विश्व कप 2019 में भारत और इंग्लैंड के मुकाबले से पहले भारतीय टीम की जर्सी का रंग बदल दिया गया था। इस मैच में भारतीय टीम ने नारंगी रंग की जर्सी पहनी थी। वैसे तो भारतीय टीम की जर्सी का रंग नीला होता है लेकिन इंग्लैंड की टीम के खिलाफ भारतीय टीम की जर्सी का रंग बदल दिया गया था क्योंकि दोनों टीमों का रंग नीला ही होता। टीम इंडिया की जर्सी का रंग बदलने पर कॉमेडियन कुनाल कामरा ने ट्विटर पर एक मीम शेयर किया जिसके बाद वह ट्विटर यूजर्स के निशाने पर आ गए हैं।

कुनाल कामरा ने जो मीम शेयर किया है उसमें एक खिलाड़ी भगवा और नीली रंग की जर्सी पहने नजर आ रहा है। उसके सिर पर मुकुट है और हाथ में बल्ले की जगह गदा पकड़े हुए है। तस्वीर में खिलाड़ी डिफेंस करता नजर आ रहा है, बल्ले की जगह हाथ में गदा होने के साथ-साथ उसके सामने गेंद की जगह तीर दिखाया गया है जिसे वह रोकने का प्रयास कर रहा है। कुनाल के इस मीम के बाद लोगों ने ट्विटर पर उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया।

एक ट्विटर यूजर ने लिखा है,मोदी जी का यही प्लान है। किसी दिन तुम्हारी ब्लडप्रेशर से दिमाग की नस फट जायेगी। एक अन्य यूजर ने लिखा है, कुनाल कामरा के ट्वीट को जिन लोगों ने लाइक किया है उनपर शर्मा आती है, यह क्रिकेट टीम का मामला है, भारतीय क्रिकेट टीम के बारे में ऐसा कहा जा रहा है। वो हिंदूओं की भावना भड़का रहा है वो अलग बात है लेकिन, जिस तरह से वो भारतीय क्रिकेट टीम को ट्रोल कर रहा है वो कुनाल की मानसिकता को दर्शाता है। एक श्ख्स ने लिखा है कि मैंने कुनाल के कॉमेडी सीन भी देखे हैं, वो वहां भी ऐसे ही बेइज्जती करने वाली चीजें करते हैं, लोगों के बीच में द्वेष और नफरत फैलाना कॉमेडी नहीं है।