इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने मैच फिक्सिंग में संदिग्ध अनील मुनव्वर को ढूंढने की अपील की है। आईसीसी ने मंगलवार को सोशल मीडिया पर अनील मुनव्वर की तस्वीर शेयर कर लोगों से मदद की अपील की है। इसके अलावा आईसीसी मुनव्वर की ‘‘सही पहचान’’ का पता लगाने के लिए सट्टेबाजी विश्लेषण कंपनी की मदद ले रही है। पिछले दिनों एक टेलीविजन स्टिंग में उसके टेस्ट मैच के सत्रों को फिक्स करने का दावा किया था। आईसीसी ने एक बयान में कहा, ‘‘ हमारे पास पहले से जो सूचनाएं है उस आधार पर, हमने विशेष मैचों के बारे में किए गए दावों की जांच करने के लिए एक स्वतंत्र सट्टेबाजी विश्लेषण कंपनी की सेवाएं ली है।’’ एक स्टिंग ऑफरेशन में मुनव्वर को देखा गया था लेकिन कानून प्रवर्तन एजेंसियां अभी तक उनका पता नहीं लगा सकी है। आईसीसी की भ्रष्टाचार रोधी इकाई ने इस मामले में अपनी जांच की और चैनल के स्टिंग में किए गए कई दावों का खंडन किया। इस स्टिंग में भारत में कुछ समय घरेलू क्रिकेट खेल चुके रॉबिन मॉरिस और पूर्व पाकिस्तानी बल्लेबाज हसन रजा भी शामिल थे।
The ICC is appealing for your help to identify this man; a suspected match-fixer known as Aneel Munawar.
More https://t.co/hJu0rVL8ch pic.twitter.com/8cfNrgrYvI
— ICC (@ICC) August 28, 2018
आईसीसी का बयान ऐसे समय आया है जब अल जजीरा ने इस स्टिंग की दूसरी किश्त को दिखाने की घोषणा की है जिसमें मुनव्वर शामिल है। डॉक्यूमेंटरी में मुनव्वर को यह दावा करते हुए दिखाया गया है कि भारत के दो टेस्ट मैचों के सत्र फिक्स किये गए थे जिसमें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2017 की श्रृंखला में रांची टेस्ट शामिल था। आईसीसी एसीयू के महाप्रबंधक एलेक्स मार्शल ने कहा, ‘‘ हमने मूल डॉक्यूमेंटरी में हर व्यक्ति की पहचान की है और मैच फिक्सिंग के संबंध में उनमें से कई से बात की है।’’
मार्शल ने कहा, ‘कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने अभी तक मुनव्वर की पहचान और ठिकाने का पता लगाने में नाकाम रही है। उन्होंने कहा, ‘‘ मुनव्वर की असली पहचान अभी तक एक रहस्य है। इस स्टिंग में उसे अहम भूमिका निभाते दिखाया गया है, फिर भी कानून प्रवर्तन और आव्रजन स्रोत उसकी पहचान या उसके ठिकाने के बारे में पता नहीं लगा सके है। (इनपुट भाषा के साथ)
