IND U19 vs PAK U19, Under 19 Asia Cup 2025 LIVE Score: भारत और पाकिस्तान के बीच अंडर 19 एशिया कप 2025 का महामुकाबला दुबई में खेला गया। इस मैच में पाकिस्तान के कप्तान फरहान यूसुफ ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। पहले खेलते हुए टीम इंडिया 46.1 ओवर में 240 रन पर ऑल आउट हो गई। भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 150 रन पर समेटते हुए मुकाबला 90 रन से जीत लिया।
बारिश के कारण मैच देरी से शुरू हुआ। मैच में 2 ओवर घटे और अब 49-49 ओवर का मैच होगा। इस मैच में भारत के लिए वैभव सूर्यवंशी, विहान मल्होत्रा का जादू नहीं चला। आयुष म्हात्रे ने 38 रन बनाए। एरोन जॉर्ज ने सर्वाधिक 85 रन की पारी खेली और अंत में कनिष्क चौहान ने 46 रन बनाए। इस पारी में पाकिस्तान के लिए मोहम्मद सय्याम और अब्दुल सुभान ने 3-3 विकेट झटके।
भारतीय टीम ने अंडर 19 एशिया कप 2025 में लगातार अपनी दूसरी जीत दर्ज कर ली है। इस जीत के साथ आयुष म्हात्रे की कप्तानी वाली टीम इंडिया सेमीफाइनल में भी लगभग पहुंच गई है। यूएई को 234 रन से हराने के बाद भारतीय अंडर 19 टीम ने पाकिस्तान को 90 रन से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की है। बल्लेबाजों के मामूली प्रदर्शन के बाद भारत के लिए गेंदबाजों ने बाजी पलटी है।
वैभव सूर्यवंशी पाकिस्तान के खिलाफ फिर फ्लाप, आसान सा कैच देकर हुए आउट; ट्रोलर्स ने बनाया निशाना
पाकिस्तान की टीम 41.1 ओवर में 150 रन पर ऑल आउट हो गई। भारत की इस जीत में कनिष्क चौहान और दीपेश देवेंद्रन ने 3-3 विकेट लिए। जबकि किशन कुमार को दो सफलताएं मिलीं। वहीं खिलन पटेल और वैभव सूर्यवंशी को एक-एक सफलता मिली।
IND U19 vs PAK U19: भारत ने पाकिस्तान को चटाई धूल, गेंदबाजों ने पलटी बाजी; सेमीफाइनल का टिकट लगभग पक्का
IND U19 vs PAK U19 LIVE: भारत की 90 रन से जीत
भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 90 रन से हराकर अंडर 19 एशिया कप 2025 में लगातार दूसरी जीत दर्ज की। भारत की इस जीत में कनिष्क चौहान और दीपेश देवेंद्रन ने 3-3 विकेट लिए। जबकि किशन कुमार को दो सफलताएं मिलीं।
IND U19 vs PAK U19 LIVE: पाकिस्तान का 9वां विकेट गिरा
भारतीय टीम अब जीत से महज एक विकेट दूर है। पाकिस्तान का 9वां विकेट 143 रन पर गिरा। किशन कुमार ने पारी में अपनी पहली सफलता हासिल की।
IND U19 vs PAK U19 LIVE: सेट अहसान आउट, जीत के करीब भारत
भारतीय टीम को 8वीं सफलता सेट बल्लेबाज हुजैफा अहसान के रूप में मिली है। कनिष्क चौहान ने अपना तीसरा विकेट झटका और वैभव सूर्यवंशी ने कमाल का कैच पकड़ा। भारत अब जीत से दो विकेट दूर है। पाकिस्तान का स्कोर 138/8
IND U19 vs PAK U19 LIVE: पाकिस्तान को सातवां झटका
पाकिस्तान को 7वां झटका अब्दुल सुभान के रूप में लगा। कनिष्क चौहान ने अपना दूसरा विकेट इस पारी में लिया। पाकिस्तान को 72 गेंद पर 112 रन चाहिए हैं और भारत जीत से 3 विकेट दूर है। पाकिस्तान का स्कोर 37 ओवर के बाद 129/7
IND U19 vs PAK U19 LIVE: 35 ओवर पूरे 14 ओवर बाकी
पाकिस्तान की टीम का स्कोर 35 ओवर के बाद 6 विकेट पर 125 रन है। हुजैफा अहसान अर्धशतक लगाकर 58 रन पर खेल रहे हैं। भारत को 4 विकेट की जरूरत है। जबकि पाकिस्तान को 84 गेंद पर 116 रन चाहिए हैं।
अभिषेक शर्मा के जाते ही टीम का बिगड़ा समीकरण, रेड्डी के शतक से आंध्र ने चेज किया 200 प्लस का लक्ष्य
