इंडिया अंडर 19 क्रिकेट टीम ने 5 मैचों की वनडे सीरीज इंग्लैंड अंडर 19 क्रिकेट टीम को 3-2 से हरा दिया था और अब दोनों टीमों के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। इस टेस्ट सीरीज के पहले मैच के लिए इंग्लैंड की टीम का ऐलान किया जा चुका है और कप्तानी की जिम्मेदारी हमजा शेख को सौंपी गई है। वहीं भारत की कप्तानी आयुष महात्रे करते हुए नजर आएंगे।
दोनों टीमों के बीच ये मैच शनिवार से भारतीय समय के मुताबिक दोपहर 3.30 बजे से केंट काउंटी क्रिकेट ग्राउंड, बेकेनहम में खेला जाएगा। इस मैदान पर शुरुआत में काफी गति और उछाल मिलती है जिससे गेंदबाजों को काफी फायदा मिलता है। शुरुआत में बल्लेबाजों को साफी संभलकर खेलने की जरूरत है। ऐसे में अगर इंडिया पहले बैटिंग करती है तो बल्लेबाजों का बड़ा टेस्ट होगा। इस मैच में टॉस काफी अहम रहने वाला है और इस मैच का लाइव प्रसारण आप किस तरह से देख सकते हैं इसके बारे में जानते हैं।
- इंडिया अंडर-19 बनाम इंग्लैंड अंडर-19 पहला यूथ टेस्ट मैच कहां खेला जाएगा?
 - इंडिया अंडर-19 बनाम इंग्लैंड अंडर-19 पहला यूथ टेस्ट मैच केंट काउंटी क्रिकेट ग्राउंड, बेकेनहम में खेली जाएगी।
 - भारत में इंडिया अंडर-19 बनाम इंग्लैंड अंडर-19 पहले यूथ टेस्ट मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देख सकते हैं?
 - इंग्लैंड बनाम इंडिया अंडर-19 पहले यूथ टेस्ट मैच की लाइव स्ट्रीमिंग ईसीबी (इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड) के यूट्यूब चैनल पर उपलब्ध होगी।
 - भारत में इंडिया अंडर-19 बनाम इंग्लैंड अंडर-19 पहले यूथ टेस्ट मैच का लाइव प्रसारण कहां देखा सकता है?
 - इंग्लैंड बनाम भारत अंडर-19 यूथ टेस्ट मैचों का लाइव प्रसारण भारत में उपलब्ध नहीं होगा।
 
यूथ टेस्ट के लिए इंडिया अंडर-19 टीम
आयुष म्हात्रे (कप्तान), अभिज्ञान कुंडू (उपकप्तान और विकेटकीपर), हरवंश सिंह (विकेटकीपर), वैभव सूर्यवंशी, विहान मल्होत्रा, मौल्यराजसिंह चावड़ा, राहुल कुमार, आरएस अंबरीश, कनिष्क चौहान, खिलन पटेल, हेनिल पटेल, युद्धजीत गुहा, प्रणव राघवेन्द्र, मोहम्मद इनान, आदित्य राणा, अनमोलजीत सिंह।
पहले यूथ टेस्ट के लिए इंग्लैंड अंडर-19 टीम
हमजा शेख (कप्तान), ताजीम अली, जेडन डेनली, रॉकी फ्लिंटॉफ, एलेक्स फ्रेंच, एलेक्स ग्रीन, जैक होम, बेन मेयस, सेबेस्टियन मॉर्गन, जेम्स मिंटो, थॉमस रीव, आर्यन सावंत, एकांश सिंह, जय सिंह, आर्ची वॉन।
