बल्ले और गेंद दोनों से मैंदान में कमाल दिखा रहे भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम किया है। काफी समय से एक अच्छे ऑलराउंडर की तलाश कर रही भारतीय टीम को हार्दिक ने बल्ले और बॉल दोनों से अच्छा सपोर्ट कर रहे हैं। साल 2017 हार्दिक के लिए कई मायनों में बेहतर साबित हुआ है एक तरफ तो वो टेस्ट टीम में जगह बनाने में कामयाब हुए तो वहीं सीमित ओवर्स के मैच में भी कई बार अपनी उपयोगिता साबित कर चुके हैं। इस साल हार्दिक ने अपने बल्ले से 800 से ज्यादा रन बनाए हैं साथ ही गेंद से 40 से ज्यादा विकेट अपने नाम किए हैं। उनके इस प्रदर्शन ने उन्हें एक स्पेशल क्लब में जगह दिला है।
भारतीय क्रिकेट टीम की तरफ से ऐसा प्रदर्शन अब तक सिर्फ तीन ही खिलाड़ियों ने किया है। इनमें कपिल देव, रवि शास्त्री और मनोज प्रभाकर का नाम शामिल है। कपिल ने ये कारनाम तीन बार किया है जिसमें साल 1982, 1983 और 1986 शामिल है तो वहीं रवि शास्त्री ने 1983 में और मनोज प्रभाकर ने साल 1993 में ऐसा कारनाम किया है। अब पांड्या ने भी इस लिस्ट में अपना नाम दर्ज करा लिया है। रविवार को मुंबई में श्रीलंका के खिलाफ खेले गए टी-20 मैच में पंड्या ने 4 ओवर में 25 रन देकर 2 विकेट चटकाए। इन विकेट के साथ ही उन्होंने मौजूदा साल में अपने अंतरराष्ट्रीय विकेटों की संख्या को 40 के पार पहुंचा दी।

