IND U19 vs PAK U19, Under 19 Asia Cup 2025 LIVE Score: भारत और पाकिस्तान के बीच अंडर 19 एशिया कप 2025 का महामुकाबला दुबई में खेला जा रहा है। इस मैच में पाकिस्तान के कप्तान फरहान यूसुफ ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। बारिश के कारण मैच देरी से शुरू हुआ। मैच में 2 ओवर घटे और अब 49-49 ओवर का मैच होगा।
वैभव सूर्यवंशी पाकिस्तान के खिलाफ फिर फ्लाप, आसान सा कैच देकर हुए आउट; ट्रोलर्स ने बनाया निशाना
दोनों टीमें अपने पहले-पहले मैच में शानदार जीत दर्ज करके आई हैं। भारतीय फैंस की नजरें वैभव सूर्यवंशी पर होंगी। वहीं टीम इंडिया को पाकिस्तान के समीर मिन्हास से बचकर रहना होगा। भारत ने पहले मैच में यूएई को 234 रनों से करारी शिकस्त दी थी। वहीं पाकिस्तान अंडर 19 टीम ने मलेशिया को 297 रनों से पीटा था। ग्रुप ए में पाकिस्तान की टीम टॉप पर है और भारत दूसरे स्थान पर है। सुपर4 के लिहाज से यहां जीत दोनों टीमों के लिए जरूरी होगी।
IND U19 vs PAK U19 Live Streaming: Watch Here
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
भारत: आयुष महात्रे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, एरोन जॉर्ज, विहान मल्होत्रा, वेदांत त्रिवेदी, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), खिलान पटेल, दीपेश देवेंद्रेन, किशन कुमार सिंह, हेनिल पटेल, कनिष्क चौहान।
IND vs SA 3rd T20I Playing 11: संजू सैमसन की एंट्री,कौन होगा बाहर? दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
पाकिस्तान: उस्मान खान, समीर मिन्हास, अली हसन बलोच, अहमद हुसैन, फरहान यूसुफ (कप्तान), हमजा जहूर (विकेटकीपर), हुजैफा अहसान, निकाब शफीक, अब्दुल सुभान, मोहम्मद सैय्याम और अली रजा।
IND vs SA 3rd T20I Live Streaming: भारत-साउथ अफ्रीका तीसरा टी20 कितने बजे शुरू होगा? ऐसे देखें मैच की लाइव स्ट्रीमिंग
एरोन जॉर्ज अर्धशतक बनाने के बाद अपना गीयर बदल चुके हैं। वह 70 रन पर खेल रहे हैं और अभिज्ञान 17 रन बना चुके हैं। इसी के साथ टीम का स्कोर 150 पार पहुंचा। भारत का स्कोर 27 ओवर के बाद 153/4
एरोन जॉर्ज ने लगातार दूसरा पचासा लगाया है। 57 गेंद पर उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ अर्धशतक जड़ा। एक छोर से विकेट गिर रहे हैं, लेकिन एक छोर उन्होंने संभाल रखा है। भारत का स्कोर 22 ओवर के बाद 119/4
IND U19 vs PAK U19 LIVE: वेदांत आउट, मुश्किल में भारत
भारतीय टीम को 113 के स्कोर पर चौथा झटका लगा। निकाब शफीक ने वेदांत त्रिवेदी को 7 के स्कोर पर पवेलियन भेजा। इससे पहले विहान मल्होत्रा को भी उन्होंने आउट किया। अब भारतीय पारी मुश्किल में आ गई है। निचले क्रम का आज टेस्ट होगा।
IND U19 vs PAK U19: वैभव सूर्यवंशी पाकिस्तान के खिलाफ फिर फ्लाप, आसान सा कैच देकर हुए आउट; ट्रोलर्स ने बनाया निशाना
IND U19 vs PAK U19 LIVE: विहान मल्होत्रा लौटे पवेलियन
भारतीय उपकप्तान भी 12 रन बनाकर पवेलियन लौटे और निराश किया। निकाब शफीक ने उन्हें कॉट एंड बोल्ड किया। भारत को 16वें ओवर में 105 रन पर तीसरा झटका लगा। आरोन जॉर्ज 46 रन बनाकर खेल रहे हैं।
IND U19 vs PAK U19 LIVE: जॉर्ज-विहान क्रीज पर
भारतीय टीम का स्कोर 15 ओवर के बाद 2 विकेट के नुकसान पर 103 हो गया है। आरोन जॉर्ज 45 और विहान मल्होत्रा 11 रन बनाकर खेल रहे हैं। इससे पहले वैभव सूर्यवंशी 5 और आयुष म्हात्रे 38 रन बनाकर मोहम्मद सय्याम का शिकार बने।
