ऑस्ट्रेलिया टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल ने शुक्रवार को वनडे सीरीज के फाइनल मुकाबले में भारतीय पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का कैच 0 रनों पर ही छोड़ दिया था। शिखऱ धवन के आउट होने के बाद जब धोनी बल्लेबाजी करने आए तो पहली गेंद पर उन्होंने मैक्सवेल की ओर शॉट खेला। मैक्सवेल के पास कैच लेने का सुनहरा अवसर था, लेकिन वो धोनी का कैच नहीं पकड़ पाए। ये कैच पूरी टीम को महंगी पड़ी और धोनी टीम को जीत दिलाने के बाद नाबाद पवेलियन लौटे। ग्लेन मैक्सवेल भी अपनी इस गलती से निराश नजर आए। मैक्सवेल ने मैच के बाद सोशल मीडिया पर महिला बिग बैश लीग में शानदार कैच पकड़ने वाली हाईडे बिर्केट से कैच पकड़ने की टिप्स मांगी। दरअसल, हाईडे बिर्केट ने हवा में छलांग लगाते हुए महिला बिग बैश लीग के पहले सेमीफाइनल में अपनी टीम ब्रिस्बेन हीट को चार रनों से जीत दिला दी। आखिरी ओवर में सिडनी थंडर को जीत के लिए पांच रनों की दरकार थी।
ब्रिस्बेन हीट के लिए आखिरी गेंद जोनासेन ने निकोला कैरी को फेंकी जिसे निकोला कैरी लेग साइड पर हवा में शॉट खेला, ऐसा लग रहा था कि यह शॉट छक्का के लिए चला जाएगा लेकिन हाईडे बिर्केट ने हवा में छलांग लगाकर कैच पकड़ लिया। इस कैच की बदौलत ब्रिस्बेन हीट ने मुकाबले में चार रनों से अपने नाम किया। इस कैच को देख मैक्सवेल भी हैरान रह गए और उन्होंने हाईडे से टिप्स लेने का फैसला किया।
Any tips appreciated Haidee #butterfingers #catcheswinmatches https://t.co/yILfZ66mgY
— Glenn Maxwell (@Gmaxi_32) January 19, 2019
बता दें कि मैक्सवेल के अलावा भी दूसरे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने मैच के दौरान कई गलतियां की। मेलबर्न में ऑस्ट्रेलियाई टीम की फील्डिंग लचर नजर आई। फील्डरों ने कैच के अलावा कई रन आउट के मौके भी गंवाए। ऑस्ट्रेलिया के बाद भारत को अब न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 मैचों की वनडे सीरीज खेलना है।
