India vs Bangladesh 7th World Cup 2026 Match Scorecard, IND U19 vs BAN U19 LIVE Cricket Score: अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 का सातवां मैच शनिवार (17 जनवरी) को भारत और बांग्लादेश के बीच बुलावायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में खेला जाएगा। बारिश के कारण टॉस में देरी हो गई है। ग्रुप ए का यह दूसरा मैच है। भारतीय टीम ने अमेरिका को हराकर अपने अभियान की शुरुआत की थी। वह यह मैच जीतकर लय बरकरार रखना चाहेगी। इसके अलावा उसे न्यूजीलैंड से भिड़ना है। बांग्लादेश की टीम 2020 की तरह प्रदर्शन करना चाहेगी जब भारतीय टीम को हराकर चैंपियन बनी थी। टी20 वर्ल्ड कप को लेकर तकरार के बीच दोनों टीमों का पहली बार आमना-सामना होगा।
India vs Bangladesh LIVE Score: बुलावायो में बारिश
दुर्भाग्य से, बुलावायो में बारिश हो रही है और टॉस में देरी हो गई है। आज के दिन के लिए मौसम का पूर्वानुमान बहुत अच्छा नहीं है। बारिश की संभावना है
IND vs BAN LIVE Score: टॉस में देरी
बुलवायो में बारिश के कारण भारत-बांग्लादेश अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 के टॉस में देरी हो गई है।
IND U19 vs BAN U19 Live Streaming: भारत बनाम बांग्लादेश अंडर-19 वर्ल्ड कप मैच कब, कहां और कैसे देखें
मुंबई को बड़ा झटका, रणजी टॉफी से 14 हजार से ज्यादा रन वाला खिलाड़ी बाहर, जानें क्या है कारण
India vs Bangladesh LIVE Score: बांग्लादेश के गेंदबाज
बांग्लादेश के पेसर इकबाल हुसैन (45 विकेट) और अल फहद (43 विकेट) 2024 से सबसे सफल अंडर-19 गेंदबाजों में से रहे हैं।
India VS Bangladesh LIVE Score: बांग्लादेश के इन खिलाड़ियों पर होंगी निगाहें
बांग्लादेश के कप्तान कप्तान अजीजुल हकीम और उप-कप्तान जवाद अबरार बैटिंग लाइन-अप को मजबूत बनाते हैं। दोनों ने पिछले वर्ल्ड कप के बाद से यूथ वनडे में 1,000 से ज्यादा रन बनाए हैं। कलाम सिद्दीकी ने भी इसी दौरान 857 रन बनाकर उनकी बैटिंग लाइन-अप को और मजबूती दी है।
LIVE Cricket Score: हेड टू हेड
मैच: 28, इंडिया अंडर-19 जीता: 21, बांग्लादेश अंडर-19 जीता: 6,कोई नतीजा नहीं: 1।
IND vs BAN LIVE Score: बांग्लादेश की संभावित प्लेइंग 11
जवाद अबरार, एमडी रिफत बेग, मोहम्मद अजीजुल हकीम तमीम (कप्तान), कलाम सिद्दीकी अलीन, मोहम्मद रिजान होसन, मोहम्मद फरीद हसन फैसल (विकेटकीपर), इकबाल हुसैन इमोन, शेख पावेज जिबोन, मोहम्मद समियुन बसीर रतुल, अल फहद, साद इस्लाम रजिन।
IND U19 vs BAN U19 LIVE Cricket Score: एरोन जॉर्ज की नहीं होगी वापसी
भारतीय टीम की प्लेइंग 11 में एरोन जॉर्ज की वापसी नहीं होगी। वह टेनिस एल्बो की चोट से जूझ रहे हैं।
India vs Bangladesh LIVE Score: भारत की संभावित प्लेइंग 11
आयुष म्हात्रे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, वेदांत त्रिवेदी, विहान मल्होत्रा, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), कनिष्क चौहान, हरवंश पंगालिया, आरएस अंबरीश, हेनिल पटेल, दीपेश देवेंद्रन, खिलान पटेल
India vs Bangladesh LIVE Score: भारत का स्क्वाड
आयुष म्हात्रे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, वेदांत त्रिवेदी, विहान मल्होत्रा, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), कनिष्क चौहान, हरवंश पंगालिया, आरएस अंबरीश, हेनिल पटेल, दीपेश देवेंद्रन, खिलान पटेल, किशन कुमार सिंह, आरोन जॉर्ज, उधव मोहन, मोहम्मद एनान।
IND U19 vs BAN U19 LIVE Score: बांग्लादेश का स्क्वाड
जवाद अबरार, एमडी रिफत बेग, मोहम्मद अजीज़ुल हकीम तमीम (कप्तान), कलाम सिद्दीकी अलीन, मोहम्मद रिजान होसन, मोहम्मद फरीद हसन फैसल (विकेटकीपर), इकबाल हुसैन इमोन, शेख पावेज जिबोन, मोहम्मद समियुन बसीर रतुल, अल फहद, साद इस्लाम रजिन, शादीन इस्लाम, मोहम्मद अब्दुल्ला, शाहरिया अल-अमीन, शहरयार अहमद।
India U19 vs Bangladesh U19 LIVE Score: वैभव-आयुष पर निगाहें
अमेरिका के खिलाफ हेनिल पटेल की अगुआई में भारतीय गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया था। बांग्लादेश के खिलाफ मैच में कप्तान आयुष म्हात्रे और वैभव सूर्यवंशी समेत अन्य बल्लेबाजों से अच्छे प्रजर्शन की उम्मीद है।
Under-19 World Cup 2026 LIVE Score: बुलवायो में मैच
अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 का सातवां मैच भारत और बांग्लादेश के बीच बुलवायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में खेला जाएगा। भारतीय टीम पहला मैच भी यहीं खेली थी।
IND U19 vs BAN U19 LIVE Score: ग्रुप ए का दूसरा मैच
अंडर-19 वर्ल्ड कप के ग्रुप ए में एक मैच हुआ है। भारत और अमेरिका की टूर्नामेंट के पहले मैच में भिड़ंत हुई थी। भारत ने जीत दर्ज की थी। इस ग्रुप में बांग्लादेश के अलावा न्यूजीलैंड भी है। ऐसे में भारत और बांग्लादेश की टीमें जीत दर्ज करना चाहेंगी।
India U19 vs Bangladesh U19 LIVE Score: भारत-बांग्लादेश का मुकाबला
अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 में भारत-बांग्लादेश का मुकाबला ऐसे समय पर होगा जब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड और बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड मुस्तफिजुर रहमान को आईपीएल 2026 से बाहर किए जाने के बाद आमने-सामने हैं। बांग्लादेश टी20 वर्ल्ड कप 2026 खेलने भारत नहीं आना चाहता।
नमस्कार!
नमस्कार! भारत-बांग्लादेश के बीच अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 के लाइव अपडेट्स में आपका स्वागत है। मैच और खेल जगत से जुड़ी खबरों के लिए जनसत्ता के साथ जुड़े रहें।