IND U19 vs PAK U19 LIVE: आयुष म्हात्रे आउट
भारतीय कप्तान आयुष म्हात्रे 25 गेंद पर 38 रन की अच्छी पारी खेलकर पवेलियन लौटे। मोहम्मद सय्याम का इस पारी में वह दूसरा शिकार बने। दूसरे विकेट के लिए म्हात्रे और आरोज जॉर्ज ने 49 रन जोड़े। भारत का स्कोर 10 ओवर के बाद 78/2
John Cena Retirement: 2320 मैच, 1818 जीत; 23 साल का WWE करियर, 17 बार बने रिकॉर्ड वर्ल्ड चैंपियन; जॉन सीना के युग का हार के साथ अंत
IND U19 vs PAK U19 LIVE: आयुष म्हात्रे की तूफानी बल्लेबाजी
आयुष म्हात्रे 21 गेंद पर 37 रन बना चुके हैं। इसी के साथ पहले 6 ओवर में भारत का स्कोर 1 विकेट पर 52 रन हो गया है। हालांकि, वैभव सूर्यवंशी 5 रन पर आउट हुए लेकिन म्हात्रे ने रनों की रफ्तार नहीं रुकने दी।
IND U19 vs PAK U19 LIVE: वैभव सूर्यवंशी 5 पर आउट
वैभव सूर्यवंशी इस मैच में अपना यूएई के मुकाबले वाला कारनामा नहीं दोहरा पाए। मोहम्मद सय्याम ने उन्हें 5 रन पर कॉट एंड बोल्ड किया। भारत को 29 रन के स्कोर पर पहला झटका लगा। आयुष म्हात्रे 14 गेंद पर 23 रन बनाकर खेल रहे हैं।
IND U19 vs PAK U19 LIVE: आयुष म्हात्रे ने बदला गीयर
आयुष म्हात्रे ने पहले ओवर में 4 गेंद पर एक रन बनाने के बाद दूसरे ओवर में मोहम्मद सय्याम को आड़े हाथों लिया। उन्होंने ओवर में दो चौके और एक छक्का लगाया। दो ओवर के बाद भारत का स्कोर 16/0
IND U19 vs PAK U19 LIVE: बाल-बाल बचे वैभव
पाकिस्तान के लिए अली हसन ने पहला ओवर फेंका। पहली चार गेंद आयुष म्हात्रे ने खेलीं और चौथी गेंद पर सिंगल लिया। उसके बाद वैभव सूर्यवंशी अपनी पहली गेंद पर बाल-बाल बचे। पहले ओवर के बाद भारत का स्कोर 1/0
IND U19 vs PAK U19 LIVE: 49-49 ओवर का होगा मैच
बारिश के कारण तकरीबन 45 मिनट की देरी से मुकाबला शुरू हो रहा है। इस कारण 100 की जगह 98 ओवर का मैच होगा। एक साइड के लिए 50 की जगह 49 ओवर होंगे। भारतीय टीम पहले खेलने उतरेगी।
उस्मान खान, समीर मिन्हास, अली हसन बलोच, अहमद हुसैन, फरहान यूसुफ (कप्तान), हमजा जहूर (विकेटकीपर), हुजैफा अहसान, निकाब शफीक, अब्दुल सुभान, मोहम्मद सैय्याम और अली रजा।
IND U19 vs PAK U19 LIVE: भारत की प्लेइंग 11
आयुष महात्रे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, एरोन जॉर्ज, विहान मल्होत्रा, वेदांत त्रिवेदी, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), खिलान पटेल, दीपेश देवेंद्रेन, किशन कुमार सिंह, हेनिल पटेल, कनिष्क चौहान।
IND U19 vs PAK U19 LIVE: भारत की पहले बल्लेबाजी
पाकिस्तान के कप्तान फरहान यूसुफ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी है। टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करने उतरेगी और वैभव सूर्यवंशी पहले नजर आएंगे।
IND U19 vs PAK U19 LIVE: दुबई में बारिश बंद
दुबई में बारिश बंद हो चुकी है और आईसीसी एकेडमी ग्राउंड पर प्लेयर्स अभ्यास करने उतर चुके हैं। कवर्स भी हट चुके हैं। यानी कुछ ही देर में मैच शुरू हो सकता है।
IND U19 vs PAK U19 LIVE: कुछ ही देर में शुरू होगी कवरेज
भारत-पाकिस्तान अंडर 19 मैच का आयोजन दुबई में बारिशक के कारण डिले हो गया। सोनी स्पोर्ट्स की अपडेट के अनुसार 10.50 AM (IST) से कवरेज शुरू होगी। यानी अब किसी भी वक्त टॉस हो सकता है।
पानी की बोतल बैन, 2000 पुलिसकर्मी तैनात; कोलकाता में हंगामे के बाद मुंबई में कैसी है मेसी के स्वागत की तैयारी?
