भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में साउथ अफ्रीका को मात देकर खिताब जीता। इस वर्ल्ड कप के बाद हार्दिक पंड्या एक बार फिर फैंस के चहेते बन गए हैं। जिस खिलाड़ी को दो महीने पहले तक वानखेड़े स्टेडियम में हूंटिंग का सामना करना पड़ रहा था, उसी स्टेडियम में हार्दिक पंड्या के नाम के नारे लग रहे थे। पिछले छह महीने का समय हार्दिक के लिए मुश्किल रहा। ऐसे समय में भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन उनके साथ थे।
इशान किशन ने हार्दिक पंड्या की वापसी की तारीफ की
इशान किशन ने इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में बताया कि हार्दिक ने किस तरह मुश्किल समय में खुद को संभाल कर रखा। उन्होंने कहा, ‘जब हार्दिक पंड्या ड्रेसिंग रूम से ट्रॉफी लेकर बाहर निकले तो पूरा वानखेड़े स्टेडियम झूम उठा। यह शानदार वापसी थी।’
हार्दिक ने कभी नहीं की शिकायत
उन्होंने आगे कहा, ‘पिछले छह महीनों में क्या हुआ यह शब्दों में बयां करना मुश्किल है। उनके बारे बहुत कुछ लिखा गया और कहा गया लेकिन उन्होंने कभी आपा नहीं खोला। मैं ज्यादातर समय उनके साथ है चाहे वह आईपीएल से पहले वड़ोदरा में ट्रेनिंग का समय हो या आईपीएल। उन्होंने कभी शिकायत नहीं की कि उनके साथ ऐसा क्यों हो रहा है। वह काफी शांत थे। वह बस अपने गेम पर ध्यान रहे थे।’
कभी नहीं टूटे इशान किशन
इशान ने आगे कहा, ‘वह जहां भी जा रहे थे लोग उन्हें ट्रोल कर रहे थे। टॉस में, टीम बस में जाते हुए। अकसर लोग ऐसे समय में टूट जाते हैं जब उनके साथ ऐसा किया जाता है लेकिन हार्दिक के साथ नहीं हुआ। मैं उन्हें शानदार एथलीट मानता हूं क्योंकि पूरा स्टेडियम हूटिंग कर रहा होता था लेकिन वह फिर भी अपने चेहरे पर बिना किसी शिकंज के काम करते थे।’