इन दिनों सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर एक पाकिस्तानी पत्रकार काफी छायी हुई है। इस पत्रकार का नाम ज़ैनब अब्बास है। जै़नब ने हाल ही में भारतीय कप्तान विराट कोहली और साउथ अफ्रीका के कप्तान एबी डी वीलियर्स के साथ सेल्फी खींचकर उसे सोशल मीडिया पर डाल दिया था। इस फोटो के वायरल होने के बाद ट्विटर पर लोग ज़ैनब की काफी आलोचना कर रहे हैं और उन्हें ही आईसीसी चैम्पियन्स टॉफी में दोनों टीमों के एक-एक मैच में हारना का कारण बता रहे हैं। जिस तरह बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री अनुष्का शर्मा को विराट कोहली के खराब प्रदर्शन का जिम्मेदार ठहराया जाता था उसी तरह ज़ैनब को भारत और साउथ अफ्रीका की हार का जिम्मेदार ठहराया जा रहा है।
बता दें कि ज़ैनब पाकिस्तानी न्यूज चैनल दुनिया न्यूज की खेल पत्रकार हैं। श्रीलंका के साथ मैच शुरु होने से पहले ज़ैनब ने विराट कोहली के साथ एक सेल्फी ली थी। भारत के मैच हार जाने के बाद लोग ज़ैनब को सेल्फी शापित बुला रहे हैं। लोग ज़ैनब के बारे में ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि उन्होंने ऐसा एबी डी वीलियर्स के साथ भी किया था और उनकी टीम को भी मैच में करारी शिकस्त मिली। नील नाम के एक यूजर ने ट्विटर पर लिखा एक याचिका की शुरुआत कर रहा हूं, जिससे कि यह सुनुश्चित किया जा सके कि जबतक आईसीसी के इवेंट होंगे तबतक ज़ैनब अब्बास को भारतीय बल्लेबाजों से दूर रखा जाए। इसी के साथ कई और लोगों ने भी ट्वीट कर नील की बात का समर्थन किया।
Starting a petition to ensure @ZAbbasOfficial stays away from all the other Indian batsmen during ICC events.
— Neel (@vanillawallah) June 8, 2017
@ZAbbasOfficial please please please whenever agla match ho Pakistan ka pls take selfi with opponent team members. Thanks
— M. Maqsood Khan (@Maxkhan007) June 8, 2017
वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तानी क्रिकेट फैन्स ने भी लोगों के इन ट्विट्स का जवाब देते हुए लिखा की अगला मैच श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच है तो पूरी श्रीलंकाई टीम के साथ सेल्फी लेना लेकिन पाकिस्तानी खिलाड़ियों से दूर रहना। एक ने लिखा जब भी अगला मैच पाकिस्तान का हो तो प्लीज़ सामने वाली टीम के साथ जरुर सेल्फी लेना। एक पाकिस्तानी क्रिकेट प्रशंसक ने तो श्रीलंकाई टीम के साथ ज़ैनब की एक तस्वीर लगा दी और उसपर लिखा कि इसकी सबसे ज्यादा जरुरत है। वहीं इस पर ज़ैनब ने भी मजाकिया अंदाज में लिखा अगला शिकार श्रीलंका।
@ZAbbasOfficial please please please whenever agla match ho Pakistan ka pls take selfi with opponent team members. Thanks
— M. Maqsood Khan (@Maxkhan007) June 8, 2017
Next target – SL? https://t.co/kzsJwwwyGU
— zainab abbas (@ZAbbasOfficial) June 8, 2017