IND U19 vs PAK U19 LIVE: कब शुरू होगा मैच?
ताजा अपडेट के अनुसार बारिश हो रही है और टॉस में देरी हो चुकी है। इस कारण यह साफ है कि मैच तय समय यानी सुबहर 10.30 बजे से नहीं शुरू हो पाएगा। कम से आधे-एक घंटे के डिले की संभावना है। अगर बारिश बढ़ी तो और देरी भी हो सकती है।
IND U19 vs PAK U19 LIVE: दुबई में बारिश
ताजा अपडेट के अनुसार दुबई में बारिश हो रही है, पिच कवर्स से ढकी हुई है। इसी कारण टॉस में देरी हो रही है।
IND U19 vs PAK U19 LIVE: टॉस में देरी
दुबई में खराब मौसम के कारण टॉस में देरी हो गई है। हवा की क्वालिटी खराब होने, ढुंढ होने या बारिश किस कारण डिले हुआ है इसकी अत्यधिक जानकारी आना बाकी है। बीसीसीआई के मुताबिक टॉस में देरी हुई है।
IND U19 vs PAK U19 LIVE: पाकिस्तान जूनियर टीम का दबदबा
भारत और पाकिस्तान के बीच जूनियर लेवल पर पिछले तीनों मैच पाकिस्तान ने ही जीते। यहां तक कि एशिया कप राइजिंग स्टार्स में भी टीमों के बीच पिछला मैच भी पाकिस्तान के नाम ही रहा।
IND U19 vs PAK U19 LIVE: भारत की संभावित प्लेइंग 11
आयुष महात्रे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, एरोन जॉर्ज, विहान मल्होत्रा, वेदांत त्रिवेदी, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), खिलान पटेल, दीपेश देवेंद्रेन, किशन कुमार सिंह, हेनिल पटेल, कनिष्क चौहान।
IND U19 vs PAK U19 LIVE: कुछ ही देर में टॉस?
भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले महामुकाबले के लिए कुछ ही देर में टॉस होगा। लोकल दुबई के समय के मुताबिक सुबहर 8.30 बजे और भारतीय समयानुसार सुबह 10 बजे टॉस का टाइम है।
IND vs SA 3rd T20I Playing 11: संजू सैमसन की एंट्री,कौन होगा बाहर? तीसरे टी20 के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
IND U19 vs PAK U19 LIVE: समीर मिन्हास से रहना होगा सावधान
समीर मिन्हास पाकिस्तान के आतिशी बल्लेबाज हैं। उन्होंने मलेशिया के खिलाफ पहले मैच में 177 रन बनाए थे। भारतीय गेंदबाजों को उनसे सावधान रहना होगा।
IND U19 vs PAK U19 LIVE: कप्तान आयुष म्हात्रे को भी करना होगा काम
पहले मैच में यूएई के खिलाफ फेल हुए कप्तान आयुष म्हात्रे को भी बतौर ओपनर बल्लेबाज नई गेंद से कमाल दिखाना होगा। उनके बल्ले से अंडर 19 टीम के लिए पिछले कुछ मैचों में रन नहीं निकले हैं।
IND U19 vs PAK U19 LIVE: वैभव सूर्यवंशी पर रहेगी नजर
यूएई के खिलाफ 171 रन की पारी खेलने वाले वैभव सूर्यवंशी पर सभी की नजरें होंगी, वहीं फैंस को उम्मीदें भी होंगी। पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में उनका स्कोर भारत के लिए काम आएगा।
