IND U19 vs PAK U19, Under 19 Asia Cup 2025 Final LIVE Score: अंडर 19 एशिया कप 2025 का फाइनल मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार 21 दिसंबर को दुबई में खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले लीग स्टेज में भारत ने पाकिस्तान को 90 रनों से करारी शिकस्त दी थी। भारतीय टीम ग्रुप ए में नंबर 1 पर रही थी और पाकिस्तान दूसरे स्थान पर था।
IND U19 vs PAK U19 Final Match LIVE Streaming: Watch Here
पाकिस्तान की टीम सेमीफाइनल में बांग्लादेश को हराकर फाइनल में पहुंची है। जबकि बारिश से प्रभावित सेमीफाइनल में हुए 20-20 ओवर के मैच में भारत ने श्रीलंका को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी। भारतीय टीम की नजरें खिताब पर होंगी और इसके लिए कप्तान आयुष म्हात्रे का फॉर्म में आना बेहद जरूरी होगा।
दोनों टीमों के स्क्वाड
भारत: आयुष म्हात्रे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, एरोन जॉर्ज, विहान मल्होत्रा, वेदांत त्रिवेदी, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), कनिष्क चौहान, खिलान पटेल, हेनिल पटेल, दीपेश देवेंद्रन, किशन कुमार सिंह, युवराज गोहिल, उधव मोहन, नमन पुष्पक, हरवंश पंगालिया।
पाकिस्तान: फरहान यूसुफ (कप्तान), उस्मान खान, समीर मिन्हास, अब्दुल सुभान, अहमद हुसैन, अली रजा, मोमिन कमर, अली हसन बलूच, डेनियल अली खान, हमजा जहूर, हुजैफा अहसन, मोहम्मद हुजैफा, मोहम्मद सय्याम, मोहम्मद शायान, नकाब शफीक।
IND U19 vs PAK U19 LIVE: कुछ ही देर में टॉस
दुबई में फिलहाल बारिश के आसार नहीं हैं और रविवार को पूर्वानुमान भी नहीं बताया गया है। इस मैच का टॉस तय समय पर सुबह 10 बजे हो सकता है यानी अब से कुछ ही देर में।
Ashes 2025-26: ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को एडिलेड टेस्ट में हराया, लगातार 5वें एशेज खिताब पर कब्जा
7 खिलाड़ी बाहर, 5 पहली बार खेलेंगे टी20 वर्ल्ड कप; 2024 से 2026 तक कितना बदला भारत का स्क्वाड
IND U19 vs PAK U19 LIVE: डबल सेंचुरियन कुंडू से उम्मीद
मलेशिया के खिलाफ नाबाद दोहरा शतक लगाने वाले अभिज्ञान कुंडू से भी भारतीय फैंस को उम्मीद होगी। वह 3 पारियोंं में 263 रन बनाकर टॉप स्कोरर की लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं।
IND U19 vs PAK U19 LIVE: समीर मिन्हास टॉप स्कोरर
अंडर 19 एशिया कप 2025 में पाकिस्तान के ओपनर बल्लेबाज समीर मिन्हास अभी तक टॉप स्कोरर हैं। 4 मैचों में उन्होंने 299 रन बनाए हैं और भारतीय टीम को भी सावधान रहना होगा।
IND U19 vs PAK U19 LIVE: पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग 11
उस्मान खान, समीर मिन्हास, अली हसन बलोच, अहमद हुसैन, फरहान यूसुफ (कप्तान), हमजा जहूर (विकेटकीपर), हुजैफा अहसान, निकाब शफीक, अब्दुल सुभान, मोहम्मद सैय्याम और अली रजा।
IND U19 vs PAK U19 LIVE: भारत की संभावित प्लेइंग 11
आयुष महात्रे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, एरोन जॉर्ज, विहान मल्होत्रा, वेदांत त्रिवेदी, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), कनिष्क चौहान, खिलन पटेल, दीपेश देवेंद्रेन, किशन कुमार सिंह, हेनिल पटेल।
IND U19 vs PAK U19 LIVE: वैभव सूर्यवंशी पर रहेगी नजर
वैभव सूर्यवंशी की बात करें तो उन्होंने यूएई के खिलाफ 171 और मलेशिया के खिलाफ 50 रन की पारी खेली थी। जबकि पाकिस्तान के खिलाफ लीग मैच और श्रीलंका के खिलाफ सेमीफाइनल में वह फेल हो गए। अब फाइनल में उनके ऊपर नजरें होंगी।
IND U19 vs PAK U19 LIVE: आयुष म्हात्रे का नहीं चला बल्ला
भारतीय कप्तान आयुष म्हात्रे का बल्ला पूरे टूर्नामेंट में अभी तक खास कमाल नहीं कर पाया है। तीनों लीग मैच और फिर सेमीफाइनल में भी वह फ्लाप नजर आए।
IND U19 vs PAK U19 LIVE: कहां देख पाएंगे लाइव मैच?
इंडिया अंडर-19 बनाम पाकिस्तान अंडर-19 एशिया कप मैच का लाइव टेलीकास्ट सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनलों पर देख सकते हैं। साथ ही इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव ऐप पर होगी।
IND U19 vs PAK U19 LIVE: कैसा रहेगा दुबई का मौसम?
दुबई के मौसम की बात करें तो सेमीफाइनल मैच बारिश के कारण कम ओवर का ही हुआ था। दोनों सेमीफाइनल प्रभावित हुए थे। अब रविवार को फाइनल के दिन फिलहाल बारिश के आसार नहीं हैं लेकिन बादल छाए रहेंगे।
IND U19 vs PAK U19 LIVE: कहां होगा यह मुकाबला?
इंडिया अंडर-19 बनाम पाकिस्तान अंडर-19 एशिया कप 2025 फाइनल मैच दुबई के आईसीसी एकेडमी ग्राउंड में खेला जाएगा।
IND U19 vs PAK U19 LIVE: कब शुरू होगा मुकाबला?
भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला यह फाइनल मुकाबला भारतीय समयानुसार सुबह 10.30 बजे से शुरू होगा। जबकि इस मैच का टॉस सुबह 10 बजे होना है।
नमस्कार
नमस्कार स्वागत है आपका जनसत्ता.कॉम के लाइव ब्लॉग में। इस ब्लॉग में हम आपको भारत और पाकिस्तान के बीच अंडर 19 एशिया कप फाइनल में होने वाले मुकाबले की सभी लाइव अपडेट्स और स्कोर की जानकारी देंगे। इसके अलावा खेल की दुनिया की अन्य खबरों के लिए भी आप हमारे ब्लॉग के साथ जुड़े रह सकते हैं।
