हुआ। उनके नाम रिकॉर्ड 17 चैंपियनशिप के टाइटल रहे। उन्हे आखिरी मैच में गुंथर के खिलाफ हार जरूर मिली, लेकिन दो दशक में सैकड़ों पर उन्होंने फैंस का दिल जीता। …यहां पढ़ें
11:45 (IST) 14 Dec 2025

IND U19 vs PAK U19 LIVE: आयुष म्हात्रे की तूफानी बल्लेबाजी

आयुष म्हात्रे 21 गेंद पर 37 रन बना चुके हैं। इसी के साथ पहले 6 ओवर में भारत का स्कोर 1 विकेट पर 52 रन हो गया है। हालांकि, वैभव सूर्यवंशी 5 रन पर आउट हुए लेकिन म्हात्रे ने रनों की रफ्तार नहीं रुकने दी।

11:33 (IST) 14 Dec 2025

IND U19 vs PAK U19 LIVE: वैभव सूर्यवंशी 5 पर आउट

वैभव सूर्यवंशी इस मैच में अपना यूएई के मुकाबले वाला कारनामा नहीं दोहरा पाए। मोहम्मद सय्याम ने उन्हें 5 रन पर कॉट एंड बोल्ड किया। भारत को 29 रन के स्कोर पर पहला झटका लगा। आयुष म्हात्रे 14 गेंद पर 23 रन बनाकर खेल रहे हैं।

11:26 (IST) 14 Dec 2025

IND U19 vs PAK U19 LIVE: आयुष म्हात्रे ने बदला गीयर

आयुष म्हात्रे ने पहले ओवर में 4 गेंद पर एक रन बनाने के बाद दूसरे ओवर में मोहम्मद सय्याम को आड़े हाथों लिया। उन्होंने ओवर में दो चौके और एक छक्का लगाया। दो ओवर के बाद भारत का स्कोर 16/0

11:20 (IST) 14 Dec 2025

IND U19 vs PAK U19 LIVE: बाल-बाल बचे वैभव

पाकिस्तान के लिए अली हसन ने पहला ओवर फेंका। पहली चार गेंद आयुष म्हात्रे ने खेलीं और चौथी गेंद पर सिंगल लिया। उसके बाद वैभव सूर्यवंशी अपनी पहली गेंद पर बाल-बाल बचे। पहले ओवर के बाद भारत का स्कोर 1/0

11:06 (IST) 14 Dec 2025

IND U19 vs PAK U19 LIVE: 49-49 ओवर का होगा मैच

बारिश के कारण तकरीबन 45 मिनट की देरी से मुकाबला शुरू हो रहा है। इस कारण 100 की जगह 98 ओवर का मैच होगा। एक साइड के लिए 50 की जगह 49 ओवर होंगे। भारतीय टीम पहले खेलने उतरेगी।

11:05 (IST) 14 Dec 2025
IND U19 vs PAK U19 LIVE: पाकिस्तान की प्लेइंग 11

उस्मान खान, समीर मिन्हास, अली हसन बलोच, अहमद हुसैन, फरहान यूसुफ (कप्तान), हमजा जहूर (विकेटकीपर), हुजैफा अहसान, निकाब शफीक, अब्दुल सुभान, मोहम्मद सैय्याम और अली रजा।

10:59 (IST) 14 Dec 2025

IND U19 vs PAK U19 LIVE: भारत की प्लेइंग 11

आयुष महात्रे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, एरोन जॉर्ज, विहान मल्होत्रा, वेदांत त्रिवेदी, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), खिलान पटेल, दीपेश देवेंद्रेन, किशन कुमार सिंह, हेनिल पटेल, कनिष्क चौहान।

10:58 (IST) 14 Dec 2025

IND U19 vs PAK U19 LIVE: भारत की पहले बल्लेबाजी

पाकिस्तान के कप्तान फरहान यूसुफ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी है। टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करने उतरेगी और वैभव सूर्यवंशी पहले नजर आएंगे।

10:53 (IST) 14 Dec 2025

IND U19 vs PAK U19 LIVE: दुबई में बारिश बंद

दुबई में बारिश बंद हो चुकी है और आईसीसी एकेडमी ग्राउंड पर प्लेयर्स अभ्यास करने उतर चुके हैं। कवर्स भी हट चुके हैं। यानी कुछ ही देर में मैच शुरू हो सकता है।

10:42 (IST) 14 Dec 2025

IND U19 vs PAK U19 LIVE: कुछ ही देर में शुरू होगी कवरेज

भारत-पाकिस्तान अंडर 19 मैच का आयोजन दुबई में बारिशक के कारण डिले हो गया। सोनी स्पोर्ट्स की अपडेट के अनुसार 10.50 AM (IST) से कवरेज शुरू होगी। यानी अब किसी भी वक्त टॉस हो सकता है।

10:28 (IST) 14 Dec 2025

पानी की बोतल बैन, 2000 पुलिसकर्मी तैनात; कोलकाता में हंगामे के बाद मुंबई में कैसी है मेसी के स्वागत की तैयारी?

मुंबई में दिग्गज फुटबॉलर लियोनल मेसी अपने भारत दौरे के दूसरे दिन पहुंचेंगे। पहले दिन वह कोलकाता गए थे जहां उनके इवेंट में हंगामा मच गया था। उसके बाद वह हालांकि, हैदराबाद भी गए थे। अब मुंबई पुलिस मेसी के स्वागत के लिए कितना तैयार है, यह देखने वाली बात होगी। …और पढ़ें
10:26 (IST) 14 Dec 2025

IND U19 vs PAK U19 LIVE: कब शुरू होगा मैच?

ताजा अपडेट के अनुसार बारिश हो रही है और टॉस में देरी हो चुकी है। इस कारण यह साफ है कि मैच तय समय यानी सुबहर 10.30 बजे से नहीं शुरू हो पाएगा। कम से आधे-एक घंटे के डिले की संभावना है। अगर बारिश बढ़ी तो और देरी भी हो सकती है।

10:09 (IST) 14 Dec 2025

IND U19 vs PAK U19 LIVE: दुबई में बारिश

ताजा अपडेट के अनुसार दुबई में बारिश हो रही है, पिच कवर्स से ढकी हुई है। इसी कारण टॉस में देरी हो रही है।

10:06 (IST) 14 Dec 2025

IND U19 vs PAK U19 LIVE: टॉस में देरी

दुबई में खराब मौसम के कारण टॉस में देरी हो गई है। हवा की क्वालिटी खराब होने, ढुंढ होने या बारिश किस कारण डिले हुआ है इसकी अत्यधिक जानकारी आना बाकी है। बीसीसीआई के मुताबिक टॉस में देरी हुई है।

09:19 (IST) 14 Dec 2025

IND U19 vs PAK U19 LIVE: पाकिस्तान जूनियर टीम का दबदबा

भारत और पाकिस्तान के बीच जूनियर लेवल पर पिछले तीनों मैच पाकिस्तान ने ही जीते। यहां तक कि एशिया कप राइजिंग स्टार्स में भी टीमों के बीच पिछला मैच भी पाकिस्तान के नाम ही रहा।

09:15 (IST) 14 Dec 2025

IND U19 vs PAK U19 LIVE: भारत की संभावित प्लेइंग 11

आयुष महात्रे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, एरोन जॉर्ज, विहान मल्होत्रा, वेदांत त्रिवेदी, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), खिलान पटेल, दीपेश देवेंद्रेन, किशन कुमार सिंह, हेनिल पटेल, कनिष्क चौहान।