Toronto Nationals vs Edmonton Royals, Global T20 Canada 2019, Dream11 Team Prediction, Playing 11 Today Match: कनाडा की मशहूर ग्लोबल टी20 लीग 2019 का तीसरा मुक़ाबला टोरंटो नैशनल्स और एडमोंटन रॉयल्स के बीच खेला जाएगा। ओंटारियो के CAA सेंटर, ब्रैम्पटन में खेले जाने वाले इस मैच में कई दिग्गज एक साथ खेलते नज़र आएंगे। टोरंटो नैशनल्स की कप्तानी भारतीय सिक्सर किंग युवराज सिंह करेंगे वहीं एडमोंटन रॉयल्स की कप्तानी केन विलियमसन करेंगे। टोरंटो नैशनल्स अपना पहला मैच हार चुकी है लेकिन उनके पास कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो कभी भी मैच का रुख पलट सकते हैं। टीम के पास ब्रैंडन मैक्कुलम, हेनरिक क्लासेन और कीरोन पोलार्ड जैसे विस्फोटक बल्लेबाज हैं। वहीं गेंदबाजों में मिशेल मैकक्लेनाघन, जेरेमी गॉर्डन और नेपाली स्टार स्पिनर संदीप लामिछाने हैं।
वहीं एडमोंटन रॉयल्स की बल्लेबाजी भी कुछ कम नहीं है। कप्तान विलियमसन के अलावा टीम के पास मोहम्मद हफीज, फाफ डु प्लेसिस और जेम्स नीशम जैसे अनुभवी बल्लेबाज हैं वहीं गेंदबाजों में बेन कटिंग, मोहम्मद नवाज और सफयान शरीफ हैं। टोरंटो के मुक़ाबले एडमोंटन की गेंदबाजी थोड़ा कमजोर है। ये मुक़ाबला भारतीय समयानुसार रात 10 बजे (10:00 PM IST) शुरू होगा। ये मैच आप ऑनलाइन हॉटस्टार पर देख सकते हैं। इसके अलावा ये स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर भी आयेगा।
टीम –
टोरंटो नैशनल्स – युवराज सिंह (कप्तान), ब्रेंडन मैकुलम, कैलम मैकलेड, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), कीरोन पोलार्ड, रविंदरपाल सिंह, मिशेल मैकक्लेनाघन, जेरेमी गॉर्डन, गुलाम शब्बर, संदीप लामीचाने
एडमोंटन रॉयल्स – केन विलियमसन (कप्तान), मोहम्मद हफीज, फाफ डु प्लेसिस, शेरफेन रदरफोर्ड, अंशुमान रथ (विकेटकीपर), जेम्स नीशम, बेन कटिंग, मोहम्मद नवाज, सफिया शरीफ, एहसान नवाज, शाहिद अहमदजई
