आईसीसी विश्व 2019 में भारत ने पाकिस्तान को सातवीं बार हरा दिया था लेकिन इसके बाद भी पाकिस्तान के क्रिकेट फैंस इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले मुकाबले को लेकर भारत की जीत की दुआ कर रहे हैं। दरअसल, इसका माजरा यह है कि पाकिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें काफी हद तक भारत के मुकाबले पर टिकी हुई है। ऐसे में अगर भारत इंग्लैंड को हरा देता है तो पाकिस्तान का सेमीफाइनल में पहुंचे का रास्ता आसान हो जाएगा।
इंग्लैंड ने अपने नाम 4 जीत दर्ज की है और उसके आठ अंक हैं। इंग्लैंड के अभी दो खेलना बाकि है। वहीं, पाकिस्तान के पास फिलहाल सात अंक हैं।और उसके भी दो मुकाबले बाकी है। पाकिस्तान सेमीफाइनल में तभी पहुंच सकता है जब वह अपने दोनों मैच जीत ले और इंग्लैंड कम से कम एक मैच हार जाए। यही वजह है कि पाकिस्तानी फैंस इंग्लैंड के खिलाफ भारत की जीत की दुआ मांग रहे हैं। सोशल मीडिया पर भी ट्वीट्स किए जा रहे हैं।
1857 ki jang – Azadi hum ne mil kar angrezoo kay khilaf lari thi
— Munni Pti (@Munnipti) June 26, 2019
I will support to our neighbors against East India company
— Dr. Aliya Kareem (@DrAliya7) June 26, 2019
Is that even a question? pic.twitter.com/CenAXF1A47
— zaki zaidi (@zakiistan) June 26, 2019
We support England’s defeat
— Siasat.pk (@siasatpk) June 26, 2019
अंक तालिका की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने 7 मैच में 12 अंक हासिल किए हैं भारत ने 6 मैच में 11 अंक हासिल किए हैं और वह दूसरे स्थान पर है। तीसरे स्थान पर न्यूजीलैंड की टीम है न्यूजीलैंड ने सात मैच में 11 अंक अपने नाम किए हैं। चौथे स्थान पर इंग्लैंड है जिसने सात मैच में 8 अंक हासिल किए हैं। बांग्लादेश और पाकिस्तान के सात-सात मैच में सात अंक हैं।

