India A vs West Indies A: इंडिया ए और वेस्टइंडीज ए के बीच चौथा अनौपचारिक वनडे मैच शुक्रवार को एंटीगुआ के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में पहले ही सिरीज़ हार चुकी वेस्टइंडीज ए ने इंडिया ए को 5 रन से हारा दिया। इस जीत के साथ विंडीज ने पांच मैचों की सिरीज़ में अपना पहला मैच जीता। भारत पहले ही 3-1 से आगे चल रहा है।
टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की शुरुआत खरा रही। पहले ही ओवर में टीम को जोन ओटले के रूप में बड़ा झटका लगा। लेकिन इसके बाद डेवोन थॉमस और रॉस्टन चेस की बेहतरीन बल्लेबाजी के दम पर वेस्टइंडीज ने 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 298 रन बनाए। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 97 रन जोड़े। भारत की तरफ से खलील अहमद ने सबसे ज्यादा चार विकेट चटकाए। खलील के अलावा आवेश खान ने भी तीन विकेट लिए।
इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम ने मात्र 36 के स्कोर पर अपने दो विकेट खो दिए। उसके बाद हनुमा विहारी और क्रुणाल पंड्या ने पारी को आगे बढ़ाया लेकिन पंड्या के आउट होते ही बल्लेबाजी लड़खड़ा गई और लगातार विकेट गिरते गए। हालांकि आखिरी में वाशिंगटन सुंदर और अक्षर पटेल ने टीम को संभालने की कोशिश की और सातवें विकेट के लिए 60 रन जोड़े। लेकिन भारतीय टीम 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 293 रन ही बना सकी। भारत के लिए अक्षर पटेल ने 81 रन बनाए।
Highlights
रोस्टन चेज 100 गेंदों में 84 रन बनाकर श्रेयस अय्यर को अपना कैच थमा बैठे। 44.3 ओवर में वेस्टइंडीज की टीम 254 रन बनाने में सफल रही।
वेस्टइंडीज की टीम अब अंतिम के 11 ओवर में अधिक से अधिक रन बनाना चाहेगी। टीम के पास 7 विकेट हाथ में है और कप्तान रोस्टन ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है।
रनों की गति को तेजी से बढ़ाने की कोशिश में थॉमस वॉशिगटन सुंदर की गेंद पर गलती कर बैठे। सुंदर ने चलाकी से फ्लाइट गेंद फेंकी जिस पर थॉमस कैच आउट हो गए।
थॉमस ने शानदार खेल का परिचय देते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया। थॉमस एक छोर से लगातार रन बना रहे हैं। दूसरी तरफ से कप्तान रोस्टर चेज भी उनका साथ निभा रहे हैं।
रोस्टन चेज और डेवोन थॉमस के बीच तीसरे विकेट के लिए 24 रनों की साझेदारी पूरी हो चुकी है। इसके साथ ही टीम का स्कोर 100 के पार भी पहुंचा।
वेस्टइंडीज को संकट से निकालने वाले सुनील अंब्रीश अर्धशतक बनाने से महज 4 रन से चूक गए। अंब्रीश को पंड्या ने अपना शिकार बनाया।
डेवोन थॉमस और सुनील अंब्रीश के बीच तेग गति से 39 रनों की साझेदारी हो चुकी है। दोनों ही बल्लेबाज शुरुआती 6 ओवर में टीम का स्कोर 40 के पार पहुंचाने में सफल रहे।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज ए की शुरुआत खराब रही और टीम को पहले ही ओवर में तीन के स्कोर पर अपना पहला विकेट गंवाना पड़ा।
सुनील अंबरीस और क्रजोन ओटले पारी की शुरुआत करेंगे। वहीं खलील अहमद भारत की ओर से पहला ओवर डालेंगे। भारत की कोशिश वेस्टइंडीज को कम से कम स्कोर पर रोकने की होगी।
भारतीय ए कप्तान मनीष पांडे ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। मनीष पांडे इस मैच के दौरान अपने गेंदबाजों को भरपूर मौका देना चाहते हैं।
पिछले मैच में बिना खाता खोले पवेलियन लौटने वाले अनमोलप्रीत सिंह इस मैच में भी पारी की शुरुआत कर सकते हैं। अनमोल की कोशिश इस मौके को भुनाने की होगी
पिछले मैच में भारत ए ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में छह विकेट पर 295 रन बनाए और फिर मेजबान टीम को 34.2 ओवर में 147 रन पर ढेर कर दिया।
थोड़ी देर में टॉस होने वाला है। भारतीय टीम की कोशिश एक बार फिर पहले बल्लेबाजी करने की होगी। पहले बैटिंग करते हुए टीम ने अभी तक खेले गए तीन मुकाबलों में जीत दर्ज की है।