इंडिया ए को एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 के पहले सेमीफाइनल में बांग्लादेश के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है। इस मैच में सुपर ओवर में बांग्लादेश ए ने जीत दर्ज की फाइनल में एंट्री की। इस मुकाबले में कुछ ऐसे निर्णय भी कप्तान जितेश शर्मा की तरफ से लिए गए जो शायद इस मैच में भारत की हार के कारण भी बने। उसमें सबसे चौंकाने वाले फैसला था सुपर ओवर में ना ही वैभव सूर्यवंशी और ना ही प्रियांश आर्या को उतारना।
जितेश शर्मा की ये 3 गलतियां टीम पर भारी?
1- टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी
जितेश शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने के फैसले से सभी को चौंकाया। अक्सर देखा जाता है कि बड़े मैचों में कप्तान पहले खेलना और एक लक्ष्य सेट करने पर भरोसा रखते हैं। फिर दोहा की पिच भी जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता है धीमी हो जाती है। ऐसे में अपनी टीम में एक से बढ़कर एक हिटर होने के बावजूद जितेश ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया।
2- 19वां ओवर नमन धीर को देना
जितेश शर्मा ने देखा था कि 17 ओवर में 133 रन के बाद बांग्लादेश के लिए यासिर और मेहेरोब तेज रफ्तार से रन बनाना चाह रहे थे। ऐसे में 19वां ओवर उन्होंने पार्ट टाइम गेंदबाज नमन धीर से फेंकने को कहा। अंतत: इस ओवर में 28 रन आए और यहीं से बांग्लादेश ए को मोमेंटम मिल गया। आखिरी ओर में वैशाख ने 22 रन दिए और इस तरह आखिरी दो ओवर में बांग्लादेश ए ने 50 रन बटोर लिए। वहीं से मैच भारत के हाथ से फिसलता दिख रहा था।
Pakistan A vs Sri Lanka A 2nd Semi-Final LIVE Score, Asia Cup Rising Stars 2025: Watch Here
3- सुपर ओवर में वैभव और प्रियांश को क्यों नहीं उतारा?
सबसे ज्यादा चौंकाने वाला फैसला था यह कि जब भारत को यह मैच जीतने का एक और मौका था। टीम के पास वैभव सूर्यवंशी, प्रियांश आर्या जैसे टॉप ऑर्डर के शानदार हिटर्स थे लेकिन फिर भी दोनों में से किसी को भी सुपर ओवर में नहीं उतारा गया। खेलने उतरे कप्तान जितेश शर्मा और उनके साथ थे रमनदीप सिंह। रिपोन मोंडल ने पहली गेंद पर जितेश को आउट किया और दूसरी गेंद पर आशुतोष शर्मा भी आउट हो गए। इस तरह भारत एक भी रन सुपर ओवर में नहीं बना पाया। बांग्लादेश ए ने एक विकेट जरूर गंवाया लेकिन एक विकेट से सुपर ओवर जीता और फाइनल में एंट्री कर ली।
295 रन, 19 विकेट, एशेज की हुई खतरनाक शुरुआत; मिचेल स्टार्क के बाद बेन स्टोक्स ने भी खोला ‘पंजा’
मैच के बाद कप्तान जितेश शर्मा से यह सवाल पूछा गया कि, आखिर क्यों वैभव सूर्यवंशी या प्रियांश आर्या को नहीं उतारा तो उन्होंने कहा,”वह दोनों (वैभव और प्रियांश) पॉवरप्ले के मास्टर हैं लेकिन डेथ ओवर्स में मैं, आशू (आशुतोष शर्मा) और रमन (रमनदीप सिंह) हैं जो अपनी मर्जी से हिट लगा सकते हैं। तो यह टीम का और मेरा फैसला था कि सुपर ओवर में किसे भेजना है।” जितेश का यह जवाब समझ से तो परे था फिलहाल क्या कर सकते हैं जैसा उन्होंने कहा कि, मैच अच्छा था किसी को जिम्मेदार नहीं ठहराना चाहिए तो हम भी यही मान लेते हैं।
