Asia Cup Rising Stars 2025, India A vs United Arab Emirates Cricket Scorecard LIVE: एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 के दूसरे मुकाबले में इंडिया ए का सामना यूएई से होने जा रहा है। यह मुकाबला दोहा के वेस्ट एंड पार्क में खेला जाएगा। इस मुकाबले में भारतीय टीम की कप्तानी जितेश शर्मा संभालेंगे। जबकि मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी नमन धीर उपकप्तान होंगे।
IND A vs UAE Live Streaming Asia Cup Rising Stars 2025: Watch Here
भारतीय फैंस की नजरें वैभव सूर्यवंशी पर होंगी। वैभव इंडिया अंडर-19 के बाद पहली बार इंडिया ए के लिए खेलते नजर आएंगे। उनके साथ पंजाब किंग्स और इंडिया ए के लिए ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ शतक लगाने वाले प्रियांश आर्या पर भी नजरें होंगी। साथ ही आईपीएल के स्टार आशुतोष शर्मा, नेहल वढेरा, सुयश शर्मा जैसे खिलाड़ियों को भी देखना दिलचस्प होगा।
IND vs SA: 57 पर गिरा पहला विकेट, 159 पर ढेर हुई दक्षिण अफ्रीका; जसप्रीत बुमराह ने खोला पंजा
दोनों टीमों के स्क्वाड
इंडिया ए: प्रियांश आर्य, वैभव सूर्यवंशी, नेहल वढेरा, नमन धीर (उपकप्तान), सूर्यांश शेडगे, जितेश शर्मा (कप्तान) (विकेटकीपर), रमनदीप सिंह, हर्ष दुबे, आशुतोष शर्मा, यश ठाकुर, गुरजापनीत सिंह, विजय कुमार वैशाख, युद्धवीर सिंह चरक, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), सुयश शर्मा।
यूएई: अलिशान शराफु (कप्तान), आयान खान, रोहिद खान, मयंक कुमार, जाहिद अली, मुहम्मद इरफान, हर्षित कौशिक, यायिन राय, एथान डी सूजा, अहमद तारिक, मुहम्मद जवादुल्लाह, सोहैब खान, मोहम्मद फारूख, हैदर शाह, फराजुद्दीन।
LIVE IND A vs UAE: पाकिस्तान ए ने ओमान को हराया
पाकिस्तान ए की टीम ने एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 के पहले मैच में 40 रन से हरा दिया है। ग्रुप ए का यह पहला मैच था। इस मैच में पहले खेलते हुए पाकिस्तान शाहीन्स ने 220 रन बनाए थे। जवाब में ओमान की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 180 रन ही बना पाई।
LIVE IND A vs UAE: कुछ ही देर में टॉस?
इंडिया ए और यूएई के बीच होने वाले एशिया कप राइजिंग स्टार्स के दूसरे मुकाबले का टॉस भारतीय समयानुसार अब से करीब 40 मिनट बाद शाम 4.30 बजे होगा।
IND vs SA: 57 पर गिरा पहला विकेट, 159 पर ढेर हुई दक्षिण अफ्रीका; जसप्रीत बुमराह ने खोला पंजा
अभिषेक शर्मा, नितीश रेड्डी, इशान किशन, ट्रेविस हेड समेत इन्हें रिटेन कर सकती है SRH; सचिन, शमी, क्लासेन की छुट्टी लगभग तय
ग्रुप ए और ग्रुप बी में कौन-कौन सी टीमें?
एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 के लीग चरण के लिए चार-चार टीमें दो ग्रुप में बांटी गई हैं। इंडिया ए को ग्रुप बी में पाकिस्तान शाहीन्स, ओमान और यूएई के साथ रखा गया है। साथ ही ग्रुप ए में अफगानिस्तान ए, बांग्लादेश ए, हॉन्गकॉन्ग और श्रीलंका ए की टीमें शामिल हैं।
IND A vs UAE: एशिया कप राइजिंग स्टार्स के लिए भारत का लीग चरण का शेड्यूल
प्रियांश आर्या, वैभव सूर्यवंशी, नमन धीर, नेहल वढेरा, जितेश शर्मा (कप्तान, विकेटकीपर), आशुतोष शर्मा, रमनदीप सिंह, हर्ष दुबे, सुयश शर्मा/यश ठाकुर, गुरजपनीत सिंह, विजयकुमार वैश्य।
IND vs SA: "बौना भी तो है ये…," जसप्रीत बुमराह ने टेम्बा बावुमा को दी गाली; सोशल मीडिया पर Video वायरल
IND A vs UAE: वैभव सूर्यवंशी-प्रियांश आर्या ओपनर, जितेश शर्मा की कप्तानी में यूएई को हराने उतरेगी इंडिया की टीम
आईपीएल के युवा सितारों पर होगी नजर
इस मैच में इंडिया ए की कमान जितेश शर्मा के हाथों में होगी और उनकी कप्तानी में वैभव सूर्यवंशी, प्रियांश आर्या, नेहल वढेरा, नमन धीर, सुयश सर्मा जैसे खिलाड़ी एक्शन में नजर आएंगे। इन खिलाड़ियों ने आईपीएल में अपने को साबित किया हुआ है , अब इस मंच पर इनके ऊपर नजरें होंगी।
वैभव सूर्यवंशी करेंगे डेब्यू?
वैभव सूर्यवंशी को पहली बार भारत की ए टीम में मौका मिला है। इससे पहले वह अंडर 19 भारतीय टीम के लिए कमाल कर चुके हैं। अब उनके लिस्ट ए परफॉर्मेंस पर सभी की नजरें होंगी। इस मुकाबले में वह इंडिया ए के लिए डेब्यू कर सकते हैं।
कब शुरू होगा मैच?
इस मुकाबले की भारतीय समयानुसार शाम 5 बजे से शुरुआत होगी। टी20 फॉर्मेट में होने वाले इस मैच का टॉस शाम 4.30 बजे (IST) होगा। यह मुकाबला कतर की राजधानी दोहा में खेला जाएगा।
नमस्कार
नमस्कार स्वागत है आपका जनसत्ता.कॉम के लाइव ब्लॉग में, इस ब्लॉग में आपको इंडिया ए बनाम यूएई के एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 में होने वाले मैच के सभी अपडेट्स जानने को मिलेंगे। इतना ही नहीं इस ब्लॉग में आप खेल की दुनिया से जुड़ी अन्य खबरों के लिए भी जुड़ सकते हैं।
