आईसीसी टूर्नामेंट में अपने लंबे समय से चले आ रहे मिथक को समझा समझा कर थक चुके निराश हाशिम अमला ने रविवार (27 मार्च) को कहा कि दक्षिण अफ्रीका जल्द ही आईसीसी ट्रॉफी जीतेगा और अगले साल होने वाली चैम्पियंस ट्राफी यह टूर्नामेंट हो सकता है। फिर से दक्षिण अफ्रीकी टीम आईसीसी टूर्नामेंट के शुरुआती चरण में बाहर हो गयी, वह तीन में से दो मैच गंवाकर विश्व टी20 के सेमीफाइनल के लिये क्वालीफाई होने में असफल रही।

अमला से जब आईसीसी टूर्नामेंट में उनके खराब परिणाम के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘‘हमसे हर आईसीसी टूर्नामेंट में यह बात पूछी जाती है। यह टीम किसी चरण पर विश्व कप या आईसीसी का टूर्नामेंट जीतेगी। हमने इंग्लैंड में 1998 में जीता था और इसे काफी समय हो गया। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह काफी निराशाजनक है। हमारे पास मौके थे, लेकिन हम सेमीफाइनल में पहुंचने के लिये बल्लेबाजी और गेंदबाजी में अच्छा नहीं कर सके। ’’

अमला ने कहा कि उनकी बल्लेबाजी और गेंदबाजी मैच में एक साथ नहीं चली जिससे उन्हें काफी नुकसान पहुंचा। उन्होंने कहा, ‘‘हम पूरे टूर्नामेंट में अपना सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट नहीं खेले। हमारा ऐसा कोई भी मैच नहीं था, जिसमें हमारी बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों एक साथ चले हों।’’