IND-A vs SA-A LIVE Cricket Score: इंडिया ए और साउथ अफ्रीका ए के बीच तीन अनौपचारिक वनडे सीरीज का पहला मैच राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में खेला जा रहा है। साउथ अफ्रीका ए ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। इंडिया ए की कमान तिलक वर्मा के हाथों में है।
IND-A vs SA-A Match LIVE Streaming: Watch Here
इंडिया ए की प्लेइंग इलेवन
अभिषेक शर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, रियान पराग, तिलक वर्मा (कप्तान), इशान किशन (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, निशांत सिंधु, हर्षित राणा, विप्रज निगम, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा।
साउथ अफ्रीका ए की प्लेइंग इलेवन
रिवाल्डो मूनसामी, रुबिन हरमन (विकेटकीपर), जॉर्डन हरमन, मार्केस एकरमैन (कप्तान), सिनेथेम्बा केशिले, डियान फॉरेस्टर, डेलानो पोटगीटर, ब्योर्न फोर्टुइन, तियान वैन वुरेन, त्शेपो मोरेकी, ओटनील बार्टमैन।
साउथ अफ्रीका ए की अगुआई मार्क्स एकरमैन कर रहे हैं। इससे पहले इंडिया ए और साउथ अफ्रीका ए के बीच दो अनौपचारिक टेस्ट की सीरीज खेली गई थी। इंडिया ए बनाम साउथ अफ्रीका ए अनौपचारिक टेस्ट मैच की सीरीज 1-1 से बराबर रही थी। पहला टेस्ट भारत ने तीन विकेट से जीता था। दूसरे टेस्ट में साउथ अफ्रीका ने पांच विकेट से जीत हासिल की थी।
LIVE क्रिकेट स्कोर: डियान फॉरेस्टर और केशिले ने संभाली पारी
साउथ अफ्रीका ने 10वें ओवर में 14 रन बटोरे। साउथ अफ्रीका का स्कोर 11 ओवर में 4 विकेट पर 51 रन है। हर्षित राणा 11वां ओवर लेकर आए। उनके इस ओवर से साउथ अफ्रीका के खाते में सिर्फ एक रन ही आए। सिनेथेम्बा केशिले के 20 गेंद में 15 रन हैं। डियान फॉरेस्टर के 24 गेंद में 22 रन हैं। दोनों के बीच अब तक 24 गेंद में 22 रन की साझेदारी हो चुकी है।
LIVE क्रिकेट स्कोर: साउथ अफ्रीका ने 9 ओवर में बनाए 36 रन
नौ ओवर का खेल हो चुका है। साउथ अफ्रीका ए का स्कोर 4 विकेट पर 36 रन है। सिनेथेम्बा केशिले के 16 गेंद में 6 रन हैं। डियान फॉरेस्टर के 15 गेंद में 16 रन हैं। दोनों के बीच अब तक 23 गेंद में 20 रन की साझेदारी हो चुकी है।
साउथ अफ्रीका का स्कोर 36/4 (9.0 ओवर)
LIVE क्रिकेट स्कोर: रिवाल्डो मूनसामी बोल्ड
कप्तान मार्क्स एकरमैन के बाद रिवाल्डो मूनसामी भी पवेलियन लौट गए। अर्शदीप सिंह ने रिवाल्डो मूनसामी को पांचवें ओवर की आखिरी गेंद पर बोल्ड किया। उन्होंने 2 चौके की मदद से 14 गेंद में 10 रन बनाए।
साउथ अफ्रीका ए का लाइव स्कोर 21/4
साउथ अफ्रीका की टीम ने अपना तीसरा विकेट कप्तान मार्क्स एकरमैन के रूप में गंवा दिया और कमाल की बात ये रही कि वो भी अपना खाता नहीं खोल पाए। इस टीम का तीसरा विकेट सिर्फ एक रन के स्कोर पर गिरा। उन्हें प्रसिद्ध कृष्णा ने पवेलियन की राह दिखा दी। इस टीम ने 3 ओवर में 3 रन पर 3 विकेट गंवा दिए हैं।
इंडिया के खिलाफ पहले ही ओवर में साउथ अफ्रीका के दो विकेट गिर गए। साउथ अफ्रीका की पारी में एक भी रन नहीं जुड़ा था और इस टीम ने अपने दो विकेट गंवा दिए। रुबिन हरमन को अर्शदीप सिंह ने डक पर तिलक वर्मा के हाथों कैच आउट करवा दिया जबकि तीसरे नंबर पर बैटिंग करने आए जॉर्डन हरमन बिना खाता खोले डक पर रन आउट हो गए। इस टीम ने एक ओवर में बिना किसी स्कोर के 2 विकेट गंवा दिए।
IND A vs SA A Live Cricket Score: साउथ अफ्रीका ए की प्लेइंग इलेवन
रिवाल्डो मूनसामी, रुबिन हरमन (विकेटकीपर), जॉर्डन हरमन, मार्केस एकरमैन (कप्तान), सिनेथेम्बा केशिले, डियान फॉरेस्टर, डेलानो पोटगीटर, ब्योर्न फोर्टुइन, तियान वैन वुरेन, त्शेपो मोरेकी, ओटनील बार्टमैन।
IND A vs SA A Live Cricket Score: इंडिया ए की प्लेइंग इलेवन
अभिषेक शर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, रियान पराग, तिलक वर्मा (कप्तान), इशान किशन (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, निशांत सिंधु, हर्षित राणा, विपरज निगम, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा।
LIVE क्रिकेट स्कोर: साउथ अफ्रीका ने जीता टॉस
