Hardik Pandya’s new Lion tattoo: भारत के हालिया विश्व कप अभियान के बाद ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या आराम कर रहे हैं। पांड्या को अगले महीने से शुरू होने वाले वेस्टइंडीडज दौरे से आराम दिया गया है और वह भारतीय टीम का हिस्सा नहीं होंगे जो तीन अगस्त से यूएसए में वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी। ऐसे में टैटू का शौक रखने वाले पांड्या ने अपने हाथ में एक और नया टैटू गुदवाया है। पांड्या ने अपने बाएं हाथ में एक शेर बनवाया है। जिसकी एक तस्वीर उन्होंने शुक्रवार को अपने इंस्टाग्राम पर साझा की।
हार्दिक का ये टैटू बेहद खूबसूरत है। उन्होंने अपने पूरे बाएं हाथ में एक लंबा शेर बनवाया है। जो उनकी कोहनी से लेकर कलाई तक आता है। इस तस्वीर को अबतक 10 लाख से ज्यादा लोग पसंद कर चुके हैं वहीं इसमें ढेरों कमेंट भी आए हैं। बता दें हार्दिक ने वर्ल्ड कप 2019 में 9 मैचों में कुल 266 रन बनाए थे तो वहीं 10 विकेट भी लिए थे। पिछले कुछ महीनों में उनके भारी कार्यभार को देखते हुए, उन्हें बीसीसीआई ने आराम दिया है।
View this post on Instagram
हार्दिक पांड्या के भाई क्रुनाल वेस्टइंडीज के दौरे के लिए भारत की टी20 टीम का हिस्सा हैं। हार्दिक ने पहले ही 11 टेस्ट, 54 वनडे और 38 टी20 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 1,700 से अधिक रन बनाए हैं और 100 से अधिक विकेट प्राप्त किए हैं।