आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 का 38वां मुकाबला भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा। बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर होने वाले इस मैच के दौरान बारिश की कोई संभावना नहीं है। मौसम विभाग की मानें तो दिनभर खुशनुमा मौसम रहेगा। दिन का तापमान 17 से 23 डिग्री रहने की संभावना है। आसमान में थोड़े बहुत बादल छाए रहेंगे, लेकिन इनके बारिश में बदलने की संभावना नहीं है। मैच के दौरान खिलाड़ियों को खिली धूप मिलेगी।

बर्मिंघम की पिच सामान्यतया बल्लेबाजों के मुफीद नहीं मानी जाती है। हालांकि, न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन, उनके टीम साथ जेम्स नीशम, पाकिस्तान के बाबर आजम और हैरिस सोहेल इस विकेट पर अपनी बल्लेबाजी का जलवा बिखेर चुके हैं। ऐसे में यहां बड़ा स्कोर बन जाए तो कोई आश्चर्य नहीं होना चाहिए।

Live Blog

12:37 (IST)30 Jun 2019
यहां देख सकते हैं लाइव मैच

भारत में वर्ल्ड कप के सारे मैच स्टार स्पोर्ट्स चैनल पर दिखाए जाएंगे। ये मैच Star Sports 1, Star Sports 1 HD, Star Sports 1 Hindi और Star Sports 1 HD Hindi चैनल पर लाइव टेलिकॉस्ट होंगे।

12:10 (IST)30 Jun 2019
टॉस जीतकर गेंदबाजी करना बेहतर

इस वर्ल्ड कप में एजबेस्टन में अब तक 2 मैच हुए हैं। दोनों में लक्ष्य का पीछा करने वाली टीमों ने जीत हासिल की है। ऐसे में कोई आश्चर्य नहीं भारत और इंग्लैंड के मैच में टॉस जीतने वाला कप्तान गेंदबाजी चुनने का फैसला करे।

11:50 (IST)30 Jun 2019
बारिश की संभावना नहीं

बर्मिंघम का मौसम साफ है और बारिश होने की कोई आशंका नहीं जताई जा रही है। फिर भी अगर मौसम करवट लेती है और बारिश की वजह से मैच रद्द करना पड़ता है तो भारत एक प्वॉइंट के साथ सेमीफाइनल में एंट्री कर लेगी।

11:28 (IST)30 Jun 2019
भारत को एक प्वॉइंट की जरूरत

इस वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने अब तक 6 मैच खेले हैं। इसमें उसे 5 में जीत हासिल हुई है, जबकि एक मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था। वह अंक तालिका में दूसरे नंबर पर है। इंग्लैंड की टीम 7 मैच के बाद अंक तालिका में 5वें नंबर पर है। उसने अब तक 4 मैच जीते हैं, जबकि 3 में हार का सामना करना पड़ा है। उसके कुल 8 अंक हैं।

10:19 (IST)30 Jun 2019
एजबेस्टन में इंग्लैंड का सक्सेस रेट 58%

इस मैदान पर इंग्लैंड ने 38 वनडे खेले हैं। इसमें 22 में उसे जीत हासिल हुई है। इंग्लैंड ने यहां जितने भी वनडे खेले हैं, उनमें 19 में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीत है, जबकि 16 में पहले गेंदबाजी करने वाली टीम जीती है। तीन मैच बेनतीजा रहे हैं।

09:38 (IST)30 Jun 2019
दो साल बाद एजबेस्टन में खेलेगी टीम इंडिया

भारतीय टीम इस मैदान पर करीब 2 साल बाद वनडे खेलेगी। इससे पहले 15 जून 2017 को बांग्लादेश के खिलाफ वनडे में 9 विकेट से जीत हासिल की थी। वह इस मैदान पर अब तक 7 वनडे जीत चुकी है।

08:48 (IST)30 Jun 2019
टॉस बन सकता है बॉस

एजबेस्टन में हुए पिछले 5 वनडे में लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम जीत हासिल करने में सफल हुई है। ऐसे में काफी संभावना है कि इयॉन मॉर्गन या विराट कोहली टॉस जीतने पर गेंदबाजी चुन सकते हैं।