IND U19 vs PAK U19 LIVE: भारत की स्थिति मजबूत
पाकिस्तान का छठा विकेट हमजा जहूर के रूप में गिरा है। खिलन पटेल ने उन्हें पवेलियन भेजा। भारत जीत से अब 4 विकेट दूर है। पाकिस्तान की हालत खराब है। पाकिस्तान का स्कोर 109/6
IND U19 vs PAK U19 LIVE: पाकिस्तान का स्कोर 100 पार
पाकिस्तान की टीम ने 31.1 ओवर में 5 विकेट खोकर 108 रन बना लिए हैं। हुजैफा अहसान 47 और जहूर 4 रन पर खेल रहे हैं। भारतीय टीम को जीत के लिए 5 विकेट की जरूरत है।
IND U19 vs PAK U19 LIVE: वैभव सूर्यवंशी ने दिया पांचवां झटका
फरहान यूसफ और हुजैफा अहसान के बीच हो रही 47 रन की साझेदारी को वैभव सूर्यवंशी ने तोड़ा और भारत को पांचवीं सफलता दिलाई। पकिस्तानी कप्तान फरहान पवेलियन लौटे 23 रन बनाकर। पाकिस्तान का स्कोर 24 ओवर के बाद 77/5
IND U19 vs PAK U19 LIVE: पाकिस्तान का स्कोर 50 पार
पाकिस्तान का स्कोर 18.3 ओवर में 4 विकेट पर 51 रन हो गया है। 111 गेंद पर टीम का पचासा पूरा हुआ। कुछ हद तक हुजैफा अहसान और कप्तान फरहान यूसफ ने पारी को संभाला है। 30 पर 4 विकेट के बाद दोनों ने थोड़ा अटैक करते हुए स्कोर 50 पार पहुंचाया।
IND U19 vs PAK U19 LIVE: पाकिस्तान की टेस्ट वाली बल्लेबाजी
पाकिस्तान का स्कोर 15 ओवर के बाद 4 विकेट पर सिर्फ 37 रन है। 3 के रन रेट से भी पाकिस्तान का स्कोरकार्ड आगे नहीं बढ़ रहा है। भारतीय गेंदबाजों ने कसी हुई गेंदबाजी की है। दीपेश देवेंद्रन ने 4 ओवर में मात्र 6 रन देकर 3 विकेट लिए। कनिष्क चौहान को भी एक सफलता मिली।
IND U19 vs PAK U19 LIVE: पाकिस्तान का चौथा विकेट गिरा
पाकिस्तान को 30 के स्कोर पर अब चौथा झटका लगा है। कनिष्क चौहान ने आते ही अपने स्पेल की पहली गेंद पर उस्मान खान को आउट किया जिन्होंने 42 गेंद पर 16 रन बनाए। इससे पहले दीपेश देवेंद्रन ने 3 विकेट 5 रन देकर लिए। पाकिस्तान का स्कोर 30/4
IND U19 vs PAK U19 LIVE: दीपेश देवेंद्रन ने झटका तीसरा विकेट
दीपेश देवेंद्रन ने अपने तीसरे ओवर में खतरनाक गेंदबाजी जारी रखते हुए पाकिस्तान को तीसरा झटका दिया। अहमद हुसैन को उन्होंने 4 के स्कोर पर पवेलियन भेजा। इससे पहले समीर मिन्हास और अली हसन बलोच को भी उन्होंने आउट किया। पाकिस्तान का स्कोर 13 ओवर के बाद 30/3
यशस्वी ने 8 दिन में लगाया दूसरा शतक, टीम को जीत दिला बने प्लेयर ऑफ द मैच; कब मिलेगी भारतीय टी20 टीम में जगह
IND U19 vs PAK U19 LIVE: 40 गेंद से नहीं आई बाउंड्री
पाकिस्तान का स्कोर 12.4 ओवर में 2 विकेट पर 30 रन है। पाकिस्तानी बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के सामने रन नहीं बना पा रहे। पिछली 40 गेंद से बाउंड्री तक नहीं आई।
IND U19 vs PAK U19 LIVE: दीपेश ने लिया दूसरा विकेट
दीपेश देवेंद्रन ने पाकिस्तान को दूसरा झटका दे दिया है। उन्होंने अली हसन बलोच को पवेलियन भेजा। इससे पहले समीर मिन्हास का विकेट उन्होंने झटका था। पाकिस्तान का स्कोर 11 ओवर के बाद 25/2
IND U19 vs PAK U19 LIVE: समीर मिन्हास लौटे पवेलियन
समीर मिन्हास 9 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। दीपेश देवेंद्रन ने आते ही अपने स्पेल की पहली गेंद पर पाकिस्तान के खतरनाक बल्लबाज को आउट कर भारत को पहली सफलता दिलाई। दूसरे छोर पर हेनिल पटेल और किशन कुमार ने शानदार व किफायती गेंदबाजी की।
