Guyana Amazon Warriors vs St Lucia Zouks, GAW vs STZ Dream11, Playing 11 Prediction LIVE Updates: गुयाना अमेजन वॉरियर्स और सेंट लूसिया जॉक्स के बीच शुक्रवार को कैरेबियन प्रीमियर लीग का दूसरा मुकाबला खेला जाएगा। भारतीय समयनुसार यह मैच सुबह 3:30 बजे से शुरू होगा। त्रिनबागो नाइट राइडर्स ने इस टूर्नामेट के पहले मुकाबले में जीत हासिल की थी। डेरेन सैमी की कप्तानी वाली सेंट लूसिया जॉक्स की कोशिश जीत के साथ टूर्नामेंट की शुरुआत करने की होगी।

डेरेन सैमी की टीम में निरोशन डिकवेला, लसिथ मलिंगा, आंद्रे फ्लेचर, जॉन कैम्पबेल और थिसारा परेरा जैसे बड़े नाम मौजूद हैं। वहीं गुयाना अमेजन वॉरियर्स की टीम में शिम्रोन हेटमायर, शोएब मलिक, शेरफेन रदरफोर्ड, कीमोन पॉल और निकोलस पूरण जैसे खिलाड़ियों पर नजरें होंगी। इस लीग का लाइव प्रसारण आप सोनी टीवी के स्पोर्ट्स चैनल पर देख सकते हैं।

संभावित प्लेइंग इलेवन

गुयाना अमेजन वॉरियर्स– शिम्रोन हेटमायर, ब्रैंडन किंग, कीगन सिमंस, शोएब मलिक, शेरफेन रदरफोर्ड, चंद्रपाल हेमराज, शादाब खान, क्रिस ग्रीन (कप्तान), कीमोन पॉल, निकोलस पूरण, एंथोनी ब्राम्बले।

सेंट लूसिया जॉक्स– आंद्रे फ्लेचर, डेरेन सैमी (कप्तान), केसरिक विलियम्स, जॉन कैम्पबेल, क्रिस्टोफर बार्नवेल, थिसारा परेरा, रहकेम कॉर्नवाल, जीवर रॉयल, निरोशन डिकवेला, लसिथ मलिंगा, फवाद अहमद।