भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पंड्या और नताशा स्टेनकोविक के तलाक को लेकर पिछले काफी समय से अफवाहें आ रही हैं। दोनों में किसी ने भी इसे लेकर कोई बयान जारी नहीं किया। हालांकि नताशा ने बुधवार को अपनी इंस्टग्राम स्टोरी से इशारा दे दिया की उनकी जिंदगी में पंड्या सरनेम अहम है। वह अब तक हार्दिक पंड्या से अलग नहीं हुई हैं।
नताशा ने शेयर की स्टोरी
नताशा ने बुधवार को अपने इंस्टाग्राम पर स्टोरी डाली जिसमें वह अपने और हार्दिक के पालतू कुत्ते के साथ नजर आ रही थी। कुत्ते ने स्वेटर पहना हुआ था जिसपर पांडा बना हुआ था। नताशा स्टोरी के कैप्शन में कुत्ते का नाम लिखा, ‘Baby Rover Pand(y)a’। इस स्टोरी में न सिर्फ नताशा ने पंड्या सरनेम का इस्तेमाल किया बल्कि यह भी इशारा दे दिया कि वह हार्दिक के ही घर में रह रही हैं।
हार्दिक और नताशा एक दूसरे को कर रहे हैं फॉलो
नताशा स्टेनकोविक तलाक की अफवाहों के बीच सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं। वह अपने काम से जुड़े पोस्ट करने के अलावा बेटे अगसत्या के साथ भी पोस्ट शेयर कर रही हैं। हार्दिक और नताशा एक-दूसरे को अब भी फॉलो कर रहे हैं। सिर्फ इतना ही नहीं हार्दिक के परिवार के लोग भी नताशा को फॉलो कर रहे हैं और लगातार उनकी पोस्ट पर कमेंट भी कर रहे हैं।
नताशा-हार्दिक की 2020 में हुई थी शादी
हार्दिक पांड्या ने जनवरी 2020 में नताशा स्टेनकोविक से सगाई की थी। उन्होंने क्रूज पर नताशा को शादी के लिए प्रपोज किया था। महज सात महीने के अंदर दोनों माता-पिता बने। उनके बेटे अगसत्य का जन्म हुआ। इसके बाद पिछले साल फरवरी में दोनों ने ईसाई और हिंदु रीति-रिवाज से शादी की। इस साल फरवरी के बाद से दोनों ने कोई पोस्ट शेयर नहीं की है और इसी कारण दोनों के अलग होने की खबरें होने लगी।