IND U19 vs PAK U19 LIVE: भारतीय गेंदबाजों की कसी शुरुआत
भारतीय गेंदबाजों को विकेट पहले 6 ओवर में भले नहीं मिला लेकिन बॉलिंग कसी हुई अभी तक की है। पाकिस्तान के दोनों ओपनर्स कई बार बचे हैं। रिप्ले तकनीक नहीं होने के कारण समीर मिन्हास बाल-बाल बच गए। पाकिस्तान का स्कोर 17/0
IND U19 vs PAK U19 LIVE: समीर मिन्हास का किस्मत ने दिया साथ
समीर मिन्हास का विकेट लगभग भारत ने ले लिया था। हेनिल पटेल की गेंद और कनिष्क चौहान ने कैच पकड़ा लेकिन उनका कैच क्लीन नहीं बताया अंपायर ने। इस कारण भारत को पहला विकेट मिलते-मिलते रह गया। पाकिस्तान का स्कोर 10/0
IND U19 vs PAK U19 LIVE: उस्मान खान का खुला खाता
उस्मान खान ने पारी के तीसरे ओवर में शॉर्ट पिच बॉल को मिस जज किया लेकिन गेंद टॉप एज लेकर बाउंड्री पार छक्के के लिए चली गई। पहला ओवर किशन कुमार ने मेडन फेंका था। 3 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 10/0
IND U19 vs PAK U19 LIVE: समीर मिन्हास का चौके से खुला खाता
समीर मिन्हास ने पिछले मैच में 177 रन की पारी खेली थी। इसके बाद भारत के खिलाफ पाकिस्तानी ओपनर ने पहली गेंद पर चौके से खाता खोला। पहला ओवर उस्मान खान ने मेडन खेला था।
IND U19 vs PAK U19 LIVE: किशन का मेडन ओवर
किशन कुमार ने मेडन ओवर से शुरुआत की है। पाकिस्तान के सामने 241 रन का लक्ष्य है। पाकिस्तानी ओपनर समीर मिन्हास और उस्मान खान क्रीज पर हैं। उस्मान ने पहली 6 गेंद पर खाता नहीं खोला।
इस पारी में पाकिस्तान के लिए मोहम्मद सय्याम और अब्दुल सुभान ने 3-3 विकेट झटके। वहीं निकाब शकीब ने 2 विकेट झटके। इसके अलावा अहमद हुसैन और अली रजा को 1-1 सफलता मिली।
IND U19 vs PAK U19 LIVE: भारतीय टीम 240 पर सिमटी
भारतीय टीम की पारी अंडर 19 एशिया कप के दूसरे मैच में पाकिस्तान के खिलाफ 240 रन पर सिमट गई। 49 ओवर के मैच में टीम 46.1 ओवर में ही ऑल आउट हो गई। एरोन जॉर्ज ने सर्वाधिक 85 और कनिष्क चौहान ने 46 रन बनाए।
हेनिल पटेल 12 के स्कोर पर पवेलियन लौटे और भारतीय टीम को 9वां झटका लगा। अली रजा ने इस पारी का पहला विकेट झटका। अब भारतीय टीम के लिए 250 रन का स्कोर भी बड़ी चुनौती है। भारत का स्कोर 240/9
IND U19 vs PAK U19 LIVE: कनिष्क 46 रन पर आउट
कनिष्क चौहान 46 गेंद पर 46 रन की शानदार पारी खेलकर पवेलियन लौट गए हैं। भारतीय टीम को 238 के स्कोर पर 8वां झटका लगा। अहमद हुसैन को इस पारी की पहली सफलता मिली। हेनिल पटेल 11 रन बनाकर खेल रहे हैं।
IND U19 vs PAK U19 LIVE: कनिष्क-हेनिल के भरोसे पारी
भारतीय पारी के आखिरी 6 ओवर बाकी हैं। कनिष्क चौहान 38 रन और हेनिल पटेल 10 रन बनाकर खेल रहे हैं। इन दोनों के भरोसे भारतीय पारी है अब आखिरी 36 गेंद पर कितना स्कोर बनता है। 43 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 229/6
IND U19 vs PAK U19 LIVE: आखिरी 9 ओवर्स बाकी
भारतीय टीम ने पारी के 40 ओवर में 7 विकेट गंवाकर 210 रन बना लिए हैं। कनिष्क 27 और हेनिल पटेल 2 रन बनाकर खेल रहे हैं। भारतीय पारी के आखिरी 9 ओवर्स बाकी हैं।
IND U19 vs PAK U19 LIVE: खिलन पटेल बने सय्याम का तीसरा शिकार
मोहम्मद सय्याम ने पारी में अपना तीसरा विकेट लेते हुए खिलन पटेल को 6 के स्कोर पर क्लीन बोल्ड किया। भारतीय टीम को 7वां झटका 207 के स्कोर पर लगा। सय्याम ने वैभव सूर्यवंशी और आयुष म्हात्रे के भी अहम विकेट लिए थे।