साउथ अफ्रीका ए ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। इसका मतलब है कि तिलक वर्मा की अगुआई वाली इंडिया ए पहले गेंदबाजी करेगी।
पिछले वनडे में इंडिया ए ने मारी थी बाजी
साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ इंडिया ए ने अपना पिछला वनडे मैच सितंबर 2019 में खेला था। तब इंडिया ए ने 36 रन से जीत हासिल की थी। उस मैच में इंडिया ए की कमान श्रेयस अय्यर के हाथों में थी। साउथ अफ्रीका ए के कप्तान टेम्बा बावुमा थे।
LIVE क्रिकेट स्कोर: थोड़ी देर में टॉस
इंडिया ए बनाम साउथ अफ्रीका ए पहले अनौपचारिक वनडे के लिए थोड़ी देर में टॉस होना है। उसी समय दोनों टीमें अपनी-अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान करेंगी। यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या नितीश कुमार रेड्डी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बन पाते हैं या नहीं।
भारत और दक्षिण अफ्रीका में रोमांचक मुकाबले की उम्मीद
इंडिया ए बनाम साउथ अफ्रीका ए दो अनौपचारिक टेस्ट मैच की सीरीज काफी कड़ी रही थी और बराबरी पर समाप्त हुई थी। जिससे सीमित ओवरों के चरण के लिए स्थिति अच्छी हो गई। दोनों टीमों ने अपने स्क्वाड में कई बदलाव किए हैं। दक्षिण अफ्रीका ए ने हाल ही में पाकिस्तान दौरे से लौटे कई खिलाड़ियों को शामिल किया, जबकि इंडिया ए ने पूरी तरह से बदलाव किया। तिलक वर्मा ने टी20 के नियमित खिलाड़ियों से भरी एक नई टीम की कमान संभाली है। कई प्रतिभाएं दिखाई दे रही हैं और हम एक रोमांचक मुकाबले की उम्मीद कर सकते हैं।
IND A vs SA A: अभिषेक शर्मा के साथ कौन करेगा पहले वनडे में ओपन, ये 2 हैं दावेदार; इस नंबर पर खेल सकते हैं तिलक वर्मा
IND A vs SA A: तिलक वर्मा साउथ अफ्रीका को पहले वनडे में हराने को बेताब, इन बॉलर्स को पहले वनडे में मिल सकता है मौका
IND A vs SA A: नितीश कुमार रेड्डी इन, पहले वनडे में साउथ अफ्रीका के खिलाफ इस प्लेइंग XI के साथ उतर सकते हैं तिलक वर्मा
IND-A vs SA-A Match LIVE Streaming: इंडिया ए बनाम साउथ अफ्रीका ए पहले अनौपचारिक वनडे का सीधा लाइव प्रसारण, ऐसे देखें मैच की लाइव स्ट्रीमिंग
ये है इंडिया ए की टीम
इंडिया ए टीम: इशान किशन (विकेटकीपर), रियान पराग, ऋतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा (कप्तान), अभिषेक शर्मा, आयुष बदोनी, प्रभसिमरन सिंह, मानव सुतार, अर्शदीप सिंह, खलील अहमद, प्रसिद्ध कृष्णा, निशांत सिंधु, हर्षित राणा, विप्रज निगम, नितीश कुमार रेड्डी।
ये है इंडिया ए की टीम
इंडिया ए टीम: इशान किशन (विकेटकीपर), रियान पराग, ऋतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा (कप्तान), अभिषेक शर्मा, आयुष बदोनी, प्रभसिमरन सिंह, मानव सुतार, अर्शदीप सिंह, खलील अहमद, प्रसिद्ध कृष्णा, निशांत सिंधु, हर्षित राणा, विप्रज निगम, नितीश कुमार रेड्डी।
ये है साउथ अफ्रीका ए की टीम
साउथ अफ्रीका ए टीम: जेसन स्मिथ, सिनेथेम्बा केशिले, लुआन-ड्रे प्रिटोरियस (विकेटकीपर), मार्केस एकरमैन (कप्तान), कोडी यूसुफ, जॉर्डन हरमन, मिहलाली मपोंगवाना, ब्योर्न फोर्टुइन, नकाबायोमजी पीटर, डेलानो पोटगिएटर, ओटनील बार्टमैन, रुबिन हरमन, त्शेपो मोरेकी, क्वेना मफाका, रिवाल्डो मूनसामी।
IND A vs SA A: तिलक वर्मा की कप्तानी, अभिषेक शर्मा पर नजर; वनडे सीरीज की लाइव स्ट्रीमिंग से मौसम, पिच रिपोर्ट तक, जानिए सब कुछ
IND vs SA: IND vs SA: नितीश रेड्डी आउट, ऋषभ पंत इन; साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में इन बैटर्स-ऑलराउंडर्स को मिल सकती है जगह
नमस्कार। जनसत्ता.कॉम के लाइव ब्लाग में आपका स्वागत है। आज इंडिया ए और साउथ अफ्रीका ए के बीच पहला अनौपचारिक वनडे इंटरनेशनल मैच खेला जाना है। यह मैच राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में खेला जाना है। इस लाइव ब्लाग में हम इंडिया ए बनाम साउथ अफ्रीका ए पहले वनडे का लाइव स्कोर और मैच से जुड़े अपडेट्स लेकर आएंगे। इसके अलावा खेल की दुनिया की अन्य खबरों से भी रूबरू कराएंगे।
