भारतीय टीम के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने 11 साल बाद 2008 के आईपीएल में हुए उनके और श्रीसंत के विवाद पर अपनी बात रखी है। साल 2008 के आईपीएल के दौरान मुंबई इंडियन की ओर से खेल रहे हरभजन सिंह ने पंजाब की ओर से खेल रहे गेंदबाज श्रीसंत को मैदान में थप्पड़ लगा दिया था। इसके बाद से इन दोनों ही खिलाड़ियों के बीच संबंध बिगड़ते चले गए। इतने सालों बाद अब हरभजन सिंह को अपनी इस गलती पर पछतावा हो रहा है। बिहाइंडवुड्स एयर शो में हरभजन सिंह ने कहा, ‘श्रीसंत और मेरे बीच जो कुछ भी हुआ वो सही नहीं था। मुझे उसे थप्पड़ नहीं मारना चाहिए था। अगर इंसान के पास अपने पास्ट में जाकर गलती सुधारने की क्षमता होती तो मैं अपनी इस गलती को सुधारना चाहता। श्रीसंत बहुत ही टैलेंटेड गेंदबाज रहे हैं, मेरी शुभकामनाएं हमेशा उनके और उनके परिवार के साथ रहेगी।’ हरभजन ने आगे कहा कि मैंने कुछ चीजें लाइफ में मैंने बहुत गलत की हैं, उनमें से एक श्रीसंत को थप्पड़ मारना भी था।
हरभजन ने माना कि उस दौरान उन्हें कुछ सूझ नहीं रहा था, लेकिन साथ ही वो इस घटना को दरकिनार कर श्रीसंत को अब भी अपना भाई जैसा बताया। बदा दें कि कुछ दिन पहले श्रीसंत ने बिग बॉस शो के दौरान इस मामले को लेकर कहा था कि उनके ‘हार्ड लक’ कहने पर शायद भज्जी भड़क गए। श्रीसंत के मुताबिक भज्जी अपने घरेलू होमग्राउंड मोहाली पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे, जिससे वो नाराज थे और मेरा कमेंट सुन वो भड़क गए।
श्रीसंत के मुताबिक भज्जी ने उन्हें थप्पड़ जोर से नहीं मारा था, लेकिन टेलीविजन पर लाइव प्रसारण होने की वजह से इस मामले ने तूल पकड़ ली। बता दें कि हरभजन सिंह और श्रीसंक कई सालों तक भारतीय टीम के लिए एक साथ खेल चुके हैं। भज्जी और श्रीसंत साल 2007 टी-20 वर्ल्डकप और 2011 50 ओवर वर्ल्डकप के दौरान भी टीम का हिस्सा थे।