Global T20 league: क्रिकेट टीम के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज युवराज सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद कनाडा ग्लोबल टी-20 लीग में खेलते नज़र आ रहे हैं। युवराज यहां टोरंटो नेशनलस की तरफ से खेल रहे हैं। इस लीग का पहला मुक़ाबला गुरुवार को गत चैंपियन वैंकूवर नाइट्स और टोरंटो नेशनलस के बीच खेला गया। इस मुक़ाबले से ठीक पहले इस लीग की ओपनिंग सेरेमनी की गई। इस सेरेमनी में पंजाब के मशहूर गायक गुरु रंधावा भी पहुंचे। जहां युवी ने रंधावा संग जमकर ठुमके लगाए।

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी और कमेंटेटर डीन जोन्स ने युवी का ये विडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। युवी इस वीडियो में नाच रहे हैं वहीं रंधावा अपना गाना ‘तनु सूट सूट करता’ गए रहे हैं। बता दें इस लीग का पहला मैच युवराज सिंह और ‘यूनिवर्सल बॉस’ क्रिस गेल की टीमों के बीच खेला गया। हालांकि इस मैच में दोनों ही दिग्गज कुछ खास नहीं कर पाए। टोरंटो नैशनल्स और वैनकुअर नाइट्स के बीच खील गए इस मैच में वैनकुअर ने टोरंटो को 8 विकेट से हारा दिया।

पहले बल्लेबाजी करते हुए टोरंटो नैशनल्स ने हेनरिक क्लासेन की बेहतरीन आतिशी पारी की मदद से निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 159 रन बनाए। क्लासेन ने 20 गेंदों में 4 छक्के और 2 चौकों की मदद से 41 रन ठोके। इस मैच में टीम के कप्तान युवराज सिंह मात्र 14 रन बनाकर आउट हो गए। क्लासेन के अलावा वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर किरॉन पोलार्ड ने 13 गेंद में 230 के स्ट्राइक रेट से 30 रन बनाए। जवाब में वैनकुअर नाइट्स ने ये आसान लक्ष्य मात्र 17.2 ओवर में 2 विकेट खोकर हासिल कर लिए। वैनकुअर के लिए दक्षिण अफ्रीकी के बल्लेबाज रस्सी वैन डेर ड्यूसेन ने सबसे ज्यादा 65 रन बनाए। उनके अलावा चाडविक वाल्टन ने 59 रनों की पारी खेली।