किंग्स इलेवन पंजाब की सह मालिक प्रीति जिंटा को लेकर कुछ दिनों पहले एक खबर आई थी। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कहा जा रहा था कि 30 मार्च को चंडीगढ़ जाने के लिए प्रीति ने मुंबई से फ्लाइट बुक कराई थी। लेकिन उन्हें उस फ्लाइट पर यात्रा करने से रोक दिया गया था। क्योंकि वो फ्लाइट गो एयर कंपनी की थी जिसके सह मालिक प्रीति के पूर्व बॉयफ्रेंड नेस वाड‍िया हैं। अब इस खबर को लेकर एयरलाइंस ने बयान जारी किया है। एयरलाइन ने दावा किया है कि रिपोर्ट झूठी और तथ्यात्मक रूप से गलत थी। गो एयर ने कहानी गढ़ने के लिए मीडिया से माफी की भी मांग की है।

बयान में कहा गया है, “मीडिया के अनुभागों ने दुर्भावनापूर्ण और तथ्यात्मक रूप से गलत कहानी की सूचना दी है जो झूठी, मनगढ़ंत है। प्रीति जिंटा को गोएयर फ्लाइट में सवार होने से रोक दिया गया था ये खबर बिना किसी आधार के चलाई गई है।” बयान में आगे कहा गया है, “गोएयर इस तरह की कार्रवाई से पूरी तरह से इनकार करता है। रिपोर्ताज के विपरीत, सभी तथ्यों के आधार पर स्पष्ट रूप से पता चलता है कि प्रीति जिंटा ने शनिवार 30 मार्च को चंडीगढ़ गोएयर जी 8-381 से मुंबई के लिए उड़ान भरी थी। 2 अप्रैल, 2019 को उन्होंने चंडीगढ़ से मुंबई के लिए वापसी की उड़ान G8 382 में बुक की थी। लेकिन उन्होंने फ्लाइट बोर्ड नहीं की। यह स्पष्ट रूप से दर्शाता है कि मीडिया के वर्गों ने गलत और गोएयर के तथ्यों को सत्यापित किए बिना रिपोर्ट छापी है।”

बता दें प्रीति, जो अब जीन गुडएनफ से शादी कर चुकी है, पहले नेस के साथ रिश्ते में थी। 2005 में दोनों ने अपने रिश्ते को सार्वजनिक किया। 2008 में वे अपने रिश्ते को दूसरे स्तर पर ले गए और इंडियन प्रीमियर लीग की किंग्स इलेवन पंजाब टीम को एक साथ खरीदा। 13 जून 2014 को प्रीती ने नेस वाडिया पर उनके साथ छेड़छाड़ करने, गालियां देने और आईपीएल मैच के दौरान धमकी देने का आरोप लगाया था। प्रीत‍ि जिंटा ने ये केस नेस वाडिया द्वारा माफी मांगे जाने के बाद वापस ले लिया था।