Srilankan players charged with match-fixing: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने श्रीलंका के दो पूर्व खिलाड़ियों को संयुक्त अरब अमीरात में एक टी10 लीग में भ्रष्टाचार में लिप्त होने के आरोप में शुक्रवार को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया है। आईसीसी ने शुक्रवार को घोषणा की कि श्रीलंका के पूर्व टेस्ट खिलाड़ी नुवान जोयासा और अविष्का गुणावर्डीन पर मैच फिक्सिंग के आरोप लगाए गए हैं और उन्हें जवाब देने के लिए दो सप्ताह का समय दिया गया है।

इस बात की जानकारी आईसीसी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर दी है। आईसीसी ने कहा “दोनों क्रिकेटरों के खिलाफ आरोप पिछले साल दिसंबर में संयुक्त अरब अमीरात में खेले गए एक टी10 लीग से संबंधित हैं।” इन दोनों में से जोएसा पहले ही भ्रष्टाचार के पिछले आरोप के कारण निलंबित हैं। इन दोनों को इन आरोपों का जवाब देने के लिए 14 दिन का समय दिया गया है।

आईसीसी ने एमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड की तरफ से श्रीलंका के पूर्व गेंदबाजी कोच जोएसा को चार जबकि गुणवर्धने को दो आरोप में आरोपित किया है। लेकिन विश्व संस्था ने उन घटनाओं को नहीं बताया है जिसके कारण इन दोनों खिलाड़ियों के खिलाफ कार्रवाई हुई है।

(भाषा इनपुट्स के साथ)